Ad

Tag: HSPhoolka

“आप” के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन

[चंडीगढ़,पंजाब]”आप” के खैरा और चीमा के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में उठाये गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन |इस स्तर में केवल दो दिन ही बुसिनेस होना है जिसमे से “आप” का एक दिन इनके असहयोग में ही निकल गया
आप पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब विधानसभा पहुंच चुकी है
दोनों गुटों ने उनके द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन नहीं किया।
आप के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व वाले बागी गुट ने धरोहर महाराजा रणबीर क्लब में बार खोलने की संगरूर जिला प्रशासन की कथित योजना का विरोध किया।
इन्होने शून्यकाल में सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर सरकार विरोधी नारे लगाए जबकि दिली समर्थित नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाले 12 अन्य विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठे रहे।
विधायक एच एस फूलका चीमा गुट के साथ संसदीय कार्य मंत्री ब्रहम महिन्द्रा के एक अनुरोध का विरोध करने के लिए सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे। इस दौरान फूलका ने बागी गुट से समर्थन का अनुरोध किया लेकिन बागी गुट ने उनका साथ नहीं दिया।
गौरतलब है कि खैरा को जुलाई में विपक्ष के नेता के पद से हटाए जाने के बाद से आप में संकट पैदा हो गया है|खैरा के साथ ९ विधायक बताये जा रहे हैं

“आप” विधायक फुल्का ने डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाये

[लुधियाना,पंजाब] “आप” विधायक फुल्का ने पंजाब में हो रहे डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाये
विधायक एच एस फुल्का आज लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचे और अपना डोप टेस्ट करवाया जिसमे नेगेटिव रिपोर्ट आई है|इस अवसर पर उन्होंने डोप टेस्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए हेल्थ मिनिस्टर ब्रह्म मोहिंद्र से मांग करते हुए कहा के डोप टेस्ट की प्रक्रिया पूर्णतया सी सी टी वी की निगरानी में पारदर्शी होनी चाहिए |उन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पर भी बल दिया|मालूम हो के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिण्डे सिंह द्वारा डोप टेस्ट के लिए जन प्रतिनिधियों की अंतरात्मा को झकझोरा गया था जिसके जवाब में सबसे पहले फुल्का ने ही टेस्ट करवाने को हामी भरी थी |इसके पश्चात् सी एम ने भी इसके लिए स्वीकृति दे दी |विधान सभा स्पीकर राणा के पी सिंह टेस्ट करवा चुके हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अकालियों के पश्चात् टेस्ट करवाने को कहा है |
गौरतलब हे के इस टेस्ट के लिए रु १५००/= फीस निर्धारित है जबकि इससे पूर्व एक विधायक द्वारा फ्री में टेस्ट करवा लिया गया था|

पंजाब के नेताओं के जमीर जागने लगे ,करा रहे हैं डोप टेस्ट

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के नेताओं के जमीर जागने लगे ,करा रहे हैं डोप टेस्ट
पंजाब विधान सभा अध्यक्ष और आनदपुर साहिब से विधायक राणा के पी सिंह ने मोहाली +लुधियाना में कांग्रेस के ही सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के आलावा नवाँशहर से विपक्ष में अकाली विधायक डॉक्टर सुखविंदर कुमार ने भी डोप टेस्ट कराया है |आप के नेता एच एस फुल्का ने इस टेस्ट के लिए अधिकृत लेबोरेटरी की जानकारी मांगी है| मुख्य मंत्री स्वयं भी डोप टेस्ट करवाने के लिए हामी भर चुके हैं लेकिन उन्होंने अन्यनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके स्वयं के जमीर पर छोड़ा है

AAP Field LS’s Unsuccessful Contestends For Punjab Assembly Also

[New Delhi]AAP Field Lok Sabha’s Unsuccessful Contestends For Punjab Assembly
AAP released first list of 19 candidates for Punjab Polls 17
Senior lawyers H S Phoolka and
Himmat Singh Shergill
figure in the first list of 19 candidates released by the Aam Aadmi Party today for Punjab Assembly elections scheduled early next year.
Former BSP MP Mohan Singh, a Dalit face, who had joined the AAP in June, will contest from Ferozepur rural.
Cyclist Poolkha, who had unsuccessfully contested Lok Sabha polls from Ludhiana on an AAP ticket, will be party candidate from Dakha.
The senior lawyer had led a campaign to get justice for the 1984 anti-Sikh riots victims and could be a strong contender for being projected as the party’s chief ministerial face.
Shergill will contest from SAS Nagar Mohali.
He had also unsuccessfully contested on AAP ticket from Anandpur Sahib Lok Sabha constituency.
Interestingly, the list was announced in the absence of Kejriwal, who is on a vipassana sojourn.
AAP’s Punjab co-convenor Durgesh Pathak is also away, attending a vipassana course.
The party intends to replicate the Delhi story in Punjab.
When it contested its maiden election in the national capital in 2013, AAP had declared candidates way before the polling schedules were announced. According to a party leader, this gives the party an edge over others in terms of campaigning.

“AAP” Demands Gallows For Congress Leaders Jagdish Tytler+Sajjan Kumar Also

“AAP” Demands Gallows For Congress Leaders Jagdish Tytler +Sajjan Kumar Also
In a Press release Senior Leader of Aam Aadmi Party,HS Phoolka has questioned about these two leaders of congress alleging them murderers of 3000 Innocent Sikhs
Phulka Says that Yakub Memon is executed for killing 257 innocent citizens. On the other hand the BJP – Akali Government at Centre continue to shield the people like Jagdish Tytler and Sajjan Kumar who have murdered over 3000 innocent citizen in open day light in the capital. It is unfortunate that under this government, first CBI quietly files the Closure Report without informing the Media or even the victim and then the CBI refuses to register case against Tytler for influencing the witnesses and Hawala Transaction inspite of overwhelming material available with the CBI.
In the case of Sajjan Kumar, the missing chargesheet prepared on 8th April 1992 for murder of five innocents where Sajjan Kumar is accused, is still not filed in the Court and is pending with the CBI now.
It is also added that Today’s hearing in Tytler case in Karkardooma court regarding the Clean Chit given by CBI to Jagdish Tytler has been adjourned to 14th August 2015 due to Lawyers strike.
It is based on Press Release received through mail