Ad

Tag: GurugranthSahib

आप”के”खोजी”नेता आशीष खेतान के खिलाफ “गुरु ग्रन्थ साहब”की बेअदबी का मामला दर्ज

[अमृतसर,पंजाब]”आप” पार्टी के “खोजी” नेता आशीष खेतान के खिलाफ पंजाब में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज|खेतान ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की तुलना धार्मिक ग्रंथों से की थी
पुलिस ने आप नेता आशीष खेतान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है।
खेतान के खिलाफ यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा युवाओं के लिए अपने घोषणापत्र को जारी करने के दौरान इसे धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बताने के लिए माफी मांगे जाने के एक दिन बाद दर्ज किया गया।
अमृतसर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में बीती रात खेतान के खिलाफ आई पी सी की धारा 295 ए :के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।यह धारा किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान कर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को अंजाम देने पर लगाईं जाती है
पुलिस आयुक्त :अमृतसर: अमर सिंह चहल के अनुसार यह मामला अखिल भारतीय सिख छात्र संघ [एआईएसएसएफ]के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद की शिकायत पर कल दर्ज किया गया।
शिकायत के अनुसार, आप नेता ने अपने ‘युवाओं के लिए घोषणापत्र’ को अमृतसर में जारी करते समय इसे ‘गुरूग्रंथ साहिब’ तथा अन्य धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बता कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
फाइल फोटो

,

डेंगू+गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया

[अमृतसर,दिल्ली]डेंगू और गन्दगी से पीड़ित दिल्ली को असहाय छोड़ कर सीएम केजरीवाल ने पंजाब में सियासी दौरा किया
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने आज पंजाब का दौरा किया और गुरु ग्रंथ साहब के अपमान की निंदा की
और राज्य में ‘शांति बहाली’ के लिए यहां पर स्वर्ण मंदिर में अरदास भी की।
फरवरी में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आने वाले केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। ऐसा लगता है कि यह उन लोगों द्वारा जानबूझकर किया गया जो राज्य में शांति भंग करना चाहते हैं।’’ केजरीवाल यहां पवित्र ग्रंथ का अपमान किए जाने के विरोध में फरीदकोट में हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गये दो सिखों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पवित्र ग्रंथों के अपमान की घटनाओं के पीछे वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को ‘झूठे मामलों’ में नहीं फंसाया जाना चाहिए।उधर दिल्ली में डेंगू का प्रकोप जारी है और प्रदेश के एक लाख सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण सडकों पर कूड़े के ढेर जमा हैं