Ad

Tag: HindiAwards

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (27 अगस्‍त 2014 ) को राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2010 और 2011 के लिए हिन्‍दी सेवी सम्‍मान प्रदान किए।
इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव श्री अशोक ठाकुर और केंद्रीय हिन्‍दी संस्‍थान के निदेशक प्रो. मोहन उपस्‍थित थे।
[1]गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार
हिन्‍दी प्रचार-प्रसार एवं हिन्‍दी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार [१ ]श्री आर. एफ. नीरलकट्टी,[२ ]सुश्री पदमा सचदेव[३] श्री जान्‍हू बरूआ [४] डॉ. एस.ए. सूर्यनारायण वर्मा जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. एच. बालसुब्रह्ण्‍यम, प्रो. रॉबिन दास, प्रो. टी. आर. भट्ट और श्री सिजगुरूमयुम कुलचंद्र शर्मा को दिया गया है।
[2]गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार
हिन्‍दी पत्रकारिता तथा रचनात्‍मक साहित्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार [१]श्री रवीश कुमार [२] श्री दिलीप कुमार चौबे जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. शिवनारायण और प्रो. गोविन्‍द सिंह को दिया गया है।
[3]आत्‍माराम पुरस्‍कार
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्‍य एवं उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 का आत्‍माराम पुरस्‍कार [१]डॉ. अनिल कुमार चतुर्वेदी [२] श्री काली शंकर जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार श्री महेश डी. कुलकर्णी और श्री विजय कुमार मल्‍होत्रा को दिया गया है।
[4]सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार
हिन्‍दी के विकास से संबंधित सर्जनात्‍मक/आलोचनात्‍मक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार दिया जाता है । वर्ष 2010 के लिए इस पुरस्‍कार से [१]प्रो. सुधीश पचौरी [२] डॉ. श्‍याम सुंदर दुबे को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. दिलीप सिंह और प्रो. नित्‍यानंद तिवारी को नवाजा गया।
[5]महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार
हिन्‍दी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए दिए जाने वाले महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार से वर्ष 2010 के लिए [१]डॉ. परमानंद पांचाल [२]प्रो. रघुवीर चौधरी को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार प्रो. असगर वजाहत और श्री वेद राही को दिया गया।
[6]डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार
विदेशी हिन्‍दी विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार वर्ष 2010 के लिए [१]प्रो. शमतोफ आजाद (उजबेकिस्‍तान) को दिया गया जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. उ जो किम (दक्षिण कोरिया) को सम्‍मानित किया गया।
[7]पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्‍कार [१]प्रो. मदनलाल मधु (रूस) और वर्ष 2011 के लिए श्री तेजेंदर शर्मा (यू. के) को दिया गया है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the presenting the Hindi Sevi Samman Yojana Award for the Years 2010 and 2011, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 27, 2014.