Ad

Tag: Grievance

नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए

(नयी दिल्ली) नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने की प्रणाली चाहिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें केंद्र और अन्य को निर्देश देने की मांग की गयी है कि वे एक उचित प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाएं जो नागरिकों को संसद में याचिका दायर करने और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श शुरू करने का अधिकार प्रदान करे। याचिका शुक्रवार को न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ के समक्ष
सुनवाई के लिए आई।
पीठ ने याचिकाकर्ता करण गर्ग की ओर से पेश वकील से याचिका की एक प्रति केंद्र के वकील को देने को कहा और मामले को फरवरी के लिए स्थगित कर दिया।

मोदीभापे !महलों के दीये चमकाते हो और नीचे का अंधेरा बढ़ता जाता है

#मोदीभापे
तुम्हे शौक होगा ईसा की तस्वीर की तरह दीवारों पर टँगने का
सो इस लिए रौजाना नए करतब करते हो ,चोले बदल बदल कर
महलों के दीये चमकाते हो और नीचे का अंधेरा बढ़ता जाता है
ठीक ही है क्योंकि तुम भी उन्ही पुरानों की भीड़ में शामिल हो
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

लोकल को वोकल ग्लोबल करने वाले लोकल पीड़ितों की ही सुन लो

राजस्थान में सुशासन के लिए "कलम" को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

राजस्थान में सुशासन के लिए “कलम” को काबू रखना जरुरी है [व्यंग]

उत्साहित छेत्रीय#पत्रकार
ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदरदास मोदी जी ने ऐतिहासिक जयपुर को भव्य #पत्रिका प्रवेश द्वार का लोकार्पण करके दैनिक पत्रिका की जय जय करा दी ।ओए मोदी जी ने इस वर्चुअल समारोह में फरमाया कि
‘भारत के स्थानीय उत्पाद आज ग्लोबल हो रहे हैं। भारत की आवाज भी और ज्यादा ग्लोबल हो रही है। दुनिया भारत को और ज्यादा गौर से सुनती है। हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति है। ऐसे में भारत के मीडिया को भी ग्लोबल होने की जरूरत है।’’
ओए अब तो हम लोकल पत्रकार भी ग्लोबल हो ही जायेंगे ।
#झल्ला
Polish_20200905_090428954बेशक भारतीय ₹ की आवाज आधुनिक हथियारों के विकसित सौदागरों के दिलों में गूंजने लगी है लेकिन लोकल पीड़ितों की आवाज तो दिल्ली के तख्त तक भी नही पहुंच रही ।उसे भी तो सुनो बेशक आज नही तो कल