Ad

Tag: handicare

अखिलेश यादव यूं पी में विकलांग छात्रों को फ्री मेस सुविधा देंगे

अखिलेश यादव ने विकलांगजनों की समस्यायों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विकलांग श्रेणी के विद्यार्थियों को निशुल्क मेस सुविधा देने के निर्देश दिए |
यूं पी के सी एम अखिलेश यादव के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विकलांगजनों के कल्याण में जुटी संस्थाओं को सम्बोधित कर रहे थे |इसका आयोजन डॉ शकुंतला मिश्रा विश्व विद्यालय द्वारा किया गया था|इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने विकलांग कल्याण के लिए अनेकों घोषणाएं भी की
[१]विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदलने का सुझाव स्वीकार किया|
[२]विश्व विद्यालय द्वारा विकलांग जनों के लिए प्रस्तावित इंटर मीडिएट विद्यालय के लिए सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया
[३]पेंशन योजना के दायरे में अवयस्क विकलांग बच्चों को शामिल किये जाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने प्रदेश में समाजवादी पेंशन+ कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया
उन्होंने बताया के प्रारम्भिक दौर में ४० लाख परिवारों को ५०० रुपये प्रति माह का लाभ होगा
अवस्थापना विकास के साथ ही सड़क+पुल +बिजली+ पानी+की परियोजनओं को प्राथमिकता दी गई है
कुलपति प्रो.निशीथ राय+हेंडी केयर संस्था की श्रीमती मृदु गोयल +यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल लंका शायर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ साइन लैंग्वेज एंड डेफ स्टडीज की निदेशिका सुश्री उलराईक जीशान + दृष्टि बाधित संस्थान के अध्यक्ष एस के सिंह तथा डॉ शिवाजी पांडा+ श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल आदि ने अपनी संस्थाओं के विषय में मुख्य मंत्री को अवगत कराया |
अखिलेश कुमार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में राजनितिक पेंशन मंत्री राजेंद्र सिंह+प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल+रिग्जियान सैम्फिल+डॉ रुपेश कुमार आदि भी शामिल थे