Ad

Tag: Gujrat C M Narendra Modi

नरेन्द्र मोदी ने १९७५ की इमरजेंसी में गिरफ्तारी से बचने के लिए सिख का छद्म वेश धारण किया था

गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर गुजरात के ३२ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही टेक्नोलोजी के माध्यम से डेड़ करोड़ छात्रों के साथ संवाद भी स्थापित किया| इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी ने व्यक्तिगत +राजनीतिक++ प्रशासनिक जीवन से सम्बंधित अनेकों प्रश्नों के उत्तर अपने सर्वोत्कृष्ट रोचक अंदाज में दिए |एक छात्र के प्रश्न पर श्री मोदी ने स्वीकार किया कि १९७५ में आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सिख का छद्म वेश धारण किया था| एक छात्र ने जब पूछा कि प्रधान मंत्री बनने के बाद भी क्या मोदी उनके प्रश्नों के उत्तर देंगे तो इसके ज़वाब में कहा कि मैं यहाँ २०१७ तक हूँ और आपके प्रश्न के उत्तर देने के लिए ५ सितम्बर की प्रतीक्षा करने की जरुरत नही है वरन कभी प्रश्न किये जा सकते हैं उनका उत्तर तत्काल मिलेगा|
एक अन्य प्रश्न कर्ता ने मोदी का ध्यान सिख के वेश में उनकी एक फोटो की तरफ कराया तो उन्होंने स्वीकार किया कि १९७५ में आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सिख का छद्म वेश धारण किया था|
एक छात्र ने मोदी से उनके शासकीय ठाठ बाट के विषय में प्रश्न किया गया एक छात्र ने पूछा कि सिक्यूरिटी के साथ रहते रहते बोर नहीं हो जाते ?इस पर सी एम् ने कहा कि ये बुलेट प्रूफ कार वास्तव में कंफर्ट प्रूफ भी है एक दिन इस गाडी में बैठ कर देखो शाम तक तुम्हारी कमर सरे सुखों को बयाँ कर देगी|

.”

Narendra Modi Honoured 32 (including 2 Muslims)Best teachers And Stressed On Importance Of Learning

Narendra Modi paid rich tribute to former President of India Dr. Sarvpalli Radhakrishnan and honoured 32 teachers Including two Muslim teachers.
On the occasion of Teacher’s Day, Shri Modi remarked that moving from the era of teaching, we are now in the era of learning and that we must think of ways through which we can make our children learn more. He added that the strength of learning is more important than the strength of teaching.
The Chief Minister paid rich tributes to former President of India Dr. S Radhakrishnan and said, “We have seen many Presidents, Prime Ministers, Ministers etc but some people inspire for generations to come. Dr. Radhakrishnan is one such stalwart. We do not remember him for the files he signed or the decisions he took but we remember him as an excellent teacher.”
He recalled that earlier, this function of honouring teachers was held at a very small scale and the Chief Minister would not even be present on the occasion. But, this has changed in the last decade. Shri Modi remarked that the honouring of teachers is a matter of immense pride for the state and that it should be held on a larger scale.
Shri Modi shared that there are some fresh ideas in his mind regarding the teaching community. He said that the Government is looking at increasing the scale of this event as well as the prize money, which has become imperative considering the fact that the Rupee is in the ICU!
The Chief Minister expressed joy that the teachers are doing great things such as caring for the specially abled and shared that it is good to see teachers reading a lot to satisfy the intellectual curiosity of the students.
Shri Modi stated that there is no age limit as far as learning is concerned and added that it is important that there be a student in every teacher. Shri Modi opined that if the teacher aspires to learn, it shows in the students.
Speaking on the occasion, the Honourable Governor Dr. Kamla congratulated the teachers and opined that education is not merely reading books and taking a degree but it is something beyond that. She stressed on the need of giving back to the society.
Education Minister Shri Bhupendrasinh Chudasama said that apart from Shikshan (Education), Sanskar (values) are equally important. MLA Shri Ashok Patel, Gandhinagar Mayor Shri Rana, Principal Secretary (Education) Shri AM Tiwari and others were present on the occasion.
The teachers Shri Modi honoured include
[1] Madhviben Joshi (Sabarkantha district)
[2] Maheshbhai Patel
[3] B Mafatbhai Patel (Patan district)
[4]Anjanaben Patel (Dahod district)
[5]Shobhnaben Vyas (Kutch district)
[6] Ambabhai Patel (Banaskantha district)
[7] Ramanbhai Somabhai (Anand district)
[8] Bakulaben Bhatt (Kheda district)
[9] Lakshmanbhai (Vadodara district)
[10] Rameshbhai Patel (Navsari district)
[11] Gamanbhai Jogibhai Patel (Navsari district)
[12] Geetaben Vaghela (Surat district)
[13]Chandubhai Amrutiya (Jamnagar district)
[14] Kishorebhai Parmar (Rajkot district)
[15]Pravinbhai Modasaia (Rajkot)
[16]Kanchanbhai (Amreli district)
[17]Sureshchandra Mehta (Talala Taluka)
[18] Vallabhbhai Faldu (Junagadh district)
[19] Sajjansinhbhai (Dahod district)
[20]Kanjibhai Bharwad (Anand district)
[21] Abdullah Ali Patel (Bharuch district)
[22] Kamleshbhai Shukla (Jamnagar district)
[23] Parshottambhai Patel (Amreli district)
[24]Narsinhlal Barot (Banaskantha district)
[25] Amrutlal bhai (Ahmedabad)
[26]Navinchandra Patel (Navsari district)
[27] Mohammed Hussain Ali (Rajkot district)
[28]Sureshbhai Kantilal (Kutch district)
[29] Sudhaben Joshi (Ahmedabad)
[30] Dr. Dineshbhai Anandbhai (Junagadh district)
[31]Ritaben Phulwala (Surat district)
[32] Ramanbhai (Vadodara).

