Ad

Tag: ImranKhan

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं

सिद्धू का पाकिस्तान में भाषण किसी नए सियासी बहाव को संकेत तो नहीं
करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह भारत और पाकिस्तान में आयौजित किये गए
सुल्तानपुरलोधी में नरेन्द्रमोदी और पाकिस्तान में इमरानखांन ने उदघाटन किया
लेकिन #नवजोतसिंहसिद्धू @sherryontopp ने #सुल्तानपुरलोधी में #करतारपुर गलियारा उदघाटन समारोह के बजाय पाकिस्तान में जा कर #इमरानखांन @ImranKhanPTI की शान में कसीदे पढ़े+वहां की भीड़ का मनोरंजन किया+अपने क्रिकेटर दोस्त का शुक्राना अदा किया
इस अवसर पर उन्होंने अपनी झप्पी के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया अपने भाषण में
अपनी कांग्रेस के विरोधी भारत के पीएम #नरेंद्रमोदी @narendramodi को श्रेय देना नही भूले मगर पँजांब में अपनी पार्टी की सरकार के सीएम अमरेंद्रसिंह @capt_amarinder का नाम तक भी नही लिया
क्या यह हवा किसी विशेष बहाव का संकेत हैं???

इमरान ने फ़ौजी निर्णय पलटा:करतारपुर के लिए पासपोर्ट आवश्यक नही

(इस्लामाबाद,पाकिस्तान )इमरान ने फ़ौजी निर्णय पलटा:करतारपुर के लिए पासपोर्ट आवश्यक नही
पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारा का इस्तेमाल कर गुरुद्वारा दरबार साहिब आने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये एक साल तक पासपोर्ट की शर्त हटा दी है। इसके उलट पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की जरूरत होगी।
इससे पहले, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि करतारपुर साहिब आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों को करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल करने के लिये पासपोर्ट की जरूरत होगी। इसके बाद पासपोर्ट पर स्थिति को लेकर थोड़ा भ्रम हो गया था।
एक नवंबर को, प्रधानमंत्री खान ने करतापुर गलियारे का निर्माण पूरा होने की ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा था कि उन्होंने दो शर्तों को माफ कर दिया है। इनमें से एक पासपोर्ट से जुड़ी शर्त थी जबकि दूसरी शर्त भारत से करतारपुर तीर्थयात्रा पर आने वाले सिखों द्वारा 10 दिन पहले पंजीकरण कराने से जुड़ी थी।
उन्होंने कहा था कि भारत के सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर आने के लिए पासपोर्ट की नहीं बल्कि एक वैध पहचान-पत्र की जरूरत होगी।

पवित्र करतारपुर साहब गलियारा नौ नवंबर को खुलेगा :इमरानखांन

(लाहौर,पाक) बहुप्रतीक्षित करतारपुर गलियारा नौ नवंबर को खुलेगा
यह प्रस्तावित गलियारा करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा जिससे उससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर पायेंगे। श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए बस एक परमिट लेना होगा। गुरू नानक देवजी ने 1522 में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी।
पाकिस्तान भारतीय सीमा से करतारपुर के गुरूद्वारा दरबार साहिब तक गलियारे का निर्माण कर रहा है जबकि पंजाब के डेरा बाबा नानक से सीमा तक गलियारे का दूसरा हिस्सा भारत बनाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री #इमरानखान ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ पाकिस्तान दुनियाभर के सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है और करतारपुर परियोजना पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उसे नौ नवंबर, 2019 को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, देश के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित होगी तथा यात्रा एवं आतिथ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान में धार्मिक पर्यटन बढ़ रहा है। पहले बौद्ध भिक्षु धार्मिक रीति-रिवाजों के लिए आये थे और अब करतारपुर गलियारा खोला जा रहा है।’’
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने करतारपुर गलियारा उद्घाटन कार्यक्रम में ‘एक आम आदमी’ के रूप में शामिल होने के लिए उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की

[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की
ी कदम को उन्होंने शांति की पहल बताया है
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्लियामेंट में बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
इससे पहले कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान पायलट को लौटाने के लिए तैयार है, अगर इससे भारत के साथ तनाव में कमी आती है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है।
एफओ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया।

इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन

[पेशावर] इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री मियाँ नवाज़ शरीफ के बाद अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने को तैयार इमरान खान भी अदालत में भ्र्ष्टाचार के आरोपों का सामना करेंगे |इन्हें सरकारी हेलीकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल के संबंध में देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने समन भेजा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख को सात अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा। खैबर पख्तूनख्वा में साल 2013 से खान की पार्टी की प्रांतीय सरकार है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, एनएबी प्रांतीय सरकार के हेलीकॉप्टर का 72 घंटे तक इस्तेमाल करके प्रांतीय सरकार के राजकोष में 21.7 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की जांच कर रहा है।
इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन वह चुनाव के कारण ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए।
खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ लेने की संभावना है

इमरान खान की “अगर मगर के साथ”पहली स्विंगबॉल :इंडो पाक रिलेशन

[इस्लामाबाद,पाकिस्तान] इमरानखान को बधाई|
इमरान खान की “अगर मगर के साथ”पहली स्विंगबॉल :इंडो पाक रिलेशन
पाकिस्तान के बनने जा रहे नए हुक्मरान इमरान खान ने भारत से शांति के लिए पहली “स्विंग”बाल फेंकी | ६५ वर्षीय इमरान ने कहा अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाते हैं तो हम दो कदम बढ़ाएंगे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने शुरुआत को भी जरुरी बताया |
इसकी सराहना की जानी चाहिए लेकिन इस पहल में उन्होंने अगर मगर का इस्तेमाल करके इस अपनी पहली स्विंग बाल को नो बॉल बना दिया |
क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने अगर मगर को एयर करके अनावश्यक सन्देह पैदा कर दिया है| इसे वहां की सेना के दबाब के नजरिये से भी देखा जा सकता है|
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ [PTI] के प्रमुख इमरान खान ने कहा हे कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच आरोप – प्रत्यारोप उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदेह है जिसे रोका जाना चाहिए।
आम चुनावों में खान की पार्टी को जीत मिलने के बाद 65 वर्षीय नेता ने पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘ अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाते हैं तो हम दो कदम बढ़ाएंगे लेकिन कम से कम शुरुआत होने की जरूरत है। ’’
खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर ‘‘ मुख्य ’’ मुद्दा है और वार्ता के माध्यम से इसका समाधान होना चाहिए।
उन्होंने कहा , ‘‘ मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो क्रिकेट के कारण भारत के बहुत से लोगों को यकीनन जानता हूं। हम दक्षिण पूर्व एशिया में गरीबी संकट का समाधान कर सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को इसका समाधान करने के लिए वार्ता की मेज पर आना चाहिए।
उन्होंने कहा , ‘‘ हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं अगर उनका नेतृत्व भी चाहता हो। ऐसा आरोप – प्रत्यारोप कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ भी भारत के कारण गलत हो रहा है और ऐसा ही आरोप वहां भारत में पाकिस्तान पर लगाया जाना हमें उसी चौराहे पर ला खड़ा करता है। ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ हम इस तरह आगे नहीं बढ़ेंगे और यह उपमहाद्वीप के लिए नुकसानदायक है। ’’