Ad

Tag: GauravBhatia

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया जेल से रिहा:गौरव भाटिया पर किया था हमला

[नोएडा,यूपी]सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया जेल से रिहा:गौरव भाटिया पर किया था हमला
सपा प्रवक्ता को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था
भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ मारपीट के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया रविवार दोपहर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा हो गए।
नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है
गौरतलब है कि हाल ही में अनेक राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर सेक्टर 16 ए में स्थित एक चैनल में लाइव डिबेट चल रही थी। इस डिबेट में भाजपा की तरफ से गौरव भाटिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अनुराग भदौरिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे। बहस के दौरान दोनों में तीखी झड़प हो गई तथा देखते ही देखते दोनों में धक्का-मुक्की हो गई।
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने थाना सेक्टर 20 में सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं सपा प्रवक्ता ने भी भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

सपा नेता+प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपर महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया

[लखनउ,यूपी]सपा नेता+प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपर महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिया||गौरव के अनुसार उन्होंने स्वयं इस पद से इस्तीफा दिया |सूत्रों के अनुसार उच्चतम न्यायालय में पार्टी हितों के मध्यनजर गौरव की सेवाओं को अनदेखा किया गया है|
उत्तर प्रदेश सरकार ने टेलीविजन चैनलों पर आने वाले चर्चा कार्यक्रमों में अक्सर समाजवादी पार्टी [सपा] का पक्ष रखने वाले अपर महाधिवक्ता गौरव भाटिया समेत दो वरिष्ठ कानून विशेषज्ञों को पद से हटा दिया है।
विशेष सचिव[विधि कोष्ठक]अमरजीत त्रिपाठी द्वारा गत 22 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से मुकदमों की पैरवी के लिये अपर महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त गौरव भाटिया और रीना सिंह को हटा दिया गया है।
आदेश में इस कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया है।जबकि गौरव ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफ़ा देने की बात कही है |
राज्य के पूर्व महाधिवक्ता और सपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके वीरेन्द्र भाटिया के बेटे गौरव सपा के आनुषांगिक संगठन ‘अधिवक्ता सभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
गौरव ने इस कार्रवाई के बाद अपनी ‘फेसबुक वॉल’ पर लिखा है कि उन्होंने अपर महाधिवक्ता पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।गौरव भाटिया सपा में न केवल प्रभावी पंजाबी चेहरा हैं,वरन टीवी चैनलों पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने में सक्षम हैं |

वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला

[आगरा]वीआईपी कल्चर के खिलाफ पनप रहा जनाक्रोश आज सपा नेता की मर्सडीज के बोनट पर चढ़ कर बोला|
एक महिला ने सपा नेता के गार्ड पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए बीच बाजार में हंगामा किया |नेता अभिनव शर्मा की गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर पार्टी का झंडा उतारा और फिर उसी झंडे से विंड स्क्रीन तोड़ी| इसी बीच नेता के परिजनों ने साढ़े छह हजार रुपये देकर मामले को सुलटाने का प्रयास किया |
आगरा में एक समाजवादी पार्टी के नेता की गाड़ी पर सवार पोलिस कर्मी पर दो बहनों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है।पीड़ित महिला का आरोप है कि समाजवादी नेता अभिनव के बॉडीगार्ड ने एक्टिवा से जाते समय उन्हें आंख मारी जिसके बाद महिलाओं ने गाड़ी बीच सड़क में ही रोक दी। इसके बाद महिला अपने मोबाइल से उनकी मर्सिडीज कार की तस्वीरें खींचने लगी।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि कि बॉडीगार्ड ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया जिसके बाद महिला गुस्से में आग बबूला होकर उनकी गाड़ी पर चढ़ गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी।साध्वी पांडे और उसकी बड़ी बहन का नाम ज्योति पांडे बताया गया है |सपा नेता द्वारा महिलाओां के इस उत्पीड़न कि शिकायत के पश्चात सपा पार्टी बैक फुट पर आ गई है |एक नेता ने तो अभिनव को सैप का नेता ही मानने से इंकार कर दिया|पार्टी प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी कि इमेज बचाने के लिए कमान संभाली है उन्होंने मीडिया को बताया कि मामले की विवेचना करवा कर दोषियों को शीघ्र दण्डित कराया जाएगा
फाइल फोटो