Ad

Tag: HAL

एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन चर्चा रास में होगी

[नई दिल्ली]एचऐएल के शेयर्स में गिरावट से बेखबर कांग्रेस और भाजपा में अंतहीन राजनीती
एचऐएल के शेयर्स लगातार नीचे गिर रहे हैं लेकिन संसद में इस पर रची जा रही राजनीती का कोई अंत नहीं दिख रहा |
आज भी दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई श्रेणी के शेयर्स में १.८६% की गिरावट से रु १५.१० की हानि हो चुकी है जबकि ऍनएसई में २.२३% की गिरावट से रु १८.२० की हानि दर्ज हो चुकी है |वर्तमान में शेयर्स ७९८.२० और ७९६.५० पर लुढ़क चुके हैं |
मालूम हो के आज भी रक्षा मंत्री निर्मला सीथारमन ने हिन्दुस्थान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ एच ऐ एल] को दिए गए एक लाख करोड़ रु के बिज़नेस का विवरण पुनः लोक सभा में दिया |लेकिन कांग्रेस चूँकि इस मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सांसद ने रक्षा मंत्री के खिलाफ ब्रीच आफ ट्रस्ट का नोटिस दे दिया है |इसके आलावा गुलाम नबी आजाद ने राफेल और एच ऐ एल को राज्य सभा में उठाने के संकेत भी दिए हैं|

एचएएल पर राजनीती के चलते इसके शेयर्स में दो प्रतिशत तक गिरावट

[नयी दिल्ली] एचएएल पर राजनीती के चलते इसके शेयर्स गिरने शुरू हो गए हैं |
राफेल पर छिड़ी जंग के बाद से एच ऐ एल पर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है
अस्थाई राजनितिक लाभ के लिए छिड़ी इस जंग के फलस्वरूप बीएसई श्रेणी के शेयर्स में पौने दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हो चुकी है जबकि ऍनएसई के शेयर्स दो प्रतिशत गिर चुके हैं
बेशक अब एचएएल ने अपनी माली हालत पर दी सफाई देनी शुरू कर दी है लेकिन शेयर्स धारकों को तो झटका लग ही चूका है |
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को कहा कि 83 हल्के लड़ाकू विमानों और 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर अभी अंतिम चरण में हैं और उसकी वित्तीय स्थिति में सुधार की संभावनाएं हैं।
एचएएल ने यह भी कहा कि उसने अपनी मौजूदा जरूरतें पूरी करने के लिए 962 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट (बैंक से धनराशि लेना) लिया था।
एचएएल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एचएएल को लेकर मीडिया में आई विभिन्न खबरों के मद्देनजर, यह स्पष्ट किया जाता है: एचएएल ने 962 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट लिया है। मार्च तक अनुमानित संग्रह से नगद की स्थिति में सुधार हो सकता है। एलसीए मैक1ए (83) और एलसीएच (15) अंतिम चरण में हैं।’’
कंपनी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया जब मीडिया में ऐसी खबरें आई कि वह वित्तीय संकट से जूझ रही है। अपने कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए उसे उधार लेना पड़ा। कांग्रेस द्वारा लगातार एच ऐ एल की उपेक्षा के आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि सत्ता पक्ष एच ऐ एल की आर्थिक क्षमता सुधारने के दावे करती आ रही है |

Rahul Includes 78 Yrs Old HAL In His Arsenal :”Rafale Deal”

[Bengaluru] Rahul Includes HAL In His Arsenal :”Rafale Deal”
Congress president Rahul Gandhi today interacted with HAL employees and told that “Rafale is your right.”
He alleged that “temples of modern India are being attacked and destroyed; we cannot allow it to be done.”
“Rafale is your right; you are a 78-year-old company.
He said ,I understand that that you are hurt and I want to stand with you in your discomfort,”
Speaking to reporters after the event,Gandhi said Defence Minister Nirmala Sitharaman talked about lack of experience of HAL, but had said anything about the lack of experience of Anil Ambani, “who has been never built a plane in his life.”
Gandhi had been saying that had HAL been selected in place of Reliance Defence, it could have generated employment to scores of unemployed youth in the state.
However, the BJP and Reliance Defence have dismissed all the allegations as false.
Modi had announced the procurement of 36 Rafale fighters after holding talks with then French President Francois Hollande on April 10, 2015, in Paris.

