Ad

Tag: GeneralBudget2014

भारत में नवीनीकरण+नवाचार[innovation] को बढ़ावा देने के लिए बजट में १०० करोड़ रुपये

नवीनीकरण+नवाचार[innovation] को बढ़ावा देने के लिए १०० करोड़ रुपये |देश के विकास के लिए नवीनीकरण+नवाचार आवश्यक है और इसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने १०० करोड़ रुपये का प्रावधान किया है| इस राशि से मार्च २०१७ तक ६० इनोवेशन हब[ innovation hubs ] स्थापित किये जायेंगे |फ़िलहाल कलकत्ता +बैंगलोर + नई दिल्ली +गुवाहाटी+मुंबई में ये हब काम कर रहे हैं |

समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के पहले बजट प्रस्ताव को महंगाई फ्रैंडली बजट बताया

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के पहले बजट प्रस्ताव पर टीका टिपण्णी करते हुए महंगाई फ्रैंडली बजट बताया |
समाजवादी पार्टी के अनुसार अपने चुनाव भाषणों में मंहगाई को बड़ा मुद्दा बनानेवाले मोदी की सरकार के पहले बजट में इसकी अनदेखी ही की गई है। मंहगाई रोकने का कोई कारगर उपाय सरकार को नहीं सूझ रहा है बल्कि उसके तौर तरीके तो यही जता रहे हैं कि मंहगाई की आग और भड़केगी। लालफीताशाही की तर्ज पर 27 और 32 रूपए से कम प्रतिदिन खर्च करनेवाले को गरीब माननेवाली सरकार को मंहगाई का एहसास नहीं हो सकता है। नव उदारवाद में गरीब का ही विनाश होना है। जमाखोरों और कालाबाजारियों पर लगाम लगाने की कोई मंशा भी नहीं दिखाई देती है। मानसून की गड़बड़ी से सूखे की आशंका है किन्तु केन्द्रीय बजट में इस पर ध्यान नहीं है। किसान को उचित दर पर फसल की कीमत मिले, इसकी व्यवस्था के बजाय उसे 7 सात प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिलाकर एक तरह से उसे आत्महत्या करने के लिए ही उकसावा दिया जा रहा हैं। गावों और शहरों में बढ़ती बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कुछ भी नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में मोदी सरकार ने दावा किया था कि यह गरीबों की सरकार है और इस पर पहला हक गरीबों का है। लेकिन केन्द्रीय वित्तमंत्री ने अपने बजट में कारपोरेट घरानों को साढ़े पांच लाख करोड़ से ऊपर रियायातें देने के साथ कई क्षेत्रों में पीपीपी के नाम पर निजी कम्पनियों के लिए नए चरागाह खोलने का काम किया है जबकि जनसाधारण की जरूरत की चीजों पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और घरेलू गैस पर सब्सिडी घटाने का काम बजट से ठीक पहले शुरू कर दिया गया है। वित्तमंत्री कह रहे हैं कि राजकोषीय घाटा कम करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए जनसामान्य को अभी और कडुवी दवाएं पीने के लिए तैयार रहना है। बजट से कहीं यह संकेत नहीं मिलता है कि सरकार अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की सोच रही है।
सपा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बहाना चलनेवाला नहीं है कि अभी तो 45 दिन की ही सरकार है इसलिए किसानों, गरीबों, बेरेाजगारों एवं महंगाई पर नियंत्रण के लिए नीतियां बनाने में समय बनेगा। सवाल यह है कि तब फिर बड़े पूजीपतियों के पक्ष में इन 45 दिनों में नीतियां कैसे बना कर बजट में शामिल कर ली गई।
भाजपा को कांग्रेस की कॉपी केट बताते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सच तो यह है कि मोदी सरकार अपने काम काज और निर्णयों में यूपीए की ही कार्बनकापी बन रही है। नवउदारवाद की पिटी पिटाई लकीर पर अर्थव्यवस्था को चलाकर भाजपा देश को बर्बादी की ओर ढकेल रही है।

मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में पेट्रोलियम पर राज सहायता [Subsidy ]की मीठी दवाई को कम किया

मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में राज सहायता [Subsidy ]की मीठी दवाई को कम किया|पेट्रोलियम +उर्वरक+के अलावा अन्य मदों में दी जाने वाली सब्सिडी को घटाया गया है
वाणिज्‍य एवं उद्योग राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमन ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कहा कि (क) 2014-15 के दौरान प्रमुख सब्सिडियों के लिए अंतरिम बजट में किए गए प्रावधान निम्‍नानुसार है :-
रूपये (करोड़)


