Ad

Tag: IllegalSandMining

मध्य प्रदेश में अवैध रेत की खदान धंसने से पांच मजदूरों की मौत

[बड़वानी’मध्यप्रदेश] कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में अवैध रेत की खदान धंसने से पांच मजदूरों की मौत
हादसा उस वक्त हुआ, जब अभागे मजदूर खदान से खोदी गई रेत को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल रहे थे।
मृतकों में
लल्लू लाल (32),
परसराम (32),
लखन उर्फ संजय (25),
राकेश (32)
एवं प्रभु दास (45) हैं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी और पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार

[लखनऊ,यूपी]यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने रविवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके मुख्यमंत्री काल में हुए अवैध खनन मामले पर जवाब देना चाहिये।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन के अनुसार सीबीआई जांच में पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में हुए अवैध खनन की परतें अब खुलने लगी हैं।
शनिवार को सीबीआई द्वारा सपा सरकार के दौरान प्रमुख पदों पर तैनात रहीं आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, खनन विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली भी सीबीआई के निशाने पर आ गई है। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने सी बी आई की इस कार्यवाही को राजनितिक हथकंडा बताया है और प्रत्येक जांच के लिए स्वयं को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है
फाइल फोटो

रेतखनन माफिया में सिद्धू आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे

[जालंधर,पंजाब] सिद्धू रेतखनन माफिया में आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया के एक महीने में रेतमाफिआ का काला चिट्ठा खोल कर रख देंगे|सर्किट हाउस में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए |कपिल शर्मा के शो के लाफिंग जट्ट ,सिद्धू के अनुसार इस मामले के तह तक जाने के लिए तीन मंत्रियों की एक कमिटी बनाई गई है जिसमे उनके अलावा मनप्रीत बादल और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी शामिल है|यह कमिटी एक महीने में अपनी रिपोर्ट मुख्य मंत्री को सौंपेगी| गौरतलब हे के पंजाब में अवैध रेतखनन में सी एम् और पूर्व सी एम् के परिवार के सदस्यों का नाम आ रहा है |एक मंत्री को इस्तीफा तक देना पढ़ा है|इसीलिए मुद्दा गर्माया हुआ है |
फाइल सिम्बॉलिक फोटो