Ad

Tag: GeneralElections

५ असेम्बलियों की ६९०सीटों के लिए चुनावोँ की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

[नयी दिल्ली]५ राज्यों में चुनावोँ की घोषणा के साथ ही संवैधानिक चुनावी आचार संहिता लागू हो गई
नए विकास के नाम पर गुलाबी को काला करने वाले जादूगरों के सीने पर सांप लौट रहे हैं क्योंकि
[१[अब किसी भी तरह के वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं होगी
[२] किसी तरह के वादे नहीं होंगें
[३ ]किसी भी योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जायेगी
[४]सरकार में कोई तदर्थ नियुक्ति भी नहीं होगी
[5]प्रचार सामग्री भी नहीं टंगेगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार उप्र में सात चरणों में मतदान होगा
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा ।
वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा
उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।
मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी ।
पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के कुल 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग भागीदारी करेंगे । इसके लिए निर्वाचन आयोग 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाएगा । इन मतदान केंद्रों की संख्या 2012 के चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक है

ऐतिहासिक मेरठ शहर में ,क्रान्ति दिवस पर, मानव सेवार्थ लगे प्याऊ को लेकर साम्प्रदाइक बवाल

[मेरठ]जिस समय मेरठ का दिल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की १५७ साल गिरह मना रहा था और नजरें बनारस की राजनीती के घटनाक्रम पर टिकी थीं ,ठीक उसी समय यह ऐतिहासिक शहर एक बार फिर साम्प्रदाइकता की आग में सुलग उठा। यहां लगे ऐतिहासिक मेला नौचंदी के लिए भी इसे ग्रहण माना जा रहा है |आज शनिवार १० मई को मानव मात्र की सेवा के लिए लगाये जाने वाले एक प्याऊ को लेकर दो समुदायों में बवाल हो गया जो देखते देखते बड़े बवाल में तब्दील हो गया |फ़िलहाल स्थिति तनावपूर्ण मगर हमेश की तरह नियंत्रण में बताई जा रही है
तीरघरान मोहल्ले में एक प्याऊ को लेकर दो गुटों के बीच मामूली लड़ाई-झगड़ा हुआ | जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर अफवाहों का सैलाब बहाया जाने लगा |अति संवेदनशील बाजारों के शटर डाउन होने शुरू हुए और दोनों समुदायों में पथराव+आगजनी+ फायरिंग के समाचार भी आ रहे हैं |

सत्ता की रात घटने लगी तो सिविलएविएशन में सुविधाओं की खैरात बांटने में लगे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने सिविल एविएशन की फील्ड में कमाल करा दिया,देख तो कल हवाई जहाज़ों में मोबाईल+ लैपटॉप के इस्तेमाल की छूट दी और आज दिल्ली के इंदिरा गांधी एयर पोर्ट को जीरो डायवर्जन वाला बनाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है ओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपजी के ही रिकॉर्ड के अनुसार पिछली तीन सर्दियों में २८९ डायवर्जन कराये गए हैं और अब जाकर जब सत्ता की रात घटने लगी तो आप जी सुविधाओं की खैरात बांटने में लग गए हो लेकिन अब तो चुनावों के तीन चरण ही बचे हैं इनमे क्या ढोल बजाओगे और क्या कमाओगे ?

ये तो रिजल्ट बताएगा क्या है हकीकत कर्ज उतार आये या फिर और चढ़ा आये

उंगली दिखाई सबने तो हम भी आ गए
काला निशाँ लगवाकर ये सब छा गए
वोट दी है चलो ये तो सभी का फर्ज था
देशवासियों पर लोक तंत्र का कर्ज था
हम भी ये लोक तंत्रीय फर्ज निभा आये
अपने ऊपर चढ़े कर्ज को भी उतार आये
ये तो रिजल्ट बताएगा क्या है हकीकत
कर्ज उतार आये या फिर और चढ़ा आये

मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट के लिए शांति पूर्ण तरीके से हो रहे मतदान की कुछ तस्वीरें

प्.उ प्र के मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट के लिए शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है प्रस्तुत हैं दोपहर तक की कुछ तस्वीरें |कुछ छूट पुट की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं|

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए

[१] भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए
[२] शहर में अल्प संख्यक , कतार में, समुदाय बेखौफ मतदान करते हुए
Minority Casting Their Vote Without Any Fear In Meerut City

Minority Casting Their Vote Without Any Fear In Meerut City


[३]शहर की व्यस्त रहती सड़कें और बाजार आज चुनाव महोत्सव और कुछ छुटपुट घटनाओं के फलस्वरूप सून सान रही
Voting Day Effect In Meerut City

Voting Day Effect In Meerut City


[४]

चौ.अजित सिंह को बागपत में चुनौती दे रहे भाजपा के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह पर हमला :सत्यपाल सिंह सुरक्षित

