Ad

Tag: General parvez Musharraf

जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में इंतेकाल

कारगिल युद्ध झोंकने वाले जनरल परवेज मुशर्रफ का दुबई में इंतेकाल पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया। 79 वर्षीय मुशर्रफ एमिलॉयडोसिस से पीड़ित थे, उनके परिवार के अनुसार, पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों में एमाइलॉयड नामक एक असामान्य प्रोटीन के
 निर्माण के कारण होने वाली एक दुर्लभ बीमारी थी। जियो न्यूज ने उनके परिवार के हवाले से बताया कि जनरल (रिटायर्ड) मुशर्रफ का दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

जिंदगी के लिए विदेशी अस्पताल में जूझ रहे मुशर्रफ को पाक में सजाए मौत

(इस्लामाबाद) जिंदगी के लिए विदेशी अस्पताल में जूझ रहे मुशर्रफ को पाक में सजाए मौत
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में मंगलवार को मौत की सजा सुनाई।
पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को लंबे समय से चल रहे देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई। यह मामला 2007 में संविधान को निलंबित करने और देश में आपातकाल लगाने का है जो कि एक दंडनीय अपराध है और इस मामले में उनके खिलाफ 2014 में आरोप तय किए गए थे।
पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा एवं सेहत का हवाला देकर तब से लौटे नहीं हैं।
‘डॉन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार विशेष अदालत ने 19 नवंबर को सुरक्षित रखा गया फैसला सुनाया है।

कारगिल युद्ध के षड्यंत्रकारी ,पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ,परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा |
पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने आज देशद्रोह का अभियोग लगाया । आपराधिक अभियोग का सामना करना करने वाले वह पहले सैन्य शासक होंगे |
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर देशद्रोह के आरोप तय कर दिए हैं|.
पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान कि अदालत में मुक़दमा चल रहा है|.
मुशर्रफ़ पर 2007 में ग़ैर क़ानूनी रूप से संविधान को निलंबित करने और आपातकाल लगाने का आरोप है|
मुशर्रफ़ इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं|अब दोष सिद्ध होने पर उन्हें मौत की सज़ा भी हो सकती है.
2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहने के पश्चात 2008 में स्वनिर्वासन में चले गए थे और पञ्च साल पश्चात वतन लौटे
बनाई गई उनकी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य क़रार दे दिया गया|
सोमवार को जनरल मुशर्रफ़ के वकील फरोग़ नसीम ने अदालत में ,मां की बीमारी की वजह से, देश से बाहर जाने की अनुमति की अपील दाखिल की
मुशर्रफ़ ने देशद्रोह के शब्द के इस्तेमाल को ग़लत बताया
जस्टिस ताहिरा सफदर ने आरोप पत्र पढ़ कर सुनाया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

तालिबानी धमकी और ढेरों मुकद्दमो के बावजूद जनरल [रिटा]परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान लौट आये हैं आते ही उन्होंने अपने विरोधियों को सामने आने की चुनौती दे के कर सियासी जंग का एलान भी कर दिया| जनरल मुशर्रफ आज २४ मार्च रविवार को पाकिस्तान पहुंच गए। मुशर्रफ दुबई से एमिरात के जहाज़ से कराची पहुंचे। पाक पहुंचते ही उन्होंने कहा, ‘कौन कहता है कि मुशर्रफ पाकिस्तान आने से डरता है। आज मैं वापस आ गया हूं।’ पडौसी मुल्क में मई में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर जनरल का यह आगमन बेहद अहम माना जा रहा है| है। मुशर्रफ को अकबर बुग्ती और बेनजीर भुट्टो समेत कई मामलों में अग्रिम जमानत मिल चुकी है। तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि मुशर्रफ पाक आए तो वह उन्हें मारदिया जाएगा|
गौरतलब है कि जनरल मुशर्रफ ने तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य हमले कराकर उनसे नाराजगी मोल ली थी। भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध छेड़ा था|