Ad

Tag: GeneralElections2014

जुबान/बदजुबान से कांग्रेस को ऐतिहासिक हार दिलाने वाले नेता फिर से आलोचनाओं का ज्वार लाने को जुटे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार के गठन मे क्या अंधेर गर्दी शुरू हो गई है |देख तो अमेठी से हारी नॉन ग्रेजुएट श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कोमानव संसाधन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय का मंत्री बना दिया गया| अमृतसर में हारे अरुण जेटली को वित्त और रक्षा के मंत्रालय दे दिए गए यहाँ तक कि मुजफ्फर नगर दंगों के आरोपी डॉ संजीव बालियान को कृषि राज्य मंत्री ही बना दिया गया | कश्मीर में धारा ३७० का विवाद उठा दिया | ओये इस अंधेर गर्दी से हसाडे नेता चुप नहीं बैठेंगे हसाडे अजय मांकन+सिंघवी+दिग्विजय सिंह आदि आदि ने कंेद्र सरकार की पोल खोलनी शुरू कर दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी |अब फिर से सकारात्मक सोच के बजाय केवल आलोचनाओं का ज्वार ही पैदा करने की कोशिश शुरू हो गई है और यह कोशिश करने वाले और कोई नहीं बल्कि वोही नेता गण हैं जिनकी जुबान /बदजुबान से ही ऐतिहासिक कांग्रेस को ऐतिहासिक हार का मुह देखना पड़ा|अजय माकन साहब तो आधुनिक संचार माध्यमों +सोशल मीडिया तक का इस्तेमाल नहीं कर पाये| इसीलिए झल्ले विचारानुसार मात्र दो दिन की आयु वाली सरकार की जबरदस्त आलोचनाओं के साथ ही राहुल गांधी वाली सकारात्मक +सहयोग की सोच का माहौल बनाना भी जरूरी है |

१६ वीं लोक सभा के लिए १६८७ पंजीकृत दलों में से केवल 464 राजनीतिक दलों ने ही भागीदारी की

१६ वीं लोक सभा के लिए हुए आम चुनावों में कुल १६८७ पंजीकृत दलों में से केवल 464 राजनीतिक दलों ने ही भागीदारी की |
पिछले दस वर्षों में गैर मान्यता प्राप्त दलों के पंजीकरण में वृद्धि तो हुई लेकिन इनकी भागे दारी में गिरावट आई है| १० वर्षों में ९३२ दल बढे लेकिन आम चुनावों में २४३ अधिक दलों ने भागे दारी नहीं निभाई|
२००४ में गैर मान्यत प्राप्त दलों की संख्या ७०२ थी जबकि २०१४ से पूर्व यह संख्या १६३४ तक पहुँच गई जबकि भागेदारीकेवल ४१९ दलों ने ही निभाई |
16वें आम चुनाव में 464 राजनीतिक दलों ने भागीदारी की। इनमें 6 राष्ट्रीय दल, 39 राज्य स्तरीय दल और 419 गैरमान्यता प्राप्त दल शामिल हैं।
इससे पूर्व 2009 के आम चुनाव में 363 दलों ने भाग लिया था जिनमें 7 राष्ट्रीय दल, 34 राज्य स्तरीय दल और 322 गैरमान्यता प्राप्त दल शामिल थे।
आम चुनाव 2014 से पहले देश में कुल 1,687 पंजीकृत राजनीतिक दल थे जिनमें 6 राष्ट्रीय दल, 47 राज्य स्तरीय दल और 1,634 गैरमान्यता प्राप्त दल शामिल थे।
2009 में पंजीकृत दलों की संख्या कुल 1,060 थी। राजनीतिक दलों की कुल संख्या 2004 में 764 से बढ़कर 2014 में 1,687 हो गई।
यह संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गैरमान्यता प्राप्त दलों की संख्या थी जो 2004 में 702 से बढ़कर 2014 में 1,634 हो गई।
आम चुनावों में भाग लेने वाले राजनीतिक दल
वर्ष==/दल की किस्म==/पंजीकृत===/प्रतिभागी====/राज्य स्तरीय दल===/गैरमान्यता प्राप्त दल=======/कुल पंजीकृत दल
[१]2004=राष्ट्रीय दल===6=======6=========56======36=====702========173========764=======215
[२]2009============7======7=========39======34=====1014=======322========1060======363
[३]2014===========6======6===========47=====39======1634======419========1687======464

डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल नाकाम होने पर इस्तीफे की कांग्रेसी फिल्म भी फ्लॉप हुई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया , हसाडे नेताओं की दरिया दिली देख माननीय सोनिया गांधी जी और माननीय राहुल गांधी ने १६ वी लोक सभा के लिए हुए चुनावों में मिली हार के लिए सरकार और पार्टी की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाते हुए ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पदों से इस्तीफा दे कर त्याग का नया उदहारण प्रस्तुत कर दिया है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजाणा सपा+बसपा+लेफ्टिस्ट आदि पार्टियों की हार सेइनके मुखिया के इस्तीफे की उठ रही मांग से बचने के लिए चेन्नई में डी एम के एम के स्टालिन+ जे डी यूं के नितीश कुमार और यहाँ तक के मुंबई में आम पार्टी की उपाध्यक्ष राखी सावंत ने भी इस्तीफा दिया है लेकिन स्टालिन ने इस्तीफा वापिस ले लिया +नितीश कुमार ने अपने खासुलखास मांझी को तख्तनशीं करके रिमोट अपने हाथ में लेलिया+और अब आपजी की कांग्रेस की सी डब्लू सी की स्क्रीन पर यही इस्तीफा फिल्म चलाई गई| जिसके बाद आप लोगों ने एक स्वर में इस्तीफा देने वाली अपनी अध्यक्षा को ही हर फैसले के सारे अधिकार दे दिए |झल्लेविचारानुसार पहले आप लोगों ने बेचारे डॉ मन मोहन सिंह को बलि का बकरा बनाने की चाल चली जिसे समर्थन नहीं मिलने पर अब इस्तीफे की सियासी फिल्म चलाई गई| यह भी फ्लॉप ही साबित हुई है|

प्रणब मुखर्जी ने आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी

[नई दिल्ली] भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी|
राष्ट्रपति ने चुनाव निकाय को इससे संबंधित दस्तावेज तैयार करने को भी कहा। मुख्‍य नि‍र्वाचन आयुक्‍त वी. एस. संपत ने आज चुनाव आयुक्‍त एच. एस. ब्रह्मा और डॉ. सईद नसीम अहमद जैदी के साथ राष्‍ट्रपति‍ भवन में प्रणब मुखर्जी को आम चुनाव 2014 का परि‍णाम प्रस्तुत किया
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत दोनों चुनाव आयुक्तों एच एस ब्रह्मा और नसीम जैदी के साथ राष्ट्रपति से मिले और उन्हें 16वीं लोकसभा के लिए नव.निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी ताकि वह सरकार गठन की प्रक्रिया को शुरू कर सकें।
मालूम हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15वीं लोकसभा तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है । इस प्रकार नये सदन के गठन से पहले की औपचारिकता पूरी हो गयी है
फोटो कैप्शन
प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया प्रणब मुख़र्जी मुख्य चुनाव आयुक्त से जनरल इलेक्शन -के रिजल्ट्स प्राप्त करते हुए

अगले अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस तक , इस बार के हारे हुए,नेतागण संग्रहालयों के शानदार कलेक्शन बनेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? ओये दुनिया भर में अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए १९७७ से संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है| ओये पाँचों कॉन्टिनेंट्स के १४३ देशों के ३५००० संग्राहलयों द्वारा लोगों को संग्रहालय तक लाने के लिए तरह तरह के कन्सेशन्स दिए जा रहे हैं लेकिन हसाडे मुल्क में तो सरकार ही भाम्भड भूसे में पड़ी हुई है|केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कोई नया संग्राहलय बनाना तो दूर रहा ,भारतीयों को पुराने संग्राहलय तक लाने के लिए कोई हरकत तक नहीं की है |यहांतक की मंत्रालय की वेबसाइट भी इस विषय में खामोश ही है

झल्ला

ओ मेरे भापा जी परेशान होने की गल नहीं है| कहा गया है कि संग्रहालय के कलेक्शन से कनेक्शन बनता है सो अब की बार के आम चुनावों में गैर एन डी ऐ दलों की जो दुर्गति हुई है उसके फलस्वरूप अगले साल की १८ मई तक यही दल और इनके नेता अनेकों संग्रहालयों के शानदार कलेक्शन बनेंगे और उनसे फिर सोसायटी के प्रति कनेक्शन बही बढ़ेगा

.