फिल्म स्टार अक्षय कुमार गुजरात में खोल सकते हैं स्पोर्ट्स ,योगा यूनिवर्सिटी

फिल्म स्टार अक्षय कुमार गुजरात में खोल सकते हैं स्पोर्ट्स ,योगा यूनिवर्सिटी
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के पोस्टर बॉय नरेंदर मोदी ने फ़िल्मी जगत के चमकते सितारे परेश रावल[ओ एम् जी] और अक्षय कुमार से मुलाकात करके पारस्परिक व्यवहार[ interaction, ] निभाया| गांधी नगर में सात जुलाई को आयोजित इस मुलाकात में मुख्य मंत्री मोदी ने गुजरात में विकास के लिए किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की |उन्होंने प्रदेश में विशेष कर स्पोर्ट्स और युवाओं के सर्वांगिक विकास पर चर्चा की| फ़िल्मी जगत के मशहूर दोनों सितारों ने विभिन्न खेलों के विकास के लिए यौग दान देने की इच्छा व्यक्त की| इस मुलाकात में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी +योगा यूनिवर्सिटी के निर्माण पर सहमती बनी अक्षय कुमार ने विशेष कर जुडो कराटे में रूचि दिखाई|
गौरतलब है कि अक्षय कुमार स्वयम जुडो कराटे के खिलाडी रहे हैं और मुंबई में एक शिक्षण संस्थान चलाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां जमीन नहीं मिली| अब गुजरात के मुख्य मंत्री का सहयोग मिला तो उनका पुराना सपना पूरा हो सकेगा|
photo caption
C M Of Gujrat Narendra-Modi-Interacting With Film Star Akshy Kumar And Paresh Rawal In Gandhi Nagar

भाजपा के देसी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने अमेरिका में पहली सभा में तीन लक्ष्यों को भेदने का प्रयास किया