2013-14 2014-15
रूपये (करोड़)
(i) उर्वरक सब्सिडी Fertilizer 67971.50 67970.30
(ii) खाद्य सब्सिडी Food – 92000.00= 115000.00
(iii) पैट्रोलियम सब्सिडी Petroleum – 85480.00 63426.95
(iv) ब्‍याज सब्सिडी Interest – 8174.85 8462.88
(v) अन्‍य सब्सिडी Other – 1889.90 847.49
उन्‍होंने यह भी कहा कि केन्‍द्र सरकार का ‘प्रमुख सब्सिडियों’ संबंधी परिव्‍यय व्‍यय (आयोजना-भिन्‍न) की प्रमुख मदों में से एक है।सरकार, आंशिक रूप से गरीब, अनुसूचित जनजातियों की सहायता को ध्‍यान में रखते हुए केन्‍दीय सब्सिडियों संबंधी व्‍यय को कम करने के लिए निरंत प्रयासरत है।
सरकार ने डीजल की कीमतों में थोड़ी-थोड़ी वृद्धि करके इसको नियंत्रण मुक्‍त किया है। इससे पैट्रोलियम सब्सिडी का बोझ कम होने की संभावना है। खाद्य सब्सिडी हेतु परिव्‍य के इष्‍टतम उपयोग एवं उर्वरक सब्सिडी को युक्ति संगत बनाने के लिए प्रशासनिक खर्च को कम करने के उपाय भी शुरू किए गए हैं। इसके अलावा आधार-मंच के प्रयोग से सब्सिडी के सीधे अंतरण की कार्यनीति से सब्सिडी खर्च में काफी अधिक बचत होगी।
photo caption
File]Smt Nirmala Seetharaman Taking Oath Of Minister Of Commerce And Industries

.

आधार कार्ड की विवादित विरासत के लिए मोदी सरकार ने ५०० करोड़ रुपये अधिक दिए;आम बजट २०१४

यूं पी ऐ सरकार द्वारा जारी किये गए आधार कार्ड[ UID ] के प्रोजेक्ट को केंद्र में नई मोदी सरकार ने भी जारी रखने का निर्णय लिया है| वित्त मंत्री अरुणजेटली ने अपने पहले आम बजट में इस भारी भरकम प्रोजेक्ट के लिए २०००+करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है | इस प्रोजेक्ट के जनक यूं पी ऐ सरकार ने बीते वर्ष के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया था |नई सरकार ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाई जा रही यूं आई डी के लिए ५०० करोड़ रुपये अधिक रखे हैं |मालूम हो कि वर्ष २००९ में नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में विशिष्ठ पहचान परियोजना के लिए UIDAIका गठन कियागया था| इस परियोजना के कार्यन्वयन पर और इसके चेयरमैन नंदन नीलेकणि के कांग्रेस से संबंधों पर अनेकों प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं यहाँ तक कि यूं आई डी कार्ड की विश्वश्नीयता पर भी सवालिया निशान लगाये जाते रहे हैं |
फोटो कैप्शन
The documents of General Budget 2014-15 being down loaded at the Parliament House Premises under security, in New Delhi on July 10, 2014.

Arun Jaitely Proposes Budget For E-Visa At Nine Airports To Boost Tourism

Arun Jaitely Proposes Budget For E-Visa At Nine Airports To Boost Tourism
Union Finance Minister Arun Jaitely ,Today, Presented His First General Budget In Parliament.
F M Said That The facility of Electronic Travel Authorisation (e-Visa) shall be introduced in a phased manner at nine airports in India. Announcing this during his maiden Budget Speech in the Lok Sabha today, Shri Jaitley said that the necessary infrastructure would be put in place within the next six months.
Shri Jaitley said that tourism is one of the largest job creators globally.The facility of e-Visa would give a major boost to tourism in India. The countries to which e-Visa facility would be extended would be identified in a phased manner. This would further facilitate the Visa-on-Arrival facility
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley arrives at Parliament House to present the General Budget 2014-15, in New Delhi on July 10, 2014.