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे|
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आम चुनावों के अंतिम दिन यानि १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के पश्चात ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये जा सकेंगे| रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट , १९५१ के सेक्शन १२६ ऐ के अंतर्गत यह क्लेरिफिकेशन जारी की गई है

,

भाजपा की बनारस में अवैधप्रचार सामग्री जब्त करने के कुछ समय पश्चात केस क्लोज भी हो गया

मतदान के अंतिम चरण से एक दिन पहले आज उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की लेकिन कुछ समय पश्चात यूं टर्न लेते हुए प्रचार सामग्री वापिस करने की घोषणा भी कर दी गई :
आज प्रातः उत्तर प्रदेश पोलिस और इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टेम्पल टाउन स्थित भाजपा के छेत्रिय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री के अनेको बंडलों को कब्जे में ले लिया |भाजपाई कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कुछ समय पश्चात केस को क्लोज़ करने की घोषणा कर दी गईछपे के समर्थन में दलील दी गई की प्रचार समय सीमा समाप्त होने के बावजूद यह प्रचार सामग्री शहर में बांटने के लिए लाइ गई थी|

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विशाल रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया |
शहनाई की मिठास लिए बनारसी फिज़ा में एक बार फिर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया गया
कांग्रेस ने बनारस के इस चुनाव को बाहरी बनाम स्थानीय बताया है और कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ इस रोड़शो में उतर कर काशी की जनता ने भी कमोबेश ऐसी ही अपनी स्थानीय ताकत का अहसास करा दिया।
पीली कोठी से शुरु हुआ यह अभियान शहर के लहुराबीर, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुये महामना के चरणों में नमन के साथ समाप्त हुआ।
कांग्रेस के अनुसार इतना बड़ा जन सैलाब देख कर विरोधी दलों को कांग्रेस के जनसमर्थन का विरोध करने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिये।
गौरतलब है कि १९९१ के बाद से वाराणसी में भाजपा के ही सांसद हैं+भाजपा के ही विधायक हैं+ नगर निगम में भाजपा के ही मेयर और पार्षद हैं।यहाँ की स्थानीय समस्यायों से त्रस्त भोले की नगरी कूड़े-कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर है। शायद इसीलिए कांग्रेस के रोड शो में लोगों की इतनी ज्यादा भागेदारी दिखाई दी |

योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ दलितों के बाद अब सिखों में भी आक्रोश

सिखों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने के आरोप योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ सेक्शन २९५-अ के अंतर्गत ऍफ़ आई आर दर्ज हुई| हरप्रीत सिंह द्वारा जालंधर में दर्ज कराइ गई है|आरोप लगाया गया है कि योग गुरु बाबा राम देव को एक चित्र में दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह से ऊंचा दिखाने का दुष्प्रयास किया गया है| इसे लेकर सिख सांगत में रोष व्याप्त है सिखों की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी+नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन+ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और बाबा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है| एस जी पी सी के अवतार सिंह मक्कड़ ने इसे अक्षम्य अपराध बताया है|
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव योग सिखाते सिखाते कांग्रेस से अपना स्कोर सेटल करने में लग गए हैं ऐसे में अति उत्साह में आये दिन विवादास्पद बयान देते जा रहे हैं इनके फलस्वरूप विवादों में उलझते जा रहे हैं|पिछले दिनों बाबा के दलितों के घरों में राहुल गांधी की पिकनिक+हनीमून वाले ब्यान से आया सियासी उबाल अभी थमा नहीं है|इसके अलावा अकाली नेता मजीठिया पर भी गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर शबद कि बेअदबी का आरोप है और उन्हें अपनी धार्मिक सजा भुगतनी है

कांग्रेस के खुर्राट रणनीति कार शिक्षाभत्ते को बढ़ा कर ५० लाख केंद्रीय सरकारी कर्मियों तक पहुँच ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने एक बार फिर कर के दिखा दिया | एक ही झटके में शिक्षा खर्च भत्ते में ३००००००००००/= दे दिए\|ओये हुन केंद्र सरकार के कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मिल रहे शिक्षा खर्च भत्ता में छह हजार रुपये प्रति बच्चा की बढ़ोत्तरी कर दी गई है ओये अब सबको १८०००/=प्रति बच्चा मिलेगा|मानता है न हसाड़ी सरकार सबके विकास के लिए सबके साथ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा वाकई आप लोगों के वड्डे वड्डे नेता जनता तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे लेकिन आप जी के खुर्राट रणनीति कार आठवें चरण के आम चुनावों में टाइमिंग का बखूबी प्रयोग करते हुए ५०००००० कर्मियों तक पहुँच ही गए