Ad

Tag: GeneralElection

नरेंद्र मोदी ने आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला:चॉपर उड़ान में विलम्भ की जांच मांगी

नरेंद्र मोदी ने आज चौ. अजित सिंह के मंत्रालय सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला |मोदी ने अपने हेलीकाप्टर को साजिशन रोक कर रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली और फिर बरेली में उनके हेलिकॉप्टर को अकारण कई घंटों तक रोक कर रखा गया| भाजपा कार्यालय से आर रामकृष्ण (R. Ramakrishna) द्वारा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे एक पत्र में इसकी जाँच की मांग की गई है |
भाजपा की ओर से इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है |मोदी ने कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन अधिकारियों ने उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की समय पर अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन्हें यहां रैली में पहुंचने में विलंब हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ढाई घंटे तक मोदी के हेलीकाप्टर को टेक आफ करने से रोका गया |पहले विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया गया उसके पश्चात ट्रैक व्यस्ता का बहाना बनाया गया उसके पश्चात बरेली में भी टेक आफ करने के समय विलम्भ किया गया |नरेंद्र मोदी को आज दिल्ली से बरेली होते हुए पंत नगर +रीवा मध्यप्रदेश जाना था बरेली की सभा में विलम्भ से पहुँचने पर मोदी ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को दिल्ली में साजिशन टेक आफ करने से रोका गया|गौरतलब है कि पिछले दिनों चौ. अजित सिंह ने अपने चुनावी छेत्र में आयोजित रैली में मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि बागपत के लोग मोदी के ५६ इंच के सीने की हवा निकाल देंगे चौ. अजित सिंह सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं और एयर पोर्ट्स इनकी के अंडर में आते हैं |इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्टर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया | नरेंद्र मोदी अब तक कांग्रेस के शहजादे+और आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल पर ही सियासी हमला करते रहे हैं |

७बहनों के नाम से विख्यात”अनन्वेषित स्वर्ग”से लोकसभा की२४सीटों के लिए पौने तीनकरोड़ मतदाता वोट डालेंगे

सात बहनों के नाम से विख्यात अनन्वेषित स्वर्ग [ Paradise Unexplored ]की सात स्टेटस से दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता कुल २४ सांसदों को चुन कर भेजेंगे[२,७०,००,२ ० ६] दूरस्थ इलाकों में शामिल अरुणाचल प्रदेश+असाम+मेघालय +मणिपुर+मिजोरम+ नगालैंड+त्रिपुरा में मतदान के प्रति पर्याप्त जागरूकता हैयहाँ भारत के कुल छेत्रफल का ७% एरिआ ही है जबकि आबादी केवल ३.७%लगभग है| १५ वी लोक सभा के लिए यहाँ पर ८९.९९% [नगालैंड] तक वोट डाले गए थे| १८ से २५ वर्ष तक की आयु वाले मतदाता भी ३४.६८% [मिजोरम]तक हैं| चार राज्यों में केवल दो दो सीटें हैं और दो राज्यों में तो केवल एक एक सीट ही है असाम में १४ सीटें हैं | महिला मतदाताओं की संख्या ५०.९५%[मणिपुर]तक है| अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों के प्रत्याशियों को खर्च सीमा ५४ लाख रुपये प्रति दी गई है जबकि शेष २२ उम्मीदवारों के लिए यह सीमा ७० लाख रुपये हैं |
क्र स .स्टेट कैपिटल === संसदीय छेत्र == मतदान केंद्र ========मतदाता महिलायें ====आयु १८-२५======२००९का मतदान खर्च
[1]अरुणाचल प्रदेश ==ईटानगर======२ ==========२१५८============७३५१९६ ====५०.०९%=====१७% =======६८.१६%==== ५४लाख
[२]असाम=========दिसपुर======14 ===========२४२७५ १८७२२३२५ ४८.२% १६.६% ६९.५३%==== ७०
[३] मेघालय =======शिलोंग ======२============२५६२===========१५५३०२८====५०.४३%======२२.६२%======६४.३८%==== ७०
[४]मणिपुर========इम्फाल ===== २============२६६२============१७३९००५====५०.९५%======१८.८६%======७७.१४%=== ७०
[५]मिजोरम=======ऐज़ौल ====== १==============११२५===========६९६४४८=====५०.७%======३४.६८%=====५१.८%==== =७०
[६]नगालैंड=======कोहिमा===== १============= २०५९============११७४६६३=====५०.६१%=====१५.८७%=====८९.९९%== =७०
[७]त्रिपुरा========अगरतल्ला== २==============[३०९५+=============२३७९५४१== ४९.४%=== १७.९% ====८४.४५%== ==७०
+२२८३] चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव केलिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 प्रतिशत की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 प्रतिशत है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।== 2 सीटों में से में १सीट पर 50%मतदान हुआ|
[2] असम ,[दिसपुर]14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा। यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे। राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 प्रतिशत 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 प्रतिशत है। सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर रुपए 70 लाख कर दी गई है।
[3] मेघालय ,[शिलोंग ] दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। यह मतदान 2,562 केंद्रों पर होगा जो 2,165 स्‍थानों पर है। राज्‍य में कुल 15,53,028 मतदाता हैं जिनमें 28 फरवरी 2014 को 22.62 प्रतिशत 18 से 25 आयु-वर्ग से हैं, 50.43 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। प्रति उम्मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।मेघालय
[4]मणिपुर ,[इम्फाल ]दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 प्रतिशत है। प्रति उम्‍मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।
[5]मिजोरम ,[ ऐज़ौल [एकमात्र] संसदीय क्षेत्र] में 9 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 1,032 मतदान स्‍थलों में स्थित 1,125 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 6,96,448 मतदाताओं में से 34.68 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 50.7 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है।
[6] नागालैंड [कोहिमा ]नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 09 अप्रैल 2014 को होगा। इसके लिए मतदान 1,856 मतदान स्थलों पर स्थित 2,059 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा। 10 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 11,74,663 मतदाताओं में से 15.87 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 50.61 प्रतिशत है। राज्य में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।
[7]त्रिपुरा [अगरतला ]त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है
[ब्यूरो]

