Ad

Tag: HorseTrading

“आप” ने भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग कोशिशों का स्टिंग वीडियो जारी किया

[नई दिल्ली]”आप” ने भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग कोशिशों का स्टिंग वीडियो जारी किया आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग वीडियो से दिल्ली को लेकर भाजपा को एक बार फिर घेरने का प्रयास किया|
दिल्ली में सरकार बनाने के भाजपा के प्रयासों को पलीता लगाने के लिए “आप” पार्टी ने स्टिंग वीडियो जारी किया है | ऑपरेशन फर्दाफाश के नाम से जारी इस वीडियो में शेर सिंह डागर+दिनेश मोहनिया+यादव आदि की वार्तालाप को दिखलाया गया है |
दिल्ली में सरकार बनाने की चल रही कोशिशों के बीच”आप”पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर चार करोड़ रुपयों में विधायकों की खरीद−फरोख्त का आरोप लगाया है।
ऑपरेशन पर्दाफाश के नाम से जारी इस स्टिंग वीडियो में आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने विधायक दिनेश मोहनिया को खरीदने की कोशिश की।
“आप” पार्टी का आरोप है कि उन्हें 4 करोड़ रुपया ऑफर किया गया है
भाजपा के नेता प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाये |

“आप”ने ,अबकी बार, भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप दोहराने के लिए रिकार्डेड वायस मैसेज का सहारा लिया

आप पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा कर राजनीतिक सनसनी पैदा करने का प्रयास किया|लेकिन इस बार पार्टी के मुखिया ने रिकार्डेड वायस मैसेज जारी किया है| आम आदमी पार्टी[आप]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने रिकार्डेड वायस मैसेज जारी किया है जिसमे भाजपा पर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है और इस सियासी तिजारत के लिए २० करोड़ रुपये प्रति विधायक बताई गई है|
दिल्ली विधान सभा में आप पार्टी के 27 और भाजपा के 28 विधायक हैं। कांग्रेस के खाते में केवल आठ विधायक हैं।दो निर्दलीय+जदयू + भाजपा समर्थक शिरोमणि अकाली दल से एक-एक विधायक हैं।कुल ७० विधायकों वाली वि सभा में तीन सीटें खाली भी हैं | ऐसे में सरकार बनाने के लिए५०% =३४ विधायकों की जरुरत होगी|इन आकंड़ों के अनुसार २८ विधायकों वाली भाजपा द्वारा ,बहुमत के लिए, खरीद फरोख्त की संभावना जताई जा रही है |इसके लिए केजरीवाल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने का भी आग्रह किया है