Ad

Tag: HaryanaGovt

हरियाणा सरकार ने ११% बड़ाई अपने पूर्व विधायकों की पेंशन

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा सरकार ने बड़ाई अपने पूर्व विधायकों की पेंशन |हरियाणा के पूर्व लेजिस्लटर्स को मिल रहे महंगाई भत्ते में आज वृद्धि की घोषणा की गई \वर्तमान में मिल रहे २३४% महंगाई भत्ते को २४५% किया गया है|पेंशनर और फैमिली पेंशनरों को एक जनवरी से यह लाभ मिलेगा

जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया
खट्टर सरकार ने राज्य स्तर पर दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया है |आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जाटों की नवीनतम धमकी के मद्देनजर यह तत्परता दिखाई गई है |यह आंदोलन ५ जून से किया जाना है |
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने सिविल सेक्रेटेरिएट में स्टेट लेवल पर रायट कंट्रोल रूम बनाया है |२४ घंटे चलने वाले इस कक्ष में इंस्पेक्टर+सबइंस्पेक्टर स्तर के पोलिस अधिकारी तैनात रहेंगे |गौरतलब हे के जाटों ने ५ जून को पुनः आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है
पिछले आंदोलन के दौरान हिंसा लूटपाट करने वाले आंदोलनकारियों के साथ ही अकर्मण्यता दिखाने वाले अधिकारीयों के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही के विरोध में इस आंदोलन की धमकी दी गई है|मालूम हो के प्रदेश सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का मन बना चुकी है संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्सेज तैनात कर दी गई हैं और धारा १४४ लगा दी गई है| फरवरी में हिंसा के दौरान ३० लोगों की मृत्यु हुई और अरबों रुपयों की प्राइवेट और सरकारी संपत्ति की हानि हुई थी |इस हिंसक आंदोलनके पश्चात राज्य सरकार ने जात कोटा स्वीकार कर लिया मगर बीते सप्ताह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी

खट्टर सरकार ने मिलावट रोधी शाखा के दागी आईएएस संदीप गर्ग को निलंबित किया

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने मिलावट रोधी शाखा के दागी आईएएस संदीप गर्ग को निलंबित किया
खट्टर सरकार ने हरियाणा के दागी आईएएस अधिकारी संदीप गर्ग निलंबित किया
दिल्ली की एक सीबीआई अदालत द्वारा 23 अप्रैल को आय से 3.36 करोड़ रूपये की अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी ठहराये गये हरियाणा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी को हरियाणा सरकार ने निलंबित कर दिया।गर्ग के घर से बांड्स+शेयर्स के अलावा चार मकानों के कागजात भी मिले हैं
संदीप गर्ग का निलंबन 23 अप्रैल, 2016 से प्रभावी है।
साकेत की विशेष सीबीआई अदालत ने मिलावट रोधी शाखा के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक गर्ग के अलावा उनके पिता स्वामी शरण गर्ग, भाई राजीव गर्ग और दो दोस्तों को दोषी ठहराया था।

खट्टर सरकार ने हरियाणवी चेरिटेबिल ट्रस्टों पर नजरें तरेरी,सर्वे का दिया आदेश

[चंडीगढ़ हरियाणा]खट्टर सरकार ने हरियाणवी चेरिटेबिल ट्रस्टों पर नजरें तरेरी, सर्वे का दिया आदेश ,
सी एम मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरकारी भूमि अलॉट करा कर कार्यरत सोशल+रिलिजियस चैरिटेबल इंस्टीट्यूशंस के विस्तृत सर्वे का आदेश दिया है|
हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HUDA)की बैठक में यह घोषणा की गई है |गौरतलब हे के अनेकों ऍन जी ओ द्वारा चैरिटी के नाम पर सरकारी भूमि अलॉट करवा कर भूमि का उपयोग गरीबों के कल्याण के बजाय व्यवसायिक कार्यों में किया जा रहा है |इनमे अधिकांश राजनितिक दलों से सम्बंधित ऍन जी ओ है

हरियाणा में भी वाहन के पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेने के लिए देना होगा “शुल्क”

[चंडीगढ़, हरियाणा]हरियाणा में भी वाहन के लिए पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेने के लिए देना होगा “शुल्क”|यह व्यवस्था पड़ोसी यूपी में पहले से लागू है|
हरियाणा में वाहनों के लिए पसंदीदा पंजीकरण संख्या लेना अब मंहगा होने जा रहा है।
गैर परिवहन+परिवहन वाहनों में पसंदीदा संख्या लेने को शुल्क दरों में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता हुई कैबिनेट की बैठक में हरियाणा मोटर वाहन नियम, 1993 के संशोधन को मंजूरी दे दी गयी है ।

