Ad

Tag: HarianaNews

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के अटाली दंगों को सीएम की रैली से जोड़ा

[नयी दिल्ली,चंडीगढ़ ]आम आदमी पार्टी [आप[ने हरियाणा के अटाली दंगों को सीएम की रैली से जोड़ा
आप पार्टी ने दावा किया है कि हरियाणा के अटाली गांव में तनाव से पहले निकट के एक गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली हुई थी।पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हिंसा और रैली का आपस में ताल्लुक है।पार्टी ने भाजपा सरकार पर दंगों के प्रति उदासीनता का भी आरोप लगाया
पार्टी के चार सदस्यीय तथ्यान्वेषण दल ने पांच अल्प संख्यक पीड़ितों से प्राप्त बयानों के आधार पर बनाई रिपोर्ट में कहा है,
‘‘बीते 18 मई को निकट के मोना गांव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली हुई थी। इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हुआ।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘उस सभा के छह दिनों के बाद 25 मई को दो हजार लोगों की भीड़ ने एक समुदाय विशेष के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। भीड़ में बाहरी लोग शामिल थे।’’
पार्टी के इस चार सदस्यीय जांच दल में “आप” के ही उत्तम नगर से विधायक नरेश बालयान+ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान+आभास चंदेला + फिरोज खान शामिल हैं।
यह रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष दायर किये जाने की बात भी कही गई है

Rahul Gandhi Inaugurated 3rd Eye Hospital For Marginalized Section of Society In Hariana

Rahul Gandhi Inaugurated 3rd Eye Hospital For marginalized section of society In Hariana [Sohna]Other Two are In Amethi And Lucknow.
Congress Vice President Rahul Gandhi today inaugurated Indira Gandhi Eye Hospital at village Raipur near Sohna., an example of Hindu-Muslim unity.
On This Occasion Rahul Gandhi said that both the poor and the rich would get similar treatment facilities in this hospital. He said that the hospital would not wait for the patients to come, rather the team of hospital would visit the far flung Rural And Urban areas and check their eye sight.
He said that through two Other hospitals ,In Amethi And Lucknow, more than 15 lakh patients have been treated and cataract operations were performed on about two lakh patients whose eye sights were restored.
The hospital has a 16 bed facility which would offer comprehensive services.
The needy would be brought to be hospital and operated.

Rahul Gandhi With B S Hudda

Rahul Gandhi With B S Hudda


Rahul Gandhi mentioned the name of small girl Mohsina whom her parents thought to be mentally retarded but when our doctors examined her, she was found to be poor in eye sight. She was treated and now her life has completely changed. Similarly, Rahul Gandhi said, we have come here to bring a change in lives of poor people residing in Sohna region.
The Chief Executive Officer of Indira Gandhi Eye Hospital and Research Center Dr. Anil Tara said that the Rajiv Gandhi Charitable Trust was established in 2002 as a not for profit, professionally managed institution for addressing the development needs of the under privileged of the country especially the rural poor. He said that the key areas of developmental intervention for the Trust are healthcare with focus on eye care through Indira Gandhi Eye Hospital and Research Center, Women Empowerment and Poverty Reduction.
He said that the IGE Hospital and Research Center (IGEHRC)was established in 2005 to eliminate avoidable blindness and bridge the gap between demand and supply of affordable high quality eye care particularly in northern India. At present, a dedicated team of more than 300 professionals are committed to realize the IGEHRC’s vision.
rahul gandhi inaugurating indira gandhi eye hospital

rahul gandhi inaugurating indira gandhi eye hospital


Dr Tara said that the BPL Families will be provided free service at this hospital and other patients will be provided upto 70% subsidized treatment depending upon their income.
MP Deepender Singh Hooda+ Parliamentary Affairs Minister Randeep Surjewala+ Transport Minister Aftab Ahmed + MLA Rao Dharampal were also present.
Earlier, the former Sarpanch of village Raipur Aas Mohmmed and present Sarpanch Ateh Mohmmed presented turban as a mark of respect to Rahul Gandhi while former Sarpanch of village Ulhawas Surender presented Shawl to him.

चौधरी अजित सिंह की छपरौली में यमुना हाई लेवल पुल के निर्माण की मंजूरी का रालोद ने स्वागत किया

चौधरी अजित सिंह की छपरौली को हरियाणा से जोड़ने के लिए हाई लेवल पुल के निर्माण की मंजूरी का जयंत चौधरी ने स्वागत किया है | यह पुल यमुना नदी पर बनेगा|यह परियोजना हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी। इससे दोनों प्रदेशों के ग्रामीणों एवं किसानों को लाभ मिलेगा।
बागपत संसदीय क्षेत्र के छपरौली में यमुना पर पुल के निर्माण के लिए अखिलेश यादव और भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा करार [ MOU ] पर आज हस्ताक्षर हुए| इस पर राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] महासचिव पूर्व सांसद जयन्त चौधरी ने खुशी जताई है। जयंत चौधरी ने आशा व्यक्त की है कि यूं पी और हरियाणा राज्यों की सरकारों की मंजूरी के बाद यमुना पर पुल का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
जयंत चौधरी ने बताया कि यह पुल रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए उन्होंने पिछली सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहते हुए दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रालोद अध्यक्ष और पूर्व सांसद चौधरी अजित सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा है यह परियोजना काफी लम्बे समय से प्रस्तावित थी।
गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने, पुल के निर्माण को, पड़ौसी राज्य के मुख्य मंत्री बी इस हुड्डा के साथ एक एम ओ यूं साइन किया | यह हाई लेवल पुल यमुना नदी पर बनेगा और इससे लगभग १० लाख लोगों को लाभ मिलने का दावा किया गया है|

अपराधों से त्रस्त अखिलेश यादव ने साइकिल को विकास की तरफ मोड़ा:यमुना पर हरियाणा के सहयोग से पुल बनेगा

अपराधों के बढ़ते दंगों से परेशान उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने अपनी साइकिल के हैंडल विकास +जनहित की तरफ मोड़ लिए हैं |उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने यूं पी को कांग्रसी शासित राज्य हरियाणा से जोड़ने के लिए विशाल पुल के निर्माण को पड़ौसी राज्य के मुख्य मंत्री बी इस हुड्डा के साथ एक एम ओ यूं साइन किया | यह हाई लेवल पुल यमुना नदी पर बनेगा और इससे लगभग १० लाख लोगों को लाभ होगा |
इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीते दिन अपने राज्य में आये आंधी तूफ़ान में मरने वालों के आश्रितों को ५-५ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता का एलान भी किया इसके अलावा घायलों को समुचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं
signing MoU with C.M Haryana Shri B.S Hooda to develop high level bridge on Yamuna,10 lakh people will be benefited with this project