Ad

Tag: FreeWiFiInDelhi

आम आदमी पार्टी[आप] की मदद को आये केंद्र के अनेकों विभाग

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]की मदद को आगे आये केंद्र के अनेकों विभाग
“आप” पार्टी दिल्ली छोड़ कर दूसरे राज्यों में भटकने लगी है जिसके फलस्वरूप दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों से लेकर आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है |
जाहिर हैं इस सबके कारण राज्य दिल्ली की हालत दया योग्य हो गई है ।
दिल्ली राज्य की सरकार विदेशी दौरों में व्यस्त है |दूसरे राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली का पैसा पानी की तरह दूसरे राज्यों में बहाया जा रहा है|दिल्ली की सरकार ट्विटर+फेसबुक या फिर मीडिया में ही दिखाई दिखाई रही है |दिल्ली बेचारी सिसक रही है |
इस पर केंद्रीय सरकार के अनेकों विभाग स्वाभाविक रूप से तरस खाने लग गए हैं और “आप” के हवाई चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में लग गए हैं।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही जा रही है ।इसके अलावा लूटने में सर्वश्रेष्ठ एम् टी ऍन एल दिल्ली में मुफ्त वाई फाई देने जा रही है|पानी और बिजली के बिलों से राहत के लिए भी कोई न कोई विभाग आगे आएगा इसकी आशा जग गई है

एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

एम् टी ऍन एल का"आप"पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एम् टी ऍन एल का चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ! दिल्ली वासियों को फ्री में वाई फाई देने के लिए कमर कस ली है|बढ़ी जल्दी हमने राम लीला के दर्शकों को भी यह सुविधा उपलब्ध करा देनी है| ओऐ अब तो राम लीला देखो और हाथ के हाथ सेल्फी खींच कर अपलोड कर दो नेट पर

झल्ला

ओ मेरे भोले सुजान ! आपके एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई
वाकई आपलोग बढे परोपकारी लोग हो जी| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को अमली जामा पहना रहे हो

दिल्ली जीतने के लिए केंद्र ने शुरू की सौगातों की बौछार

[नई दिल्ली] दिल्ली जीतने के लिए सौगातों की बौछार
दिल्ली विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में विरोधियों को पछाड़ने को केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाओं की घोषणा शुरू कर दी है |
[१]दिल्ली के लिए निशुल्क वाईफाई की सुविधा
[२]दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्र
[३] अवरोध विहीन संर्पक
उपरोक्त योजनाओं की जानकरी आज लोक सभा में भी दी गई|
[१]शहरी विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के हवाले से सूचित किया कि कनॉट प्‍लेस में मैसर्स टाटा दूरसंचार सेवा तथा खान मार्केट में मैसर्स वोडाफोन दूरसंचार सेवा को नि:शुल्‍क वाई-फाई प्रदान करने हेतु अनुमति दे दी गई है।
[२]मंत्री ने दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कमी नहीं होने का दावा किया |
दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में शहरी विकास तथा आवास एवं उन्होंने संसद में बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण, दिल्‍ली छावनी बोर्ड और दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है।इसके अलावा दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को दिल्‍ली सरकार की तरफ से सामुदायिक केन्‍द्रों/बारात घरों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के पांच प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इसी प्रकार दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को सांसद निधि के तहत जेजे कॉलोनी और मदनगीर में बारात घर बनाने का प्रस्‍ताव मिला है।
[३]सितम्‍बर 2015 तक राजघाट से विजय घाट तक अवरोध विहीन संर्पक तैयार हो जाएगा
श्री बाबुल सुप्रियो ने सदन को बताया कि सितम्‍बर, 2015 के आखिर तक राजघाट और विजय घाट के बीच अवरोध विहीन संपर्क उपलब्‍ध हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि राजघाट और शक्तिस्‍थल के बीच इस तरह की सुविधा मौजूद है, जिसे शांतिवन, राष्‍ट्रीय स्‍मृति और वियजघाट तक बढ़ाने का काम चल रहा है।