HAL Executives,For Social Security status, Will Contribute For Pension

HAL Executives, For Social Security status, Will Contribute For Pension
To improve the Social Security status of executives, on their retirement, Ministry of Defence, Hindustan Aeronautics Limited[HAL] Has Introduced a Defined Contribution Pension Scheme Which Is Based on the guidelines issued by the Department of Public Enterprises (DPE) and approved by the Ministry of Defence.
Hindustan Aeronautics Limited (HAL) is introducing a Defined Contribution Pension Scheme for its executives who retired from January 1, 2007 onwards.
In line with this, Mr. V.M. Chamola, Director (HR), Dr. A.K Mishra, Director (Finance) and Mr Ashok Tandon, Executive Director (Company Secretary) HAL jointly signed the ‘Trust Deed’ to form the “HAL Executives Defined Contribution Pension Trust” in presence of Dr. R.K. Tyagi, Chairman, HAL and Trustees of the Pension Fund, in Bangalore today.
“Implementing the pension scheme will boost the financial security of the retired executives and infuses confidence to the serving HAL officer fraternity, said Dr. R.K. Tyagi, Chairman HAL, during the “Trust Deed” signing event.
This scheme would benefit around 2000 executives already retired from January 1, 2007 and 9,800 serving executives of the Company.
HAL would contribute 7% of the Basic Pay plus Dearness Allowance drawn by each executive from January 1, 2007 onwards to fund the Scheme.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ पुरूस्कार

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ दिया गया। बीते दिन आयोजित पांचवें दलाई स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल पुरस्कार समारोह में एचएएल के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने न्यायमंडल से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री टीकेए नायर और अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ प्रीतम सिंह ने महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न, सरकारी बीमा कंपनियों और बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष कार्यपालक अधिकारियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में डॉ त्यागी ने सभी एचएएल के कर्मचारियों को पुरस्कार समर्पित करते हुए कहा कि अनुसंधान और विकास, आधुनिकीकरण, उपभोक्ता संबंधी पहल, गुणवत्ता और स्वदेशीकरण पर जोर देने जैसे अनेक क्षेत्रों में अपने उपायों के माध्यम से यह कंपनी भविष्य में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि एचएएल ने वित्त वर्ष 2013-14 को दौरान 15,180 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। विगत वर्ष के दौरान इसने 14,324 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। डॉ त्यागी ने कहा कि हमने 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार की सीमा को पार किया और साठ विमानों हैलीकॉप्टरों के उत्पादन के साथ हमारा उत्पादन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान हमने एलसीए के प्रारंभिक संचालनात्मक निपटारे (2) के साथ ही 209 पेटेन्ट दाखिल करके बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हम इस कंपनी को वर्ष 2020 और उसके बाद के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
कर्टसी HAL

वायुसेना के लिए आवश्यक परिवहन विमानों को खरीदने के लिए प्रफुल पटेल की आपत्ति पर रक्षा मंत्रालय विचार करेगा

[नई दिल्ली] देश की कंपनियों को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखा गया है इससे नाराज होकर पूर्व सिविल एविएशन और वर्तमान में भारी उद्योग मंत्री एन सी पी के नेता प्रफुल पटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों [PSUs ] को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर से बाहर रखने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी को ७ अक्टूबर को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि पीएसयू को भी टेंडर में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम होगी।

 Central Minister Praful Patel

Central Minister Praful Patel

इस पर रक्षा मंत्रालय ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि प्रफुल पटेल के पत्र को संज्ञान में लिया गया है और विषय को एक्सामिन किया जाएगा
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पुराने हो चले एवरो विमानों की जगह 56 नए परिवहन विमान खरीदे जाने हैं। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा इसके लिए गत 9 मई को टेंडर निकाले गए लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) सरीखी सार्वजनिक क्षेत्र की[ PSUs ] कंपनियों को बाहर रखा गया है। इस सौदे को हासिल करने की होड़ में आठ विदेशी कंपनियां हैं।