Ad

Tag: HaryanaGovt

खुल्लर को गृह+जेल+आपराधिक जांच+प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार भी मिले

(चंडीगढ,हरियाणा) राजेश खुल्लर को गृह,जेल,आपराधिक जांच और प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार भी मिले
खट्टर सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, गृह, जेल, आपराधिक जांच और प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
धनपत सिंह को राजस्व और आपदा प्रबंधन और समेकन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
सिद्धि नाथ रॉय को परिवहन विभाग और कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने त्रिलोक चंद गुप्ता की जगह ली है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
वी उमाशंकर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अतिरिक्त निवास आयुक्त
फूल चंद मीणा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

पराली प्रदूषण फैलाने ७७ मामले दर्ज ,मुकद्दमों की संख्या ५०० से पार

(जींदहरियाणा) पराली से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ और ७७ मामले दर्ज ,मुकद्दमों की संख्या ५०० से पार
जिलाधीश के आदेशों की अवहेलना कर पराली जलाने वाले 77 और किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में 10 किसानों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस बेल पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पराली जलाने की शिकायत मिलने पर जिले में अबतक कुल 506 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

खट्टर सरकार (२ )ने १४ मंत्रियों का आवास भत्ता एक लाख ₹ किया

(चंडीगढ़,हरियाणा) खट्टर सरकार (२ )ने हरियाणा के १४ मंत्रियों का आवास भत्ता दोगुणा किया
हरियाणा के नवगठित भाजपा-जजपा मंत्रिमंडल ने सोमवार को अपनी पहली बैठक में मंत्रियों का आवास भत्ता दोगुणा करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने ग्राम सभा को ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंदर शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अधिकार प्रदान करने के लिए हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की संबंधित धारा में बदलाव का भी सैद्धांतिक फैसला किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अपनी बैठक में हरियाणा मंत्री भत्ता नियमावली, 1972 में संशोधन करने और मंत्रियों का आवास भत्ता 50,000 रूपये से बढ़ाकर 80,000 रूपये करने और बिजली एवं पानी के शुल्क के और 20,000 रूपये अतिरिक्त निर्धारित करने का फैसला किया।

अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय सम्भालते ही अधिकारियों को चेताया

(चंडीगढ़,हरियाणा) धाकड़ अनिल विज ने ग्रह मंत्रालय संभालते ही अधिकारियों को चेताया
विजपिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में शामिल किये गए नये मंत्रियों ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सरकारी अधिकारियों को चेताया कि या तो ठीक से काम करें अथवा सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए तैयार रहें । कार्यभार संभालने वाले मंत्रियों में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और खेल मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं ।
धाकड़ मंत्री अनिल विज ने बैटिंग शुरू करते हुए कहा, ‘‘मैं किसी की ओर से कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा । मेरा संदेश उन लोगों (सरकारी अधिकारी) के लिए है कि वे ठीक से काम करें और किसी अधिकारी को ऐसा लगता है कि वह ऐसा नहीं कर सकते/सकती हैं तो वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं ।’’
उन्होंने कहा कि वह पुलिस की छवि सुधारने के लिए काम करेंगे ताकि लोगों में इसकी स्वीकार्यता बढ़े ।

Khattar Expanded Ministry By Inducting 10 Members

Chd,Hary) Khattar Expanded Ministry By Inducting 10 Members
Haryana Chief Minister, Manohar Lal Khattar on Thursday expanded his council of ministers by inducting 10 members.
Six of cabinet rank and four ministers of state — takes the strength of council of ministers to 12.
Haryana governor Satyadeo Narain Arya administered the oath to newly inducted ministers at a ceremony at the lawns of Raj Bhawan
Among the ministers who took oath, eight are from BJP and one from Jannayak Janata Party (JJP) and one Independent.
Barring former hockey player-turned-BJP MLA Sandeep Singh, all the ministers took oath in Hindi. Singh donning a saffron turban took oath in Punjabi.
Kamlesh Dhanda, the BJP MLA from Kalayat assembly seat, was the lone woman minister who took oath.
Those who were inducted in the 17-day-old Manohar Lal cabinet as cabinet minister are six-time MLA from Ambala cantonment Anil Vij, former speaker Krishanpal Gujjar of BJP from Jagadhri seat, BJP’s Mool Chand Sharma from Ballabgarh seat, Independent and former chief minister Om Prakash Chautala’s brother Ranjeet Singh from Rania seat, BJP’s Jai Parkash Dalal from Loharu seat and former minister of state Dr Banwari Lal from Bawal seat.
Among those who were inducted as ministers of state are BJP’s Om Prakash Yadav from Narnaul seat, BJP’s Kamlesh Dhanda from Kalayat seat, JJP’s Anoop Dhanak from Uklana seat and Sandeep Singh from Pehowa seat.
Khattar and JJP’s Dushyant Singh Chautala had taken oath on October 27 as CM and deputy Chief Minister respectively.