मोदी सरकार के पहले आम बजट में कांग्रेस के”खास”नेताओं के बजाय भगवा नामों पर महत्वपूर्ण योजनाएं

अरुण जेटली ने आज अपना पहला आम बजट संसद में प्रस्तुत किया |मोदी सरकार के इस पहले बजट का अभी राजनीतिक पोस्ट मार्टम होना है लेकिन ऊपरी तौर पर प्रथम दृश्या यूं पी ऐ के मार्ग से अलग जाता दिखाई दे रहा है| अभी तक कांग्रेस के नेता महात्मा गांधी+जवाहर लाल नेहरू+इंदिरा गांधी+राजीव गांधी आदि के नामों पर ही अधिकांश योजनाएं चलाई जाती रही हैं लेकिन अब इस कांग्रेसी कल्चर के स्थान पर भगवा ब्रिगेड के नाम आये हैं उदहारण के तौर पर जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी +दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया है|कांग्रेसीगृह मंत्री रहे सरदार वल्ल्भ भाई पटेल
के नाम पर भी धन का आवंटन किया गया है यह सर्वविदित है कि भारतीय बिस्मार्क कहे जाने वाले लोह पुरुष सरदार पटेल को नेहरू वाद ने कभी पनपने नहीं दिया सम्भवत इसीलिए भाजपा ने सरदार पटेल को अंगीकार किया है|कुछ नई योजनाएं निम्न हैं:
[१]श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण शहरी (रूरबन) मिशन
ग्रामीण क्षेत्रों में समेकित परियोजना आधारित आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए श्‍यामा प्रसाद ग्रामीण शहरी (रूरबन) मिशन शुरू किया जाएगा। वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में अपने भाषण में कहा कि इस मिशन में आर्थिक गतिविधियां और कौशल विकास करना भी शामिल है। इसमें विभिन्‍न योजना अनुदानों का इस्‍तेमाल करते हूए सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री अरूण जेटली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नगरीकरण के लिए गुजरात ने सफलतापूर्वक ग्रामीण शहरी विकास मॉडल को अपनाया है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उच्‍च गुणवत्‍ता वाले शहरी ढांचे और शहरी सुविधाएं मिलती हैं।
[२]दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की घोषणा
वित्त मंत्री के अनुसार बिजली आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण अंग है। हमारी सरकार सभी घरों को चौबीसों घंटे लगातार बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। फीडर विलगन के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बढ़ाने और उप-संप्रेषण और वितरण प्रणालियों के लिए शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
[३]एकता की मूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपए की राशि आवंटित
अरुण जेटली ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति [ स्टेचू ऑफ़ यूनिटी ]के निर्माण के लिए गुजरात सरकार को 200 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। सरदार पटेल देश की एकता के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपए की यह राशि गुजरात सरकार को इस योजना में मदद करने के लिए निर्धारित की गई है।
आम बजट की अन्य मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं
वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज संसद में 2014-15 के आम बजट में वेतन भोगी वर्ग को कर में छूट, बचत की सीमा बढ़ाने, महिलाओं और बच्‍चों की सुविधाओं पर विशेष बल, विश्‍वस्‍तर के शहरों के निर्माण, वरिष्‍ठ नागरिकों के कल्‍याण और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट गंगा की धारा को अविरल बनाने के लिए विशेष बजट के प्रावधान जैसी अनेक महत्‍वपूर्ण घोषणाएं की। बजट में लगभग हर वर्ग का ध्‍यान रखते हुए राजकोषीय घाटे को कम करने और देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने के साथ देश की आंतरिक और सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए गए हैं। बजट की मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
· व्‍यक्तिगत आयकर छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए की गर्इ।
· वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए की गई।
· धारा 80सी के तहत निवेश की सीमा एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए ।
· आवास ऋण पर ब्‍याज की कटौती सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपए।
· छोटे उद्यमों को प्रोत्‍साहन के लिए वर्ष में 25 करोड़ से ज्‍यादा के निवेश पर 15 प्रतिशत निवेश भत्‍ते का प्रस्‍ताव।
· विश्‍वस्‍तर के स्‍मार्ट शहरों के लिए 70 अरब 60 करोड़ रुपए का आवंटन।
· धार्मिक शहरों के लिए ‘प्रसाद’ और विरासत शहरों के लिए ‘ह्रदय’- का शुभारंभ।
