Ad

Tag: Gandhi bagh

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

 ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

[मेरठ] मेरठ को सदैव हरा भरा रखने का सन्देश लिए आयोजित किये गए फ्लावर शो में प्रत्येक वर्ष की भांति अनेक बगिया प्रेमियों ने भाग लिया और ऋतू राज वसंत का स्वागत किया गया |इस आयोजन में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल-पौधों के साथ अनेकों सैन्य संस्थाओं+ बंगलों + घरों के उद्यानों[लान] व किचन गार्डन के रख रखाव को सराहा गया| रिमाउंट&वेटनरी कोर [आरवीसी] को बेस्ट गार्डेन और बेस्ट कंपाउंड का सम्मान दिया गया
कंपनी बाग़ [गांधी बाग] में पश्चिमी यूपी सब एरिया +छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला (सीएमवीएल) द्वारा १० मार्च, रविवार को गाधी बाग में वसंतोत्सव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल वीके यादव की पत्नी श्रीमति पूनम यादव ने किया। दोपहर में जादूगर वी. सम्राट के हाथों की सफाई के अलावा आरवीसी सेंटर एवं कालेज की ओर से आयोजित डॉग + हॉर्स शो +विभिन्न सैन्य इकाइयों के म्यूजिक बैंड मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल वीके यादव, चार्जिग रैम डिव के जीओसी मेजर जनरल एकेएस सेंगर, ब्रिगेडियर नीरेश राठौर, ब्रि. जेएस धर्माधीरन ने इस आयोजन के लिए सीएमवीएल के कमांडेंट सीपी चूड़ामणि व उनकी टीम तथा छावनी परिषद के प्रयासों की सराहना की।पाइन डिव के जीओसी आर. रवींद्रन और उनकी पत्नी ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया |इससे पूर्व पांच मार्च को सैन्य संस्थाओं, बंगलों एवं घरों के उद्यानों व किचन गार्डन का निरिक्षण किया गया | पुरुस्कार पाने वालों में सी एम् वी एल [सेन्ट्रल मिलिट्री वेटनरी लैब]प्रथम रहे
सीएमवीएल ने सर्वाधिक 40 इनाम जीते, इसमें 27 प्रथम पुरस्कार हैं।व्हीलर्स क्लब ९ पुरुस्कार प् कर सेकण्ड रहा| मेजर जनरल वीके यादव का बंगला और ईगल ऑफिसर्स मेस को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। दोनों को सात-सात पुरस्कार मिले। सिविल पर्सस में शिखा नाथ को सर्वाधिक इनाम मिले।