Ad

Tag: HaryanaPolice

कैथल में मंदिर और गुरुद्वारा के मानने वालों में भूमि विवाद को लेकर ईंट +लाठी चली

[कैथल,हरियाणा ]कैथल में मंदिर और गुरुद्वारा के मानने वालों में भूमि विवाद को लेकर ईंट +लाठी चली
गुहला एरिया के बदसुई गावं में शुक्रवार को हुए इस झगड़े में १५ लोगों के घायल होने और एक ५० वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है||मंदिर और गुरुद्वारा को मानने वालों में जम कर लाठियां चली और ईंटें फेंकी गई |३५ अञातो के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज किया गया है|

हरियाणा में “गुप्तचर”युग लौटा,२९ सीआईडी इंस्पेक्टरों की भर्ती होगी

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा में “गुप्तचर”युग लौटा,२९ सीआईडी इंस्पेक्टरों की भर्ती होगी | हरियाणा में भाजपा की खटटर सरकार ने २९ सी आई डी इंस्पेक्टरों की भर्ती किये जाने की घोषणा की है | डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस बी एस संधू के इस प्रपोजल को भाजपा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संतुति दे दी है | सी एम खट्टर के अनुसार प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यह कदम उठाया गया है| इसके अलावा पोलिस व्यवस्था में २६ महिला पोलिस थाना बनाये गए हैं

हरयाणवी पोलिस ने डेड लाख के इनामी बदमाश को नॉएडा में पकड़ा

[चंडीगढ़, हरियाणा] हरयाणवी पोलिस ने डेड लाख के इनामी बदमाश को नॉएडा में पकड़ा
हरयाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फाॅर्स ने २०१७ से फरार प्रदीप लोहार [काला]को नॉएडा के सेक्टर २३ में पकड़ा है |हिसार के बदलानिवासी इस अपराधी पर २४ मुकदद्मे चल रहे हैं |

खट्टर सरकार ने १९ पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर किया

[चंडीगढ़,हरियाणा] खट्टर सरकार ने १९ पुलिस अधिकारियों को ट्रांसफर किया
खट्टर सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों और राज्य पुलिस के चार अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश जारी किया। हरियाणा सशस्त्र पुलिस के उप महानिरीक्षक एस कविराज को गुरग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
राज्य अपराध शाखा, गुरग्राम की उप महानिरीक्षक
राजश्री सिंह को संयुक्त पुलिस आयुक्त :फरीदाबाद: की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
गुरग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त
वाई पूरन कुमार की नियुक्ति उप महानिरीक्षक :प्रशासन: के पद पर हुई है।
कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी बदला गया है

हरियाणा की पहली खुली आधुनिक +सुरक्षित जेल अम्बाला में बनेगी

[अम्बाला,हरियाणा] हरियाणा की पहली खुली जेल अम्बाला में बनेगी
हरियाणा की पहली खुली जेल आमाबाल में बनेगी और इसका अपना भवन होगा
हरियाणा के डायरेक्टर जनरल[जेल] यशपाल सिंघल के अनुसार इसके लिए आवश्यक ब्लू प्रिंट तैयार कर लिए गए हैं | सिंघल के अनुसार यह जेल अन्य प्रदेशों की जेलों से सर्वथा भिन्न होगी

Flesh Trade Racket in Massage Parlour Busted In Gurgaon

[Chandigarh,Haryana] Haryana Cops Bust Flesh Trade Racket in Massage Parlour In Gurgaon
Police today busted a flesh trade racket which was allegedly being run under the guise of a massage parlour in Gurgaon, and has nabbed seven persons, including three women.
During interrogation, the owner of the massage parlour who was arrested revealed that he was allegedly running a prostitution racket under the guise of a spa and used to charge Rs 1,000 or more per customer for this purpose.
The police team also arrested three women employees, aged between 25 and 35 years, and three customers.
A case under various sections of Prevention of Immoral Trafficking Act has been registered at Police Station, Sector 5, Gurgaon,

उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमा का अनादर:हरियाणा में तनाव

[हिसार,हरियाणा]उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमा का अनादर:हरियाणा में तनाव
२०१२ में व्यापारियों द्वारा स्थापित इस प्रतिमा का दूसरी बार अनादर हुआ है | इससे पारिजात चौक+नागोरी गेट पर तनाव व्याप्त है
व्यवसाई शेलेन्द्र चौधरी की शिकायत पर धारा २९५ के अंतर्गत सिटी पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है | सी सी टी वी फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है के बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उग्रपंथी स्वतन्त्रता सेनानी चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ति का अनादर किया है
१९२६ की काकोरी ट्रैन और सौंडर्स कांडों के हीरो रहे हैं
फाइल फोटो

जाटों से,जनता की सहूलियत के लिए,आंदोलन समाप्त करने को पुलिस का आग्रह

{चंडीगढ़,हरियाणा}जाटों से,जनता की सहूलियत के लिए,आंदोलन समाप्त करने को पुलिस का आग्रह
हरियाणा पोलिस ने जनता की सहूलियत के लिए जाटों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया|
गौरतलब हे के २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अथिति होंगें |इसीलिए इससे पूर्व प्रदेश में शांति बहाली के सभी प्रयास किये जा रहे हैं
हरियाणवी पोलिस ने आरक्षण के लिए आंदोलनरत जाटों से अपील की है के वे अपन आंदोलन समाप्त कर दे|क्योंकि आंदोलन से केवल जनता को असुविधा होगी और आपसी टकराव बढ़ेगा| एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस , लॉ एंड आर्डर , मुहम्मद अकील के अनुसार आंदोलनकारियों को मनाने के भरसक प्रयास जारी हैं| आंदोलन के इस दूसरे चरण के इस आंदोलन को १२ जिलों में शांतिपूर्वक चलाया जा रहा है| अभी तक राज्य में इंटरनेट सेवा बहल नहीं की जा सकी है |

खट्टर सरकार ने सिंघल को हटा कर सिंह को बनाया पुलिस महानिदेशक

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने सिंघल को हटा कर सिंह को बनाया पुलिस महानिदेशक
खट्टर सरकार ने पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को हटाया
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल को उनके पद से हटा दिया ।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार सिंघल के स्थान पर 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं डीजीपी, अपराध केपी सिंह को डीजीपी नियुक्त किया गया है।
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंघल को तत्काल हटाए जाने के संबंध में कोई कारण नहीं बताया गया है
सिंघल को सेल्वाराज के स्थान पर डीजीपी कारागार नियुक्त किया गया है।

खट्टर सरकार ने २ आईपीएस और ३१ एच पीएस अधिकारी बदले

[चंडीगढ़ हरियाणा] खट्टर सरकार ने २ और आईपीएस अधिकारी बदले
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने आज दो आई पी एस और ३१ एच पीएस [HPS] अधिकारीयों का तबादला किया
हामिद अख्तर+ मनीष चौधरी [एस पी]को तबादले का हुक्म सुना दिया गया है
विजय प्रताप डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (DCP), रूरल अम्बाला को सी आई डी में भेजा गया है
विक्रम कपूर , DCP, क्राइम अम्बाला को फ़िलहाल यहाँ का अडिशनल चार्ज दिया गया है आदर्शदीप सिंह , (DSP),+ जोगिन्दर शर्मा , DSP, हैडक्वार्टर्स यमुनानगर को भी ट्रांसफर किया गया है|