Ad

Tag: GlobalHandWashingDay2014

ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया

[मेरठ]ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर आज स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया गया
मेरठ पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग में ब्रिटिश कौंसिल के अंतर्गत आज ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया |सभी नन्हें मुन्नों को हाथ धोने का महत्व समझाया गया| सभी को धुलाई के सही ढंग बताए गए। प्रिंसिपल संजीव अग्रवाल के निर्देशन में सही तरीके से सभी के हाथ धुलवाए गए |
गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेम्ब्ली ने वर्ष २००८ को इंटरनेशनल सैनिटेशन के लिए समर्पित किया था |तभी से प्रत्येक वर्ष विशेषकर स्कूलों में यह दिवस मनाया जाता है |यदपि इसे कोई भी अपना सकता है|
शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए साबुन-पानी के साथ अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना एक सस्ता और प्रभावी तरीका है |
इससे पेट में इनफेक्शन से भी बचा जा सकता है।
कुछ भी खाने से पहले+पाखाना जाने के उपरांत हाथों की साबुन पानी के साथ अच्छी तरह से धुलाई आवश्यक हैं इस छोटी सी आदत से कई बीमारियों से बचाव
सम्भव है