Ad

Tag: GujratUnrest

जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी

[अहमदाबाद,गुजरात]जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी|पटेल समुदाय ने आज आरक्षण के लिए ओबीसी कोटे में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शक्ति का प्रदर्शन किया| गौरतलब है कि पटेल समुदाय गुजरात में संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद मजबूत हैं इसी समुदाय द्वारा आठवे दशक में कभी आरक्षण का विरोध किया था |
पटेल समुदाय ने आज अपनी ताकत दिखाते हुए एक विशाल रैली करके चेतावनी दी कि यदि समुदाय की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा सरकार को 2017 के चुनाव में नतीजा भुगतना होगा ।इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटी |
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने रैली के बाद कहा कि वह आयोजन स्थल पर तब तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे जब तक कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उनसे ज्ञापन लेने नहीं आतीं ।जिलाधिकारी को ज्ञापन लेने भेजा गया| लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया
संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत गुजरात के पटेल समुदाय के लोग यहां रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए । रैली के चलते शहर थम सा गया ।
आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के एक महीने से चले आ रहे आंदोलन के बाद ‘महाक्रांति रैली’ का आयोजन हुआ ।
हार्दिक ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘यदि आप हमारा अधिकार आरक्षण नहीं देते तो हम इसे छीन लेंगे ।’’