प्.उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा क्षेत्र में रालोद सुप्रीमो अजित सिंह को चुनौती दे रहे भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के प्रत्याशी पूर्व पोलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह पर आज एक मतदान केंद्र पर हमला हुआ | इसके लिए राष्ट्रीय लोक दल[रालोद] के कार्यकर्ताओं का नाम लिया जा रहा है |भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने इस हमले को रालोद और इसके सुप्रीमो चौ. अजित सिंह की हताशा+बौखलाहट और निराशा बताया है |सत्यपाल सिंह सुरक्षित बताये गए हैं |बागपत में बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर लायन गांव में दिन में करीब 11:30 बजे रालोद तथा भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा का आरोप है किमतदान के दौरान रालोद कार्यकर्ताओं की धांधली की खबर सुन कर जब सत्यपाल सिंह वहाँ पहुंचे तो रालोद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी और अप्रत्याशित मारपीट भी की।

Arun Jaitley Encouraged B J P Workers For A last Minute Push

Arun Jaitley(Leader of Opposition Rajya Sabha)Has Cautioned B J P Workers That No Election Is Over Till the Last Vote Is Polled
In his Campaigning Diary B J P Leader Jaitley Said “The first round of polling is a few hours away. Polling is spread out over five weeks. A week is also a long time in politics. My appeal to the BJP supporters all over the country is that no election is over till the last vote is polled. Jaitley Ensured that The BJP is the clear front-runner with its allies. In the dying hours of the campaign before the polling in each state, the groundswell for Narendra Modi, the BJP/NDA, and the desire for change is becoming clearer. This takes the shape of a strong undercurrent which is commonly referred to as a “Wave”.
While encouraging Party Workers For A last minute push ,Jaitley said Complacency and over confidence are always counterproductive. The people we meet on the road to success are the same that will meet when the going is not so good. Modesty in victory and graciousness in adversity are the hallmarks of the political maturity. A last minute push by the party supporters is capable of taking the NDA into 300 seat range. I am expecting good news of yet another alliance in a prominent South Indian state. That will add to the overall momentum. The party supporters must measure their wards. We must remain focused on campaign issue and avoid controversies. The going is good. We should not take our eyes off the ball.

भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से पी एम् इन वैटिंग रहे एल के अडवाणी का पर्चा भरवाया

भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज कभी पी एम् इन वैटिंग रहे लाल कृषण अडवाणी का नामांकन दाखिल कराया|सियासी अटकलों को दरकिनार करते हुए भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण अडवाणी ने आज गुजरात के गांधी नगर से लोक सभा के लिए नामांकन दाखिल कर ही दिया |अडवाणी के साथ भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी भी थे| इस अवसर पर अडवाणी ने नरेंद्र मोदी के पी एम् बनने की भविष्यवाणी भी की |मोदी ने अडवाणी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को डिश निर्देश भी दिए|अभी तक भोपाल से लड़ने के लिए अडवाणी की नाराजगी की अटकलें लगाईं जा रही थी जिन्हे अब विराम लग गया है | इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोक सभा के लिए लखनऊ से पर्चा भरा

बिहार के उपचुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर “भाजपा” ने जनरल इलैक्शन के लिए भी अल्पसंख्यक रिझाये

भाजपा ने बिहार की एसेंबली में उपचुनावों के माध्यम से दो मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर लोक सभा के चुनावों में अल्पसंख्यक हितकारी होने का सन्देश उछाल दिया |इन उपचुनावों के लिए भाजपा ने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है इनमे से दो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं|
स.======Constituency No. & ==============Name of Candidate===================================Remarks
[१]========55=======कोचाधामन[ Kochadhaman ] ==========श्री अब्दुल रहमान[
[२]========57=======बैसि [ Baisi ]======================श्री शमीम अख्तर
[३]========112======महाराजगंज [ Maharajganj]============डॉ . देवरंजन सिंह
[४]========145======साहेबपुर कमाल [Sahebpur Kamal]=======श्री अमर कुमार

२००९ में ३०% से भी कम वोट पाकर २९ सांसद 15 वी लोक सभा में पहुंचे थे:यूं पी से १४ सांसद

२००९ के जनरल इलेक्शन में ३०% से भी कम वोट पाकर २९ सांसद 15 वी लोक सभा में पहुंचे थे
२००९ में डाले गए कुल वोटों में से ३०% से भी कम वोट पाकर विजेता घोषित किये गए सांसदों की संख्या २९ थी|राज्य वार विवरण निम्न है:
[१].उ प्र=========14
[२]झारखण्ड =====6 .
[३]बिहार=========5
[४]मध्य प्रदेश =====2,
[५]जम्मू एंड कश्मीर==1
[६] हरयाणा ========१
कुल================२९
बिहार के बक्सर[ BUXAR] में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आर जे डी[ RJD] के उम्मीदवार ने मात्र 21.27% वोट पाकर विजयश्री प्राप्त की यह किसी भी विजेता के लिए न्यूनतम वोट का रिकॉर्ड है
बिहार के ही नवादा से 22.46% पाने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया |
]झारखण्ड की Chatra सीट से 22.86% वोट्स पाने वाले उम्मीदवार को विजेता बनाया गया ,
गोड्डा [Godda ]में 23.76% वोट्स और
गोंडा में 25.72%
कोडरमा [Kodarma ]में 25.55% वोट्स वाले उम्मीदवार विजेता बने .
कर्टसी ई सी आई+पी आई बी