Ad

Tag: HealthMinisterAnilVij

विज को खेमका की आई फिर याद ,प्रमोशन के लिए खट्टर से करेंगे बात

[अंबाला,हरियाणा]विज को खेमका की आई फिर याद प्रमोशन के लिए ,खट्टर से करेंगे बात |खेमका पिछले तीन महीनों से पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं |
हरियाणा के धाकड़ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के समर्थन में आगे आए और कहा कि वह उनके मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट कर कहा था कि यह उनके लिए ‘अपमानजनक’ है कि वह पिछले तीन माह से ‘निचली रैंक’ पर हैं और पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।
खेमका का समर्थन करते हुए विज ने कहा कि वह एक ‘स्पष्टवादी’ अधिकारी हैं और उन्हें उनका ‘हक’ मिलेगा।
विज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा”
विज अम्बाला से पांचवी बार विधायक बने हैं |

Haryanvi Minister VIJ Advises Protesters To Form a Committee For Talks

[Chandigarh,Haryana] Haryanvi Minister Anil VIJ Advises Protesters To Form a Committee And Hold Talks
Haryana Minister Anil Vij today made it clear that talks cannot be held with a “mob” and said Jats should form a committee to hold parleys with the state government.
Vij, the five-time MLA from Ambala Cantt, also alleged that there were some vested forces who were flaring up the agitation.
“There are some vested forces who are behind flaring up and inflaming the passions of the agitators.
The government’s first priority is to restore normalcy after which we will definitely expose such forces,”
He said the agitation has become leaderless and “mobocracy” was prevailing.
“At the moment, the ongoing agitation has become leaderless.
Health Minister said,It is like mobocracy (rule of the mob). The Jats should immediately form a Committee to hold talks with the government. He Added ,We cannot hold talks with the mob,”
Jats have been demanding reservation under OBC quota in jobs and in educational institutions. They recently rejected the Special Backward Class quota offered by the Khattar government.
Vij said the BJP Government was committed to granting OBC quota to Jats.
Vij said Jat leaders should come forward for talks with the government “since solution to any problem can be found with dialogue”.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोशल साइट्स पर अनेकों रंगों में बधाईयाँ

[नई दिल्ली]सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोशल साइट्स पर अनेकों रंगों में बधाईयाँ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोशल साइट्स पर मुबारकोँ का सिलसिला जारी है|
समाजवादी नेता के राजसी वैभव से सैफई में मनाये जा रहे बर्थ डे पर सियासी चुटकियाँ ली जाने लगी है|इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक कैमरा लगातार सैफई की वैभवता दिखा रहा है तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने माननीय मुलायम सिंह यादव के चिरायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है
पी एम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
Birthday wishes to Mulayam Singh Yadav ji. I pray for his long life & great health.
श्री मोदी की भाजपा के ही हरियाणवी दबंग मंत्री अनिल विज ने बधाई देते हुए समाजवाद के वजूद पर व्यंगात्मक शैली मेंप्रश्न उठाया है
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया
“मुबारक परन्तु लगता है मुलायम सिंह के समाजवाद के नए संसकरण से समाज गायब है”

Haryana’s Outspoken Minister Vij Asks Centre To Declare “Cow”National Animal

[Ambala]Haryana’s Outspoken Minister Demands Cow to be Declared as National Animal
, Haryana Health Minister Anil Vij, Amid the politics on cow slaughter,today asked the Centre to declare cow as the national animal.
Vij told reporters here that he would send a request to Prime Minister Narendra Modi in this regard.
Earlier this morning, Vij, the outspoken five-time MLA from Ambala Cantt, tweeted, “Declare Cow as National Animal of India instead of Royal Bengal tiger”.
Vij also said cow is the most pious animal in Indian culture and is worshipped in most of the parts of the country.
The minister’s comments come in the wake of controversy over beef ban and the lynching of a 50-year-old Muslim man in Bishada in Dadri village following rumours that he and his family had eaten beef.
Notably, for the “protection and upkeep” of cows Haryana Assembly had in March this year passed a Bill which clamps a complete ban on cow slaughter in the state and provides for a rigorous imprisonment ranging from three years to ten years for killing the animal.
The Haryana ‘Gauvansh Sanrakshan and Gausamvardhan’ Bill, 2015, which also provides for a fine from Rs 30,000 to Rs one lakh, was passed by the Assembly on March 16.

