Ad

Tag: Gulkand

मीठेपान प्रेमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुलकन्द पर से वेट हटा कर मिठास भरी खबर दी है

[लखनऊ]मीठेपान प्रेमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुलकन्द पर से वेट हटा कर मिठास भरी खबर दी है| प्रदेश में एरोमेटिक गुलाब की पत्तियों से बनाये जाने वाले गुलकन्द पर से वेट टैक्स हटा लिया गया है|यूंपी कन्नौज में गुलकन्द की लगभग ३०० करोड़ रुपयों की इंडस्ट्री है|सरकार के इस निर्णय से गुलकन्द के व्यापर को नई दिशा मिलने की उम्मीद बनी है|गौरतलब है के पीठे पान में गुलकंद का विशेष प्रयोग किया जाता है |चूंकि इसे देसी गुलाब के फूलों से बनाया जाता है इसीलिए पान के अलावा आयुर्वेद+यूनानी दवाओं में भी प्रयोग किया जाता है |इसकी तासीर ठंडी होने के फलस्वरूप फटीग +लेथार्जी +इचिंग+दर्द आदि के लिए इसे लाभकारी बताया जाता है .