असम और त्रिपुरा की १८ सीटों के लिए ३ दिनों में २१ करोड़ मतदाता वोट डालेंगें

16वीं लोकसभा के चुनाव के लिए [1]असम+ [२]त्रिपुरा राज्यों से सम्बंधित तथ्‍य पत्र के अनुसार [अ]असम के 14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा।इस राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 % 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 %है
यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे।
[आ]त्रिपुरा की २ सीटों के लिए ७ और १२ अप्रैल को चुनाव होंगे जिसके लिए २२८३लोकेशनों पर ३०९५ पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे २३७९५४१ मतदाता हैं जिनमे 49.04% महिलाएं हैं और 17.9% १८ से २५ आयु वर्ग में हैं

पहली जनवरी को आयु के १८ साल पूर्ण कर चुके युवा वोट डालने के हक़दार होंगे

पहली जनवरी को आयु के १८ साल पूर्ण कर चुके युवा वोट डालने के हक़दार होंगे | यह जानकरी आज मतदाता नामांकन प्रक्रि‍या से संबंधि‍त पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में चुनाव कार्यालय द्वारा जारी की गई हैं|
मतदाता के रूप में नामांकि‍त होने की योग्‍यता के लिए निम्न शर्तों का पालन किया जाना जरुरी है:
(क) योग्‍यता के लि‍ए नि‍र्धारि‍त तारीख पर प्रत्‍येक नागरि‍क जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो (संबद्ध वर्ष में 1 जनवरी को आयु 18 वर्ष हो, नहीं तो नामांकन के लि‍ए अयोग्‍य)
(ख) केवल सामान्‍य नि‍वास स्‍थान पर नामांकन
(ग) केवल एक स्‍थान पर नामांकन
(घ) वि‍देशों में रह रहे भारतीयों का उनके पासपोर्ट में दि‍ए गए पते पर सामान्‍य नि‍वासी के रूप में माना जाएगा
मतदाता के लि‍ए 18 साल की उम्र की योग्‍यता की ति‍थि‍ के लिए आर.पी. अधि‍नि‍यम,1950 के अनुच्‍छेद 14 (बी) लागू होगी जिसके अनुसार योग्‍यता की ति‍थि से आशय उस साल के जनवरी माह की पहली तारीख से है जि‍समें नामांकन संख्‍या दर्ज या संशोधि‍त की जानी है।
नव विवाहिता के नामांकन को पति के पते पर करवाने के लिए
यह निम्‍नलिखित बातों का होना जरुरी है:
(क) यदि पत्‍नी पहली बार मतदान करने वालों में से है तो उसे नए मतदाता के रूप में फार्म संख्‍या 6 भरना होगा।
(ख) यदि पत्‍नी पहले ही एक मतदाता है लेकिन समान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नहीं है (जैसे दिल्‍ली के किसी अन्‍य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अथवा भारत के किसी अन्‍य क्षेत्र में हो) तो उसे निवास स्‍थान परिवर्तन के लिए फार्म संख्‍या 6 भरना होगा।
(ग) यदि आपकी पत्‍नी समान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में है लेकिन उसका पता बदल गया है तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उसे निवास स्‍थान परिवर्तन के लिए फार्म संख्‍या 8ए भरना होगा।
(घ) निवास स्‍थान के साक्ष्‍य के रूप में विवाह प्रमाणपत्र अथवा विवाह आमंत्रण पत्र जमा कराया जा सकता है।
मतदाता के रूप में नामांकन कराने के लि‍ए नि‍वासी के तौर पर पासपोर्ट, बैंक की पासबुक, चालन अनुज्ञाप्‍ति‍‍ इत्‍यादि‍ और कोई भी सरकारी दस्‍तावेज मानी होगा|
भारत का गैर-नागरि‍क मतदाता नहीं हो सकता है लेकिन हां। लोक प्रति‍नि‍धि‍त्‍वकरण(संशोधन) अधि‍नि‍यम, 2010 के प्रावधान के अनुसार वो व्‍यक्‍ति‍ जो भारत का नागरि‍क है और जि‍सने कि‍सी अन्‍य देश की नागरि‍कता प्राप्‍त नहीं की है और वो लोग जो रोजगार, शि‍क्षा या कि‍सी अन्‍य कारण से भारत स्‍थि‍त अपने सामान्‍य नि‍वास स्‍थान पर गैर उपस्‍थि‍त है, अपने पासपोर्ट में दर्ज पते के नि‍र्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण करा सकता है