Ad

Tag: I B N 7

लालकृष्ण आडवाणी ने अनुसूचित जाति को भाजपा से जोड़ने की शुरुआत की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में,लगता है कि, पुरानी पड़ी गांठें अब खुलने लग गई तभी पार्टी के पी एम् इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने भी पुनः कमान संभाल ली है उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में एलान किया है कि देश में राजनीतिक माहौल पार्टी के रिकार्ड तोड़ परिणाम हासिल करने के लिए बिल्कुल अनुकूल है यह स्थिति कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के भ्रष्टाचार एवं महंगाई पर काबू पाने में विफल रहने पर बनी है।
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वयोवृद्ध श्री अडवाणी ने कहा कि देश में इससे पहले राजनीतिक स्थिति भाजपा के लिए इससे ज्यादा कभी अनुकूल नहीं रहीं।अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विश्वास को देखते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में रिकार्डतोड़ परिणाम जरूर हासिल करेगी |उन्होंने बहुजन समाज वादी पार्टी [बीएसपी] के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय कांशी राम का हवाला दिया और याद दिलाया कि कई साल पहले उनके साथ एक बार बातचीत में उन्होंने (कांशी राम ने) कहा था, ‘जो कुछ सामाजिक रूप से हासिल नहीं किया जा सकता (दलितों द्वारा) उसे राजनीतिक रूप से हासिल किया जा सकता है.उन्होंने अनुसूचित जाति के लगभग १०% वोटों कि शक्ति को अपने संबंधों का स्मरण भी कराया और बताया कि पंजाब में आरएसएस शाखा (बैठक) में सिखों को छोड़कर समाज के सभी तबके इनमें शामिल हुआ करते थे.और अब तो सिख भी शामिल होने लग गए हैं|
गौरतलब है कि आई बी एन ७+सी डी एस के ओपिनियन पोल में भाजपा के पक्ष में जीत दिखाई गई है जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए श्री आडवाणी ने कहा है कि इस बार के नतीजे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।उन्होंने कहा कि इससे पहले होने वाले ओपिनियन पोल बीजेपी की सही तस्वीर नहीं दिखाते थे लेकिन ये पोल हमारे पक्ष में दिख रहा है।