Ad

Tag: FreeBroadcastingTimeForCandidates2009Elections

करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण का समय मिला

चुनावी फण्ड में करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को 2014 के आम चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय दियागया है|गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी फण्ड के नाम पर करोड़ों रुपये इकठ्ठा करती हैं यहाँ तक आजकल डिनर के लिए निमंत्रण भी बेचा जा रहा है ये पार्टियां आये दिन महंगे महंगे विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं ऐसे में सरकारी माध्यमों पर निशुल्क सेवा पर पुनर्विचार जरूरी हैं
लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के 2014 के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मान्‍यताप्राप्‍त राजनीतिक दलों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर चुनाव प्रसारण का समय तय किया है
निर्वाचन आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव और कुछ विधान सभाओं के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय तय कर दिया है। इसके लिए आयोग ने 14 मार्च, 2014 को आदेश संख्‍या 437/टीवीएस/2014/एलएस जारी किया है।
राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर चुनाव-प्रसारण के लिए कुल 580-580 मिनट मिलेंगे जबकि इन्‍हीं राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर क्षेत्रीय स्‍तर के आकाशवाणी और दूरदर्शन के केन्‍द्रों पर कुल 880-880 मिनट मिलेंगे। ये राष्‍ट्रीय दल हैं-[१]बीएसपी, [२]बीजेपी[३] सीपीआई, [४]सीपी-एम[५] भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस [६]राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
इसी तरह, 47 राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर संब‍ंधित आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर कुल 1795-1795 मिनट मिलेंगे। इन चुनाव-प्रसारणों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी है।