Ad

Tag: HurdlesForManoharLalKhattar

मनोहरलाल खटटर जी छह महीने हो गए अब तो बढे बन जाईये

[चंडीगढ़]भाजपा के मनोहर लाल खटटर ने विरासत में मिली खटारा सरकार को छह माह तक खींच ही लिया इसके लिए उन्हें बधाई तो दी ही जानी चाहिए लेकिन नियमों के अनुसार लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस केवल छह माह तक ही वैलिड रहता है सो अब श्री खट्टर के परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए|इसके लिए अनेको रुकावटें पार करनी भी लाजमी हैं ,क्योंकि यह उनके अपने लिए और प्रदेश की भलाई के साथ साथ उनके मेंटर पीएम नरेंद्र मोदी की सेहत के लिए भी जरूरी है|आये दिन ऐटीएम+बैंकों में लूट+एक्सीडेंट्स के साथ ही किसानों का असंतोष+ठेके पार रखे गए कंप्यूटर टीचरों का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है |वृद्ध पेन्शर अधीर हो चले हैं| अस्पतालों में डाक्टरों की कमी+स्कूलों में शिक्षकों की कमी अभी तक बनी हुई है|आपके अपने सहयोगी आपकी टांग खींचने को मंढे हुए हैं |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने महकमे को छोड़ कर ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के विभागों में छापे मारने शुरू कर दिए हैं |अशोक खेमका जैसे कर्मठ अधिकारी कर्म के महत्व से सम्बंधित श्री गीता के श्लोकं ट्वीट करने लग गए हैं ||प्रदेश की जमीन अभी ओन लाइन आनी है| जमीन के असली मालिकों का अभी तक अता पता नहीं हैं|यहाँ तक जमीन का भी अता पता नहीं हैं |डेरा बाबेयों का मसला कब तक जेलों में डाले रखोगे|अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में आपने कुछ प्रतिबद्धताओं को उजागर करने की ओपचारिकता निभाई थी जिनमे स्वच्छ हरियाणा अभियान चलाने+कांग्रेस के हुड्डा की सरकार की अधूरी घोषणाओं पार पुनर्विचार करने+रिएम्प्लॉयमेंट मुख्य मुद्दे थे |इस अवसर पर आपने कहा था के आपकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी लेकिन जिस भ्रष्टाचार के दानव का हव्वा दिखा कर आप सत्ता में आये वोह दानव बीएस हुड्डा+डीएलऍफ़+रोबर्ट वढेरा के रूप में आज भी अट्ठास कर रहा है|बेशक आप जी की सरकार ने कुछ काम किये हैं लेकिन वोह सब ऊँठ के मुंह में जीरा ही हैं |आज कल कहा जाता है के जो दीखता है वोही बिकता है आप कुछ बिकाऊ दिखा नहीं पा रहे हैं सो अब तो बढे बन जाईये