Ad

Tag: FundFraud

हरियाणा में नमक बाँट रहे योगेन्द्रयादव को उन्ही की”आप”पार्टी द्वारा नमक में लगाने की ख़बरें आने लगी

[नई दिल्ली]हरियाणा में सांसदों को नमक चटाने में लगे योगेन्द्र यादव को उन्ही की “आप” पार्टी द्वारा नमक में लगाने की ख़बरें आने लग गई है
पार्टी के आंतरिक लोकपाल की असलियत की पोल खोलने के एवज में योगेन्द्र यादव को पार्टी से निकाला भी जा सकता है |आम आदमी पार्टी ने सत्ता प्राप्त होने के पश्चात अपने कार्यछेत्र को केवल दिल्ली तक ही सिमित कर लिया है |इससे सरकार में गिनती के ही नेताओं को मंत्री पद मिला है अन्य नेताओं की महत्वकांक्षाएं कही न कहीं स्वाभाविक उछाल मारती रहती हैं |
कुमार विश्वास+आशुतोष+योगेन्द्र यादव आदि अकसर इसे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट प्रगट भी करते रहे हैं|आशुतोष ने तो सरकार बनने के तत्काल पशचात ही स्वयं को पॉलिटिक्स के लिए अयोग्य तक बता दिया |इसके आलावा अरविन्द केजरीवाल के इंकार किये जाने के उपरान्त भी योगेन्द्र यादव ने हरियाणा की राजनीती में दखल देना शुरू किया |लोक सभा के चुनावों में हुई अपनी हार को पचा नहीं पाने का गम उन्हें लगातार सालता आ रहा है सम्भवत इसीलिए उन्होंने यहांके ग्रामीणों के नाम पर राजनीती शुरू कर दी और सांसदों में खाद के खाली थेले+ नमक बांटने शुरू कर दिए |इस अभियान में भी वो ज्यादा समर्थन या भीड़ नहीं जुटा पाये |योगेन्द्र यादव मीडिया चैनलों की सुर्खियां पहले भी बटोरते रहे हैं और वोह अभी भी बदस्तूर जारी है |
इससे पूर्व शांति भूषण+प्रशांत भूषण+विनोद बिन्नी+शाजिया इल्मी+एस एस धीर आदि भी पार्टी में शक्तिशाली एक वर्ग विशेष के खिलाफ विरोध जता चुके हैं |पार्टी फण्ड फ्रॉड+टिकट बिक्री आदि के आरोप लगे हैं |
पार्टी की छह महिला विधायक चुने जाने के बावजूद एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाये जाने पर भी नाराजगी जाहिर की जा आरही है |
दिल्ली में ७० में से ६७ सीटें जीत कर ऐतिहास बनाने वाली आम आदमी पार्टी में सत्ता में आने के बाद से ही आपसी मतभेद और टूट के लक्षण दिखने लगे हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव को पार्टी को निकाले जाने की खबरों के बीच पार्टी के आंतरिक लोकपाल व पूर्व एडमिरल एल रामदास की चिट्ठी से एक नया विवाद पैदा हो गया है।
एडमिरल रामदास की चिट्ठी बम ने पार्टी में चल रहे आंतरिक कलह को सतह पर ला दिया है।
रामदास ने एक व्यक्ति एक पद की बात पर अपनी राय जाहिर करते हुए अरविन्द केजरीवाल द्वारा सी एम और पार्टी संयोजक के दो पदों पर सवाल खड़ा किया है

चुनावी बसंत समाप्त सत्ता की कलियाँ खिली:”फण्ड फ्रॉड में आप”को आयकर का नोटिस

दिल्ली में चुनावी बसंत समाप्त हो गया अब सत्ता की कलियाँ खिलने लगी हैंअरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सत्ता के गलियारों में पारम्परिक परिक्रमा शुरू कर दी और उधर केंद्र के अधीन आय कर विभाग ने “आप” पार्टी को फंड फ्राड के मामले में नोटिस थमा दिया है इसके आलावा “आप” के नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल डेफमशन[criminal defamation] की फ़ाइल दिल्ली कोर्ट में हरकत में आ गई है|
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से औपचारिक मुलाकात की और देहात और शहर के जमीन से जुड़े मामलों के साथ ही शहर की अनधिकृत कॉलोनियों तथा पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । उनके साथ केवल पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ही थे|केंद्रीय मंत्री ने डेसिग्नॅट सीएम का अभिनन्दन किया और सहयोग का आश्वासन दिया |
दूसरे घटना क्रम में आयकर विभाग ने “आप” पार्टी को नोटिस जारी किया है
. बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली का कहना है कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था. अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा. इसे राजनीतिक रूप से न देखें.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान “आप” को चार चेकों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा मिला था|इस पर आवाम नामक एक एनजीओ ने फंड फ्राड का आरोप लगाया था
फंड देने वाली गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि|+इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि+सन विजन एजेंसी + स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से ५०-५० लाख के चार चेक लिए गए आवाम ने इन कंपनियों का सञ्चालन झोपड़ी से बताया था |इन कंपनियों को फर्जी कंपनी बता कर हवाला का आरोप लगाया गया था
.”आप” पार्टी के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में क्रिमिनल डेफमशन केस लंबित है जिसपर फैंसला सुनाया जाना है

इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी”आप”पार्टी एग्जिट पोल में सिकंदर बन कर भी फण्ड कलेक्शन में पिछड़ी

[नई दिल्ली]इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी “आप”पार्टी एग्जिट पोल में सिकंदर बन कर भी फण्ड कलेक्शन में पिछड़ी
इलेक्शन फण्ड के फ्रॉड में फंसी आम आदमी पार्टी [आप] फण्ड कलेक्शन के अपने घोषित टारगेट से पिछड़ी|
बेशक सभी एक्जिट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी[आप]को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। लेकिन “आप” पार्टी फण्ड कलैक्शन में पिछड़ गई है|एक एक्जिट पोल में 70 सदस्यीय विधानसभा में “आप” को 53 सीटें मिलने की बात कही गई है।इसके बावजूद ३० करोड़ रुपयों के टारगेट का आधा भी अचीव नहीं कर पाई ७ फ़रवरी से पूर्व केवल १८ करोड़ रुपयों की वसूली ही हो पाई है|आप पार्टी ने फण्ड कलेक्शन के लिए फण्ड रेज़र डिनर+कॉफ़ी विद केजरीवाल+सेल्फ़ी विद मफलरमैन आदि अनेकों अभियान चलाये थे |इस सबके अतिरिक्त पार्टी के फण्ड में आधीरात को चार कंपनियों द्वारा २ करोड़ रुपये जमा करवाये गए जिन कंपनियों के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़े किये गए | यहाँ तक कि पीएम ने भी चार संस्थाओं द्वारा आम आदमी पार्टी को २ करोड़ रुपये चंदा दिए जाने को गैरकानूनी अभियान बता कर तीखे प्रहार किये थे |वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा समयानुसार जांच के संकेत भी दिए थे