Ad

Tag: import of cooking oil and pulses

नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक शीघ्र+सीधे+सरल तरीके से पहुँचाने का आह्वाहन किया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को लेबोरेटरी से खेतों तक पहुंचा कर राष्ट्र को आत्म निर्भर बनाने का आह्वाहन किया |
स्टैंडिंग ओवेशन [ standing ovation] पाने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को भी यही सम्मान दिलाया और कहा कि सरकार की नीति किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित होनी चाहिए और उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि वे फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक पहुंचाएं।
ICAR 86th फाउंडेशन डे +अवार्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए पी एम ने प्रयोगशालाओं में विकसित कृषि तकनीक को खेतों तक ले जाने तथा फसलों का अधिक उत्पादन करने के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से आगे आने की अपील की |इस सम्बन्ध में श्री मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों को अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए उन्होंने देश और किसानों की आवश्यकता के अनुसार शोध कार्यों की उपलब्धि के सदुपयोग के लिए कर्मठ युवाओं का टेलेंट बैंक[ talent pool of young, educated and progressive farmers, and agricultural research scholars ] स्थापित करने का भी सुझाव दिया|पी एम ने कहा कि गरीबों को सस्ता प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए सस्ती और गुणवत्ता वाली दालों के उत्पादन पर कार्य करना चाहिए
खाद्य तेल विदेशों से आयात करना पड़ता है |इस निर्भरता को हटाने के लिए देश में ही इसका उत्पादन बढ़ाना चाहिए इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान जय किसान” के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए नए मंत्र दिए [१]कम जमीन ज्यादा उपज[२]पर ड्राप मोर क्रॉप [per drop, more crop]
मोदी ने कहा कि जमीन तो नहीं बढ़ाई जा सकती है लेकिन गुणवत्ता से समझौता किए बिना कम समय में तैयार होने वाली फसलें विकसित की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान दुनिया का पेट भरने में सक्षम है इससे किसानों की जेब भी भरना चाहिए। .