Ad

Tag: GarbageProblemInDelhi

डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+धर्म और पार्टी का निशान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा वड्डा धोका हो गया |ओये यारा ये आम आदमी पार्टी वाले तो एक के बाद एक रंग बदलने लग गए|ओये इनकी डिग्रियां तक फर्जी निकलने लग गई इसके बावजूद बढ़ी बेशर्मी से फर्जियों का बचाव करते फिर रहे हैं |जब राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त करा दी तो अब ये लोग भी झाड़ू उठा कर फोटो खिंचवाने लग गए| इस सारी कलाबाजियों के बावजूद जब ये लोग कहीं दबाब नहीं बना पाये तो दोबारा माफ़ी वाली राजनीती की बात करने लग गए हैं |ओये अब हसाड़ी सोणी दिल्ली का क्या होगा ?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी बुजुर्ग नेताओं ने कहा है कि डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+ धर्म और पार्टी का निशान

कचरे से बिजली की योजना परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी

[नयी दिल्ली] दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने की योजना अभी परवान भी नही चढ़ी कि नेताओं ने कचरे से अपनी राजनीती रौशन करनी शुरू कर दी हैजिसके फलस्वरूप ये लोग आजकल मीडिया के फ़्लैशलाइट में आ गए हैं |लगभग पंद्रह हजार सफाई कर्मी परिवार सहित १२ दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके फलस्वरूप राजधानी में यत्र तत्र सर्वत्र लगे कूड़े के ढेर बदबू मारने लगे हैं |लेकिन दुर्भाग्य से समस्या को सुलझाने के बजाये बयानों से इसे और उलझने का प्रयास किया जाता रहा है |भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हड़ताली कर्मियों के बीच बैठ कर आज खूब वाहवाही बटोरी|कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और “आप” सरकार दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों को सेना के सिपाही की संज्ञा देते हुए उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करने को भी कहा |आज के इस घटना क्रम के पश्चात
उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा 493 करोड़ रूपए वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी|
शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुए हैं और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा है । सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी हो गयी हैं । इससे परेशान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार औसतन प्रति दिन 2000 से 2000 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है।