इनेलो के मुस्लिम विधायक भी भाजपा में शामिल:हरियाणा

[चंडीगढ़,हरियाणा]इनेलो के मुस्लिम विधायक भी भाजपा में शामिल
हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और झटका देते हुए पार्टी के दो विधायक मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।
जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के परमिंदर धुल
और
नूह निर्वाचन क्षेत्र के जाकिर हुसैन,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा में इन दो विधायकों के शामिल हो जाने के साथ ही इनेलो जो कुछ महीनों पहले 19 सदस्यों के साथ हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी थी, अब घट कर महज सात विधायकों की पार्टी रह गई।
पार्टी के 19 सदस्यों में से इसके दो विधायकों की पिछले 10 महीने के दौरान मौत हो गई थी।
शेष 17 विधायकों में से चार जजपा में, पांच भाजपा में और एक कांग्रेस में शामिल हो गया था।

विस्सल ब्लोअर ब्यूरोक्रेट अशोक खेमका ने अपने ट्रांसफर पर आह भरी

चंडीगढ़,दिल्ली] ब्यूरोक्रेट अशोक खेमका ने अपने ट्रांसफर पर आह भरी
खेमका ने ट्वीट करके एक तरफ तो अपने ट्रांसफर पर नाराजगी जाहिर की है वही हरियाणा में जनता के हितों की अनदेखी कियेजाने के भी संकेत दिए हैं
कंप्यूटर वैज्ञानिक और इकोनॉमिस्ट खेमका ने ट्वीट किया”किसके हितों की रक्षा करूँ? तुम्हारा या उनका जिनका आप प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं?
दम्भ है हमें पैरों तले रौंदोगे। शौक से, कई बार सहा है, एक बार और सही” गौरतलब हे के १९९१ बैच के आईऐएस खेमका ने राहुल गाँधी के बहनोई और प्रियना वढेरा के पति रोबर्ट वढेरा की डी एल एफ लैंड स्कैम को उजागर करने में हम भूमिका निभाई थी | ५३ वर्षीय इस नौकरशाह को ५० विभिन्न विभागों में ट्रांसफर किया अजा चुका है| और इन्होने प्रत्येक विभाग के व्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर किया है|अब इन्हें साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ,पुनः प्रिंसिपल सेक्रेटरी बना कर भेजा गया है|

केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला

[रोहतक,हरियाणा]केजरीवाल ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बाद अब गौशालाओं पर हमला बोला
दिली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा की गायें के लिए प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रु का बजट जरुरी बताया
केजरीवाल आज गौशाला देखने रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे थे
उन्होंने आरोप लगाया के हरियाणा में प्रति गाय केवल ४० पैसे खर्च किया जाता है जबकि उनकी दिल्ली में ४० रु प्रति गया दिया जाता है|हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा के “गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो”
केजरीवाल ने बताया के दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। जिसे देखने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आमंत्रित भी किया
उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज में गाय के प्रति मान्यता के अनुसार घर में पहली रोटी गाय के लिए निकलती है। गाय की सेवा करनी चाहिए। लेकिन गाय के नाम पर वोट मांगना ठीक नहीं है। गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।

हरियाणा में मनोहारी बिजली सुधार के जवाब में कंपनियों पर केजरीवाल के अंगार


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां! हसाड़े सोने अरविन्द केजरीवाल साहिब ने आज बिजली वालों के कान उमेठ दिए |औए अब अगर एक घंटा भी लाईट गई तो प्रति घंटे के हिसाब से उपभोक्ताओं को हर्जाना मिलेगा |औए हमने ठीक कर देना है इनको

झल्ला

मेरे चतुर साहिब जी! पड़ौसी मनोहर लाल खट्टर ने सुबह प्रेस कॉनफेरेन्स करके बिजली उत्पादन में वृद्धि और कीमते ५% सस्ती करने के साथ ही बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली माफ़ करने के मनोहारी कदमों की जानकारी दी है ऐसे में आपके लिए भी अपनी पुरानी घोषणाओं पर से धूल हटाना लाजमी हो जाता है |इससे और कुछ ना तो कम से कम चन्दा वसूली हो ही जाएगी

खट्टर ने ७८ करोड़ रु की १३ योजनाएं जींद को दी

[जींद,हरियाणा ]खट्टर ने ७८ करोड़ रु की १३ योजनाएं जींद को दी
उन्होंने ने जिले में 9 तीर्थ स्थलों का दौरा कर पूजा अर्चना एवं परिक्रमा की और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि जारी करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब ऊपर से भेजे गए एक रूपए में से एक रूपया ही विकास कार्य पर खर्च किया जाता है।
खट्टर ने कहा कि इससे पहले वह कुरूक्षेत्र जिले के 14 तीर्थ स्थलों, करनाल जिले के 13 तीर्थ स्थलों का दौरा कर चुके है। आज उन्होंने जींद जिले के 9 तीर्थ स्थलों का दौरा किया है।