भाजपा के देसी अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में एक साथ तीन लक्ष्यों को भेदने का प्रयास किया |
[१] भाजपा अध्यक्ष श्री सिंह ने नरेन्द्र मोदी की छवि को सुधारने का प्रयास किया | अमेरिकी कांग्रेस की विरोधाभाषी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ तो अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट में नरेन्द्र मोदी के गुजरात में सुशासन की प्रशंसा की जाती है और दूसरी तरफ उसी मोदी को यात्रा [विजिटर]वीजा तक नहीं दिया जाता |उन्होंने अमेरिकी सरकार से इस विषय में पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया |इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को देसी उलाहना देते हुए कहा कि भाजपा ने ही भारत और अमेरिका में सामरिक सहयोग की आधारशीला रखी|भविष्य में इन संबंधों में और प्रगाढ़ता आने का आश्वासन भी दिया |
[2] उन्होंने यूं पी ऐ की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा के भारत के विकास की कहानी समाप्त नही हुई है |भारतीय अर्थ व्यवस्था काफी मजबूत है | नीतियों को उचित तरीके से लागू करके सुशासन के जरिये भारतीय अर्थ व्यवस्था में नई जान डाली जा सकती है|
[३]विदेशी मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रवासी+अप्रवासी भारतीयों के सहयोग का आह्वाहन करते हुए कहा के अब भारत का समय आ चुका है इस सपने को पूरा करने के लिए विदेशों में रहने वाले भारतीयों को अपने सम्बन्ध और क्षमताओं के साथ आगे आना चाहिए |
अनन्त कुमार+डॉ सुधांशू त्रिवेदी+विजय जोली ने भी संबोधित किया|
बैठक में ओ ऍफ़ बी जे पी के पूर्व प्रभारी केदार नाथ साहनी+प्रो.बाल आप्टे+डॉ मुकुंद मोदी और उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रधान्जली दी गई

एन डी ऐ के संयोजक पद के चयन के लिए प्रकाश सिंह बादल की सलाह का इन्तेजार

एन डी ऐ के नए संयोजक के लिए मंथन शुरू हो गया है संभवत शिरोमणि अकाली दल [एस ऐ डी] के प्रकाश सिंह बादल के विदेश से लौटने पर घोषणा की जा सकती है| एन डी ऐ से छिटके जे डी यूं के अध्यक्ष शरद यादव ने एन डी ऐ के संयोजक पद को भी छोड़ दिया है| इनके स्थान पर अभी तक कोई घोषणा नही की जा सकी है| अगले प्रधान मंत्री के रूप में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी को बढ़ावा दिए जाने से २० सांसदों के साथ जे डी यूं अलग हो गया है शायद इसीलिए भाजपा अब संयोजक के पद पर सोच समझ कर ही फैसला लेना चाह रही है| संभवत इसीलिए संयोजक का पद अभी तक खाली है|
एन डी ऐ में कभी २४ दल हुआ करते थे अब केवल तीन रह गए हैं| वैसे ८ से १० दलों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है मगर फिलहाल भाजपा के साथ शिव सेना और एस ऐ डी ही रह गए हैं|इन्ही तीनो पार्टियों में से संयोजक चुना जाना है| बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह और शिव सेना के उद्धव ठाकरे की मुम्बई में मुलाकात हुई है|समझा जा रहा है के इस मुलाकात में एन डी ऐ के संयोजक के नाम पर भी चर्चा हुई है| पंजाब के मुख्य मंत्री एस ऐ डी के प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल अभी भारत से बाहर हैं इसी लिए संयोजक के नाम की गोशन को रोक रखा गया है| [१]शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत के अनुसार एक दो दिनों में नाम की घोषणा कर दी जायेगी|[२] एस ऐ डी के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने बताया के पार्टी अध्यक्ष के देश लौटने पर निर्णय ले लिया जाएगा| [३] भाजपा भी अभी पत्ते खोलने को तैयार नही दिखती पार्टी के प्रवक्ता वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा के इस पर सहयोगिओं से चर्चा चल रही है शीघ्र घोषणा कर दी जायेगी|

नरेन्द्र मोदी के एन आर आई से संवाद को लेकर भाजपा में केन्द्रीय न्रेत्तव फिर चर्चा में आया

