Ad

Tag: HowardUniversity

पौराणिक ग्रंथों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की छात्रों को प्रेरणा

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को आज पौराणिक ग्रंथों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की प्रेरणा
मोदीपुरम स्थित शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित युवा सम्मलेन में मनोचिकित्सक डॉक्टर पूनम देवदत्त ने यजुर्वेद,महाभारत,चाणक्य द्वारा लिखी गयी पुस्तक अर्थशास्त्र का उदाहरण दे कर छात्रों को नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की प्रेरणा प्रदान की
कार्यक्रम का आयोजन श्री संगीत वर्गीज द्वारा संचालित लीडलैब फोरम के तत्वाधान में किया गया।हॉवर्ड विश्वविदयालय के पूर्व छात्र रहेश्री वर्गीज ने छात्रों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया|उन्होंने छात्रों को कई गुण भी सिखाये
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.बी. राय + महामंडलेश्वर मार्तण्डपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये +कुलसचिव डॉक्टर जयानंद,+।डॉक्टर निधि त्यागी आदि ने भी विचार व्यक्त किये