· पांच पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
· महिला और बाल विकास पर विशेष बल।
· ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव।
· सरकारी सड़क परिवहन में महिला सुरक्षा के लिए 50 करोड़ रुपए।
· बड़े शहरों में महिला सुरक्षा बढ़ाने पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
· स्‍त्री पुरूष भेदभाव दूर करने के लिए स्‍कूलों के पाठ्यक्रम में विशेष अध्‍याय शामिल किए जाएंगे।
· वरिष्‍ठ नागरिकों के कल्‍याण पर विशेष बल।
· वरिष्‍ठ पेंशन बीमा योजना सीमित अवधि के लिए फिर शुरू करने का प्रस्‍ताव।
· कर्मचारी भविष्‍य निधि के सदस्‍यों के लिए न्‍यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपए।
· राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्‍पाद का 4.1 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य।
· जम्‍मू-कश्‍मीर में विश्‍वस्‍तरीय खेल स्‍टेडियम के लिए 200 करोड़ रुपए ।
· मणिपुर में खेल विश्‍वविद्यालय बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए।
· खेलों को प्रोत्‍साहन देने के लिए 100 करोड़ रुपए के प्रारंभिक आवंटन के साथ युवा नेतृत्‍व कार्यक्रम की शुरूआत।
· 2022 तक सब के लिए आवास के लक्ष्‍य के साथ राष्‍ट्रीय आवास बैंक के लिए 40 अरब रुपए का प्रावधान।
· प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्‍साहन देने के लिए अनेक उपायों की घोषणा।
· नियंत्रित रक्षा उत्‍पादन में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत।
· श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण-शहरी मिशन की शुरूआत।
· हर घर में 24 घंटे बिजली के लिए दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना के लिए 500 करोड़ रुपए।
· देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल की विशाल मूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपए।
· अनुसूचित जाति कल्‍याण योजना के लिए 50,548 करोड़ रुपए।
· अनुसूचित जनजाति कल्‍याण योजना के लिए 32,387 करोड़ रुपए।
· हर भारतीय को इंटरनेट उपलब्‍ध कराने के लिए ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम।
· विविध प्रकार के कौशल कार्यक्रम के लिए ‘’स्किल इंडिया’’ की घोषणा।
· नौ हवाई अड्डों पर चरणबद्ध ढंग से ‘ई-वीजा’ की शुरूआत।
· किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ प्रधानमंत्री कृषि संचयी योजना।
· वाराणसी में हथकरघा व्‍यापार सुविधा केंद्र और शिल्‍प संग्रहालय।
· पूर्वोत्‍तर में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए एक हजार करोड़ रुपए।
· 20 अरब 37 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ समन्वित गंगा संरक्षण मिशन ‘’नमामि गंगे’’।
· नदी किनारे घाटों के विकास और खूबसूरती के लिए 100 करोड़ रुपए।
· प्रवासी भारतीय गंगा निधि की शुरूआत।
· किसान विकास पत्र फिर शुरू।
· 100 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ युद्ध स्‍मारक और 50 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक की स्‍थापना का प्रस्‍ताव।
· रक्षा आवंटन बढ़ाकर 2,29,000 करोड़ रुपए किया गया।
· अंडमान निकोबार द्वीप समूह में संचार सुविधाओं के लिए 150 करोड़ रुपए।
· पुद्दुचेरी में आपदा तैयारियों के लिए 188 करोड़ रुपए।
· सामुदायिक रेडियो प्रोत्‍साहन देने के लिए 100 करोड़ रुपए के साथ नई योजना।
· सुरक्षित पेय जल उपलब्‍ध कराने के लिए 3600 करोड़ रुपए।
· दिल्‍ली को विश्‍वस्‍तरीय शहर बनाने के उद्देश्‍य से ऊर्जा के लिए 200 और जनसुधार के लिए 500 करोड़ रुपए।
· किसानों की सुविधा के लिए किसान टीवी चैनल शुरू किया जाएगा।
· हर किसान को मिलेगा मृदा उर्वरता कार्ड, 100 करोड़ रुपए की नई योजना।
· पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लिए 24 घंटे सेवा देने वाला चैनल शुरू करने का प्रस्‍ताव।
· ‘न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ के सिद्धांत के लिए व्‍यय प्रबंधन आयोग का गठन किया जाएगा।
· मिट्टी की जांच के लिए 100 चलती-फिरती प्रयोगशालाएं।
· राज्‍य पुलिसबलों के आधुनिकीकरण की राशि बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपए की गई।
· सीमा पर बुनियादी ढ़ांचे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 2250 करोड़ रुपए।
· प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 14,389 करोड़ रुपए।
फोटो कैप्शन
The documents of General Budget 2014-15 brought in the Parliament House premises under security, in New Delhi on July 10, 2014.