अनिलविज ने गौवंश हत्या में सीधे दखल देते हुए”गाय”को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई

[चंडीगढ़]अनिलविज ने गौवंश हत्या में सीधे दखल देते हुए”गाय”को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई पहले छापामारी और अब अपने तीखे बयानों से लगातार चर्चा का विषय बने हुए अनिल विज ने आज गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की मांग कर दी है|हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने इस विषय में ट्वीट करके गौवंश हत्या विवाद में सीधा दखल दे दिया है|
इस ज्वलंत विवाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अम्बाला से इस दबंग विधायक अनिल विज ने ट्वीट किया है के “रॉयल बंगाल टाइगर के स्थान पर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए” इससे पूर्व श्री विज ने डेंगू त्रासदी को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला को सीधे सीधे चुनौती दे डाली थी

अनिल विज ने आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी के ४० विरोधियों को”बैंगन”बता कर उपहास उड़ाया

[चंडीगढ़]अनिल विज ने आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी के विरोधियों को”बैंगन”बता कर उपहास उड़ाया |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने स्टाइल में याकूब मेमन की फांसी के विरोधियों को बैंगन बता कर उनका उपहास उड़ाया
अपने एक ट्वीट में अनिल विज ने कहा है कि याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिये 40 महान लोगों ने कोशिश की थी |याकूब मेमन की फांसी का ये विरोध करने वाले “याकूब मेमन के चालीस बैंगन हैं”
अनिल विज ने ट्वीट किया
“पहले था अलीबाबा ओर 40 चोर परन्तु अब है याकूब मेमन ओर 40 बैगन” |
याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिये 40 महान लोगों ने कोशिश की थी |

हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने सरकार में उपेक्षा से व्यथित मन की पीड़ा को आज फिर ट्वीट किया |उन्होंने आनेस्टी को अभिशाप बताया है
हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ट्वीट किया है” आजकल की राजनिति में ईमानदारी एक अभिशाप है” अम्बाला से पांचवी बार विधायक चुने गए अनिल विज
की हरियाणा की राजनीती में एक ईमानदार कर्मठ और तेजतर्रार नेता की है|लेकिनउनकी अपनी पार्टी की ही सरकार में उनकी निरंतर उपेक्ष की जा रही है |यहां तक उनके मंत्रालय से संबंधित कार्यक्रम “बेटी बचाओ+बेटी पढ़ाओ “का ब्रांड एम्बेसडर परिणीति चोपड़ा को बनाये जाने पर भी उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया इस विवाद के बाद अब अनिल विज की जासूसी कराये जाने के मामले सामने आये हैं जिसकी जांच आईजी द्वारा शुरू की जा चुकी है
गौरतलब ही के बीते दिनों अनिल विज ने अपने दफ्तर के बाहर एक जासूस को पकड़ कर हरियाणा की राजनीती में हड़कंप मचा दिया था |आज उन्होंने ईमानदारी के लिए अभिशाप शब्द का उपयोग करके प्रदेश सरकार की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है |

हरियाणवी स्वस्थ मंत्री अनिल विज, कहीं न कहीं पिटे हैं या फिर जले हैं इसीलिए तो डरे हुए हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी हेल्थ मिनिस्ट्री का चिंतित बाबू

