Ad

Tag: HospitalsInHaryana

हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए तैयार

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए हुए तैयार |इसके लिए शीघ्र चर्चा करेंगे |
हरियाणा में नव गठित भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के भारतीयता वाले नख्शे कदमो पर स्पीड से चलना शुरू किया |प्रदेश में योग दिवस शुरू करने पर शीघ्र चर्चा शुरूकी जा सकती हैं | यह आश्वासन आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज़ ने दिया|इससे पूर्व श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है|गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति “योग” को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी| बीते दिन श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है इसके लिए उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव से सहयोग लेने के संकेत भी दिए है |इसी सिलसिले में जब उनसे पुछा गया कि देसी पद्धति में “योग” का बढ़ा महत्व है और स्वयं पीएम ने यूं एन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई है तो क्या भाजपा की प्रदेश में नवगठित सरकार अपने हरियाणा प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाएगी इस पर श्री विज ने कहा कि जरूर आयुर्वेद के साथ ही योग को भी महत्व देने के लिए राजनितिक स्तर पर चर्चा होगी
अब हरियाण में उत्साही भाजपा के मंत्रियों ने कार्य दिखाना शुरू कर दिया है|स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पतालों का निरीक्षण करके निकम्मे अधिकारियों को फटकार लगाईं और कुछ को सस्पेंड भी किया| उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री सबकुछ पारदर्शी रखने की हिदायत भी दे चुके हैं| एक चैनल पर उन्होंने निकम्मे अधिकारियों को सुधरजाने के लिए चेतावनी भी दी है|नरेंद्र मोदी की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मै न बैठूँगा,न बैठने दूँगा क्योंकि काम फील्ड में जा कर होता हैं ऑफिस में बैठ कर नही |