खट्टर की हरियाणा सरकार ने कर्मियों के मेडिकल क्लेम्स रेिंबर्समेंट को बनाया उदार

[चंडीगढ़, हरियाणा]खट्टर की हरियाणा सरकार ने कर्मियों के मेडिकल रेिंबर्समेंट क्लैम के भुगतान को उदार बनाया
राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों + पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा की अग्रिम भुगतान और चिकित्सा खर्चे की अदायगी के लिए अपनी नीति को उदार बनाया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी।
अब चिकित्सा खर्च और अग्रिम भुगतान के मामले में कार्यालय [Office]के प्रमुख के पास ३ लाख और
विभाग[ Department] के प्रमुख के पास सात लाख रूपया प्रतिपूर्ति का अधिकार होगा।

खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’:कांग्रेस फिर बंटी

[चंडीगढ़,हरियाणा] खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’
हरियाणा का यह कॉरपोरेट केंद्र गुड़गांव अब ‘गुरग्राम’ के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा सरकार ने दावा किया कि इलाके के लोग इस संबंध में इस चेंज की मांग कर रहे थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार नाम बदलने का फैसला कई मंचों से मिले ज्ञापन के आधार पर किया गया जिसमें कहा गया था कि गुड़गांव का नाम ‘गुरग्राम’ रखना उचित होगा।
इस बारे में लोक कथा है कि गुड़गांव का नाम गुर द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है। वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे।
यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरदक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरग्राम पड़ा जो बाद में विकृत होकर गुड़गांव हो गया।
‘‘हरियाणा भागवत गीता की ऐतिहासिक भूमि है और गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा है।’’
’इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बदलाव का स्वागत किया, लेकिन पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसले की आलोचना की है ।

विज को खेमका की आई फिर याद ,प्रमोशन के लिए खट्टर से करेंगे बात

[अंबाला,हरियाणा]विज को खेमका की आई फिर याद प्रमोशन के लिए ,खट्टर से करेंगे बात |खेमका पिछले तीन महीनों से पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं |
हरियाणा के धाकड़ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के समर्थन में आगे आए और कहा कि वह उनके मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट कर कहा था कि यह उनके लिए ‘अपमानजनक’ है कि वह पिछले तीन माह से ‘निचली रैंक’ पर हैं और पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।
खेमका का समर्थन करते हुए विज ने कहा कि वह एक ‘स्पष्टवादी’ अधिकारी हैं और उन्हें उनका ‘हक’ मिलेगा।
विज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा”
विज अम्बाला से पांचवी बार विधायक बने हैं |

रु ३३७५ मासिक आय वाला हरियाणवी ग्रामीण होगा बीपीएल,शहरी के लिए यह सीमा रु ४२९२

[चंडीगढ़,हरियाणा] रु ३३७५ मासिक आय वाला हरियाणवी ग्रामीण होगा गरीबी रेखा से नीचे |शहरी नागरिक के लिए यह सीमा के लिए रु ४२९२ घोषित की गई है |
हरियाणा सरकार ने अपनी योजनाओं के तहत राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की संशोधित गरीबी रेखा सीमाओं के अंगीकार को मंजूरी दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बैंक से सहायताप्राप्त योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 40,500 रूपए से कम की वाषिर्क आय वाले परिवार गरीबी रेखा [बीपीएल]के अंतर्गत माने जाएंगे।
इसी तरह शहरी क्षेत्र में 51,500 रूपए से कम वाषिर्क आय वाले परिवार भी [बीपीएल] के तहत माने जाएंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत
ग्रामीण क्षेत्रों में 81,000 रूपए से कम की वाषिर्क आय तथा
शहरी क्षेत्रों में 1,03000 रूपए से कम की वाषिर्क आय वाले परिवार गरीबी रेखा से दोहरे नीचे [डीपीएल]:के अंतर्गत समझे जायेंगे।

खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी[आईजी] को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया

[फरीदाबाद,हरियाणा]खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने एक बार फिर पोलिस के उच्च अधिकारियों का तबादला किया है| करनाल और फरीदाबाद के उच्च अधिकारीयों को इधर से उधर किया
करनाल के आईजी हनीफ कुरशी को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव अब कुरैशी की जगह लेंगे।
उन्हें करनाल का आईजी नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन में कुरैशी फरीदाबाद का पदभार संभालेंगे।