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडे सोणे ते स्वस्थ मंत्री अनिल विज साहब के पीछे सी आई डी लगा दी गई है ओये मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के आपसी झगड़े में अब हमारे ऊपर भी नजर रखी जाने लगी है लेकिन यारा हसाडे विज साहब ने भी कच्ची गोलियां नही खेली उन्होंने इस सरकारी जासूस को झट रंगे हाथों पकड़ ही लिया

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी पुरानी कहावतें हैं जिनके अनुसार व्यक्ति एक बार पीटने के बाद दो बार चौकन्ना हो जाता है+जला हुआ बालक आग से डरने लगता है +दूध का जला भी छाछ फूंक फूंक कर पीता है|अब आपजी के मंत्री जी ने इस जासूस को पकड़ा है तो इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि अनिल विज कहीं न कहीं पिटे हैं+जले हैं सो डरे हुए हैं

अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा

[चंडीगढ़]अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को भी”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”अभियान की ब्रांड एम्बेसडर स्वीकारा|इससे पूर्व पीएम ने इसी अभियान के लिए माधुरी दीक्षित को अप्पोइंट किया हुआ है |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने स्वभावानुसार अपनी पार्टी की व्यवस्था पर तंज भी किये हैं |उन्होंने परिणीति चोपड़ा की नियुक्ति को तो स्वीकारा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी दर्शा दिया कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए दो ब्रांड अम्बेसडर हैं एक केंद्र द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और दूसरी हरियाणा के सी एम मनोहर लाल खट्टर द्वारा अप्पोइंटेड परिणीति चोपड़ा |
अनिल विज ने सरेंडर करते हुए परिणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बेसडर स्वीकार किया है |अपने एक ट्वीट में हरियाण के तेज तर्रार केबिनेट मंत्री ने मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष अपने तेवरों को नरम किया है | गौरतलब है कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और गुडगाॉवं के समारोह में परिणीति ने निशुल्क कार्य करने की घोषण की है|चोपड़ा कि इस ग्लैमरस नियुक्ति पर अनिल विज ने नाराजगी दिखाई और इस नियुक्ति के प्रति अज्ञानता प्रगट कीयहां तक कि गुडगाॉवं में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के कार्यक्रम में भी नहीं गए |श्री विज उस मंत्रालय के मंत्री हैं जिसके अंतर्गत के विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया था |
लेकिन अब अनिल विज ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त माधुरी दीक्षित और सी एम द्वारा नियुक्त परिणीति चोपड़ा का स्वागत करते हैं I

हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई+विड्रॉ भी हो गई

[चंडीगढ़] हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई और विड्रॉ भी हो गई|
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार हरियाणा में मैगी की जांच करने के लिए अधिकृत लैब नहीं है |फ़िलहाल नमूनो को पी जी आई में जाँच के लिए भेजा गया है |यह चौंकाने वाला बयान आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने मीडिया में दिया है |
पुरानी कहावत “सूत न कपास और जुलाहों में लट्ठम लट्ठ” हरियाणा में मैगी को लेकर अक्षरः सत्य होती प्रतीत हो रही है|
प्रदेश भर में नेस्ले की मैगी नूडल्स के खिलाफ अभियान चला कर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ,पूर्व सप्ताह, नमूने इकट्ठा करवाये गए |
इस पर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स पोस्ट किये जा रहे हैं|यहां तक के योग गुरु बाबा राम देव के ,कथित, प्रोडक्ट को भी लिंक किया जा रहा है
मैगी की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल इकट्ठा कराकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब+पी जी आई भेजे गए
स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व में दिए ब्यान के अनुसार मैगी की जांच दो पहलुओं पर कराई जा रही है[१]मैगी में एम एसकी मात्रा [२]लैड की मात्रा इन बिन्दुओं पर रिपोर्ट आने पर ही उचित कार्यवाही की जाएगी|फ़िलहाल केंद्र सरकार ने मैगी के सभी प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है+कंपनी ने भी अपने प्रोडक्ट को विड्रा कर लिया गया है|
जबकि हरियाणा में जांच सुविधा ही नही है|