गुजरात के सबसे विवादित मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी आज कल फिर विवादों में घिरे हैं और इन विवादों के कारण विरोधियों के बीच भी चर्चा का विषय बने हुए हैं |वर्तमान विवाद या चर्चा गुजरात के दंगों के परिपेक्ष्य में बनी मोदी की हिंदूवादी छवि को लेकर नही वरन अब विडियो के माध्यम से भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे मोदी के संवाद हैं| अब मोदी की साम्प्रदाईक छवि नही वरन केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता को केन्द्रित करके मोदी की चर्चा की जाने लगी है|
बीती आधी रात को अहमदाबाद से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने अमेरिका लगभग १८ शहरों में बसे भारतीय प्रवासियों से संवाद कायम किया|इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रदेश में विकास के ढोल पीटने के साथ ही केंद्र सरकार की निति विशेष कर विदेश नीति के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है|
सरबजीत सिंह की पाकिस्तान के लखपत कोट जेल में ह्त्या के लेकर पाकिस्तान के साथ संबंधों से लेकर चाइना के दबाब में अपनी ही भूमि से अपनी सेनाओं की वापिसी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर जम कर प्रहार किये | भाजपा की नई उम्मीद बन कर उभर रहे नरेन्द्र मोदी ने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लेते हुए अप्रवासी भारतीयों को बताया के कुछ लोग उनके गुजरात में विकास मॉडल को झुटलाने के लिए साम्प्रदाईक और सेक्युलर के विवाद को हवा देने लगते हैं|और नरेन्द्र मोदी के विकास को झुटला कर स्वयम सेक्युलर बनने का ढोंग करते फिर रहे हैं|
इस अवसर पर मोदी ने भारतीय परम्पराओं को आधार बनाया और देश के पर्यावरण के सुधार के लिए गंगा +जमुना आदि नदियों के महत्त्व को स्वीकार करने और नदियों को उनका दर्ज़ा दिए जाने के वकालत की| संयुक्त परिवार को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी बताते हुए कहा के अमेरिका में भी अब परिवार सुधार के लिए आवाजें उठने लगी है|
मोदी ने अपने धुरंधर विरोधी जे दी यू के नितीश कुमार के बिहारीवादी नारे का जवाब एक कदम आगे जाते हुए देते हुए कहा के देश के बाहर रहने वाला प्रत्येक गुजराती भारत का राजदूत है| इसीलिए भारत से बहार रहते हुए प्रत्येक गुजराती स्वयम को भारत का राजदूत समझे|
बेशक नरेन्द्र मोदी को एक विशेष लाबी के दबाब में अमेरिका जाने का विश नहीं दिया गया है लेकिन इसके बावजूद अब इसी तरह विडियो क्न्फ्रेंसिंग करके वहां के एन आर आई के साथ संवाद कायम करने का रास्ता निकाल लिया गया है|यह उपाय ज्यादा प्रभावकारी हो रहा है क्योंकि भारतीय मीडिया और राजनीति इस पर केन्द्रित होने लगी है|अब कहा जाने लगा है के नरेन्द्र मोदी भाजपा में केन्द्रीय न्रेतत्व को कब्जाना चाहते हैं इसीलिए यूं पी ऐ पर भी एटैक कर रहे हैं|

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया हसाड़े सोणे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ये क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है?जो कुछ भी करने लगते हैं कांग्रेस और मीडिया वाले अपना खाना पीना सब छोड़ छाड़ कर बेचारे मोदी के पीछे ही पड जाते हैं| मोदी को हमने अपनी पार्टी के केंद्र में लिया तो इनके पेट में मरोड़ उठने लगे |अब देखो सुप्रीम कोर्ट और गवर्नर के आदेशों का पालन करते हुए गुजरात में लोकायुक्त को शक्तिशाली और प्रभावी बनाने के लिए लोकायुक्त बिल पास कराया तो इसे लोक तंत्र पर ही खतरा बता दिया गया|ओये छान तो बोले सो बोले लेकिन छन्नी भी बोली जिसमे सैंकड़ो छेद |इस कांग्रेस ने केंद्र में जन लोकपाल बिल का जिस तरह मजाक बनाया उसे देश अभी तक भूला नहीं है |अब ये लोग हमें ही निशाना बना रहे हैं|कहा जा रहा है कि गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति में अब राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं रह गई है।
भाई हमने गुजरात में अब लोकायुक्त के अलावा चार उप−लोकायुक्त भी बना दिए हैं|इनका अनुमोदन सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जाएगा|
जो प्रक्रिया केन्द्र सरकार लोकपाल की नियुक्ति के लिए अपना रही है वही प्रक्रिया गुजरात सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अपना रही है इस पर भी इन्हें ऐतराज है| ओये पहले कहा जाता था कि समरथ को नहीं दोष गुसाईं लेकिन अब तो समरथ राजनीतिक मोदी में ही सारे अवगुण तलाशे जा रहे हैं |ओये ये लोग गोस्वामी तुलसी दास जी से भी बड़े हो गए

