Ad

Tag: GoldSmugglingIGIA

२०१५ में अतिसुरक्षित कहे जाने वाले आईजीआई एयरपोर्ट से भी सोने की तस्करी में कमी नहीं आई

[नयी दिल्ली]जाते वर्ष २०१५ में अतिसुरक्षित कहे जाने वाले आई जी आई एयरपोर्ट से भी सोने की तस्करी में कमी नहीं आई |बीते सप्ताह में २५ किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया जाना स्वीकार किया जा चूका है|
भारत के अलावा कुछ विदेशी नागरिक भी पकडे गए हैं| आई जी आई एयरपोर्ट पर वर्ष के अंतिम सप्ताह में भी तस्करी का सोना जब्त हुआ|
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.5 करोड़ रूपये का सोना जब्त किया गया है|
कजाकिस्तान के दो नागरिकों सहित पांच लोगों से यह सोना जब्त किया गया।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 25 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।
पहली घटना में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने करीब 20 वर्षीय कजाकिस्तान के दो नागरिकों को अल्माटी से यहां आने पर रोक लिया।
आईजीआईए के अतिरिक्त सीमा शुल्क अधिकारी विनायक आजाद के अनुसार , ‘‘दोनों पांच-पांच किलोग्राम सोना ले जा रहे थे, जिसे जब्त कर लिया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
सोना तस्करी करने में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दुबई, बहरीन, दोहा और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के पास से भी कुछ सोना जब्त किया गया।
‘‘पिछले एक सप्ताह की समयावधि में पांच लोगों को 25 किलोग्राम से अधिक सोना तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सोने की कीमत 6.5 करोड़ रूपये आंकी गयी है।
इस सबके अलावा, हवाई अड्डे पर जीपीएस और एलईडी बल्बों में इस्तेमाल किये जाने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये इन सामानों का मूल्य करीब आठ लाख रूपया आंका गया है।

Woman Smuggler Carrying Gold @Rs 49 Lakhs Arrested at IGI Airport

[New Delhi,]Gurgaon Based Woman Smuggler Carrying Gold @Rs 49 Lakhs Arrested at IGI Airport
A woman has been arrested for allegedly trying to smuggle into the country gold valued at about Rs 49 lakh at Indira Gandhi International Airport (IGIA)
The woman was intercepted by customs officials after her arrival from Bangkok on Tuesday. She was allegedly trying to smuggle two gold bars of one kg each and had hidden it inside a jeans she put on, a release issued today by the customs said.
The value of the gold, which has been seized, is assessed to be Rs 48.75 lakh. The passenger, who hails from neighbouring Gurgaon, has been arrested,