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी जो आप दिखाना चाह रहे हो वैसा सब कुछ नहीं है| दरअसल राज्यपाल कमला बेनीवाल ने न्यायाधीश आर ऐ मेहता को लोकायुक्त बना कर मुख्य मंत्री को चुनौती दी है|ये न्यायाधीश महोदय गुजरात में मोदी के खिलाफ काम कर रहे एक्टिविस्ट के सहयोगी रहे हैं|इसीलिए अपने ऊपर लटक रहे इस एक पक्षीय तलवार से बचने के लिए मोदी ने ढाल के रूप में लोकायुक्त बिल पास करा लिया है| अब तलवार और ढाल का तो पुराना रिश्ता रहा है|जहां तलवार होगे वहां ढाल भी जरुरी है|

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

वैसे तो हमारे यहाँ होली पर बेवकूफ बना कर हंसी ठिठोली की परम्परा है लेकिन उसके बाद विकसित देशों ने भी हमें ऐसे ही हँसी मजाक का मौका दे दिया है यह पश्चिम की यह परम्परा पहली अप्रैल को मनाई जाती है इस दिन को अप्रैल फूल बनाने के लिए ऐसे लोग भी मौके की तलाश में लग जाते हैं जिनके मुह में दांत नही रहते और पेट में आंत नहीं बचती|अब अपना यह कालम ही क्या पूरा पेज ही झल्ले की झल्लय्त को समर्पित है तो पहली अप्रैल का मौका कैसे जाने दे वैसे अभी अपने मुह में पूरे दांत और पेट में आंतें कायम हैं|

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा

पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं: यह दर्शनीय और एतिहासिक होगा

भाजपा ने अरसे से पी एम् इन वेटिंग के पद पर वरिष्ठ डाडा लाल कृषण आडवाणी को लटकाया हुआ है|बेचारे अपने को जिंदादिल जवां साबित करने के लिए रोजाना नया पापड बेलते हैं |डाडा बेचारे इस उम्र में भी जिम का उद्घाटन करके वेट उठाते दिखाई दे जाते हैं |डाक्टर मन मोहन सिंह को अपने से कमजोरसाबित करने में लगे रहते हैं|लेकिन दुर्भाग्य से कभी आर एस एस और कभी पार्टी में दायें बाएं से आये भाजपाई डाडा के सर कि मालिश करके उकी खुश्की कम करने के बजाय उनके पावों के नीचे चिकना तेल डालने में ही व्यस्त रहते हैं| अब जब २०१४ में डाक्टर मन मोहन सिंह क्या उनकी पूरी सरकार ही अपनी कारगुजारियों के कारण कमजोर साबित होने जा रही है ऐसे में डाडा का नंबर लगने की संभावना दुगुनी हो गई है |ऐसे में नए अध्यक्ष बने ठाकुर राज नाथ सिंह ने आर एस एस के मार्ग दर्शन में एक नया पद इन्वेंट कर दिया है | यह पद पी एम् डेसीग्नेतेड [मनोनीत ] है|यदपि यह अभी डिक्लेयर नही किया गया है|यह अत्यंत गोपनीय [टाप सीक्रेट][रयूमर्स] है और सिर्फ ख्याली पुलाव या सत्ता के गलियारों [ हर्ड इन कोरिडोर ]से आगे नही बढ पाई है |लेकिन फिर भी बात तो निकल ही गई है इसीलिए यह दूर तलक तो स्वाभाविक रूप तक जायेगी ही |
गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी को छह साल के निर्वासन के पश्चात अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करके राष्ट्रीय राजनीतिक धारा में शामिल कर लिया गया है|चर्चा है कि मोदी को अगले प्रधान मंत्री के रूप में स्थापित किया जा रहा है|सरकारी हलकों में एक पुराना नियम है कि पंजीकृत पत्र [Registered dak]कभी सिंगल डिस्पेच नही किया जाता उसके साथ एक संलग्नक[Enclosure] लगाया जाना जरुरी होता है|वैसे आज कल सरकारी महकमों में इस नियम का कोई महत्त्व नहीं है लेकिन भाजपा द्वारा इस नियम का कडाई से पालन करते हुए नरेन्द्र मोदी के साथ ही उनके खासुलखास अमित शाह और सम विचारक वरुण गांधी आदि भी नत्थी कर दिए गए हैं|
इस नए घटना क्रम से एक नई परिपाटी का जन्म हुआ है|पी एम् इन वेटिंग से पी एम् डेसिगनेटेड आ गया है|अब जब यह चमत्कार हो ही गया है तब आने वाले समय में एक नया चमत्कार देखने को मिल सकता है|पी एम् इन वेटिंग लाल कृषण आडवाणी पी एम् डेसिगनेटेड अपने राजनीतिक शिष्य नरेन्द्र मोदी को चार्ज हेंड ओवर कर सकते हैं |अगर ऐसा हुआ तो यह अपने आप में दर्शनीय और एतिहासिक होगा |

गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां| ओये अमेरिका भी आ ही गया अपने नरेन्द्र मोदी के नीचे |भारत भ्रमण पर आये अमेरिकियों ने अपना झुकाव गुजरात के मुख्‍यमंत्री मोदी की तरफ दर्शा दिया|इस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में आये यूएस कांग्रेस के सदस्‍य ऐरन शॉक ने हसाड़े स्टार नेता मोदी को अमेरिका आने के लिये न्‍योता भी दे दिया है |ऐरन इलि‍नोइस के प्रतिनिधि ऐरन शॉक ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि मोदी ने गुजरात के शैक्षिक एवं सामाजिक स्‍तर को काफी ऊपर उठाया है, इसकी उन्होंने सराहना भी की है| ओये अब तो हो जायेगी बल्ले बल्ले और बाकि सारे थल्ले थल्ले

 गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए

गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए

झल्ला

हाँ सेठ जी कहा गया है कि घर का जोगी जोगना ही रहता है जबकि बाहर का सिद्ध कहलाता है|अब बाहर देश बोले तो अमेरिका ने भी मोदी के लेस गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांत को मान लिया है नेशनल इंडियन अमेरिकन पब्लिक पॉलिसी संस्‍थान द्वारा आयोजित टूर में आये इन अमेरिकियों ने आप जी के नरेन्द्र मोदी को न्यौता देकर मोदी का मान बेशक बढाया है लेकिन अमेरिका से न्यौता के साथ वीजा मिलने पर ही मोदी को सिद्ध कहा जा सकेगा| वरना तो यही कहा जाएगा कि

अमेरिकी आये खाए पीये और खिसक लिए

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक परेशान भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी भाजपा को किसकी बुरी नज़र लग गई |ओये एक तरफ गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्टन फोरम कोजवाब देने के लिए धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा को ही बदल दिया | हिदू फर्स्ट हिंदुस्तान फर्स्ट को छोड़ छाड़ कर N R I जमावड़े को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडिया फर्स्ट इंडिया फर्स्ट का उपदेश देने लग गए तो दूसरी तरफ वयोवृद्ध [डाडा] लाल कृषण आडवाणी भी कांग्रेस को घेरते घेरते अपनी पार्टी से भी निराशा उछालते जा रहे हैं| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा +पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की खुले आम आलोचना करते फिर रहे हैं |मेग्जीनो में इंटर व्यू देते फिर रहे हैं कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ है और इसके साथ ही उनकी [भाजपा]पार्टी से भी लोग निराश हैं। ओये अगर हसाड़े ये दोनों सितारे ऐसे ही चलते रहे तो पार्टी के सितारे कभी भी गर्दिश से बाहर नही आ पायेंगे|

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

झल्ला

ओह सेठ जी अब देखो ये तो आप भी मानोगे न कि नरेन्द्र मोदी की पुरानी मान्यताओं की आलोचना करके आपके अपने नेताओं द्वारा उनके पी एम् मार्ग में गड्डे खोदे जा रहे हैं अब उन गड्डों को पाटने के लिए अन्तराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर स्वीकार्य नई धर्म निरपेक्षता को लाना जरूरी है| जहां तक रहे बात डाडा आडवाणी की तो उम्र के इस पड़ाव में आ कर आप लोग उनसे पी एम् इन वेटिंग का काल्पनिक पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैंऐसे में तो अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |