Ad

Tag: in New Delhi

Fighter Strike Leader Air Marshal VM Anil Khosla Is New D G Air Operations

Fighter Strike Leader Air Marshal V M Anil Khosla Is New Director General Air Operations,
Air Marshal Anil Khosla took over as Director General Air Operations at Air Headquarters in New Delhi on January 12, 2015..
An alumnus of the National Defence Academy, he was commissioned in the fighter stream of the Indian Air Force in December 1979.
He has over 4000 hours of flying experience having flown the Jaguar and MiG 21. He is equally experienced on both Ground attack and Air Defence roles with specialization on maritime role.
He is a post graduate from Defence Services Staff College (DSSC) and holds two M Phil degrees in military studies.
He is an ‘A2’ category flying instructor and a fighter strike leader. He is also an alumnus of National Defence College.
The Air Officer has vast instructional experience and has been Directing Staff at prestigious institutions like Tactics and Combat Development Establishment (TACDE) and Flying Instructor School (FIS).

Air Marshal Anil Khosla Director General Air Operations,

Air Marshal Anil Khosla Director General Air Operations,

He has commanded a Jaguar squadron with maritime role and two frontline bases of the IAF at Jaisalmer & Ambala. He has held various staff appointments at Air HQ. These include Principal Director at Directorate of Information and Electronic Warfare, Director in Personnel branch and Joint Director at Directorate of Concept Studies. In the rank of Air Vice Marshal, he has held the appointment of Air Officer Commanding HQ Maritime Air Operations and Air Officer Commanding J&K Area. His last appointment was as Senior Air Staff Officer, Central Air Command.
He is decorated with Presidential award – Vayusena Medal (VM).

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे बधाई ट्वीट की और डी डी की प्रोफेशनल फ्रीडम में सरकारी हस्तक्षेप की निंदा की

Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी ‘ के प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज पत्रकारों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की शुभकामनायें दी और राष्ट्रीय टी वी चैनल दूर दर्शन ,पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना भी कीमोदी ने आज सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके प्रेस की स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाये रखने पर बल दिया और इसके साथ ही मोदी ने राष्ट्रीय चैनल दूर दर्शन की प्रोफेशनल फ्रीडम पर लग रहे प्रश्न चिन्ह पर चिंता भी व्यक्त की|भाजपा नेता ने आपातकालीन प्रेस की आजादी के दमन की भयावता को याद कराया और प्रेस के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों को राष्ट्र के नाम पर काला धब्बा बताया|
गौर तलब है कि २४ अगस्त को प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय प्रेस की आजादी की आशा कि गई थी मगर मात्र ९ महीने में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दूर दर्शन के प्रति नीतियों की आलोचना शुरू हो गई है

Dr.Man Mohan Singh Asked Nation To Think About Less Fortunate :Merry Christmas

PM greeted the nation on the occasion of Joyous Christmas

Devotees throng to pray for Jesus Christ, at Sacred Heart Cathedral Church on the occasion of Christmas, at Gol Dak Khana, in New Delhi on December 25, 2013.

Devotees throng to pray for Jesus Christ, at Sacred Heart Cathedral Church on the occasion of Christmas, at Gol Dak Khana, in New Delhi on December 25, 2013.

Prime Minister Of India Dr. Man mohan Singh, has greeted the nation on the joyous occasion of Christmas.
In a message, the Prime Minister said that Christmas is a celebration of Jesus Christ’s teachings of selflessness, tolerance and brotherhood. It is an occasion to strengthen the bonds of love and friendship amongst us.
May the spirit of Christmas encourage people to think about those less fortunate he added.
Photo Caption

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने में अग्रणीय भारत और अमेरिका की पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने के लिए दो दिवसीय सम्मलेन का शुभारम्भ किया | केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया|
इस महत्व पूर्ण सम्मलेन का आयोजन भारत के गृह मंत्रालय ने किया है । इस अवसर परकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि दोनों देशों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य के साथ यह सम्मेलन अमरीका के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार में महत्वपूर्ण तत्व है। रणनीतिक भागीदारों के रूप में हम एक दूसरे की आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए अधिक कार्य कर सकते हैं।
श्री शिंदे ने कहा कि भारत और अमरीका जैसे देश आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम ऐसे आतंकी समूहों और आपराधिक सिंडिकेट का प्रमुख लक्ष्य हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि इसी खतरे के मद्देनजर दोनों देशों को भारत अमरीका गृह सुरक्षा संवाद शुरू करने की प्ररेणा मिली। यह हमारे बढ़ते आपसी सुरक्षा सहयोग का मुख्य तत्व है। यह संवाद नवंबर 2010 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के फलस्वरूप शुरू हुआ।
श्री शिंदे ने कहा कि हमारे गृह सुरक्षा संवाद का मुख्य क्षेत्र अपने शहरों को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि बड़े आतंकी हमले जानबूझकर खासतौर से बड़े और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रो में किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक नुकसान हो। अमरीका न्यूयार्क में और भारत मुंबई आतंकी हमले का शिकार बना।
गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की ज़रूरत है ताकि क्षेत्रीय एवं संघीय एजेंसी एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत अपराध की रोकथाम, अपराध का पता लगाने, फोरेंसिक विश्लेषण, बेहतर संचार प्रौद्योगिकियांे एवं यातायात प्रबंधन साधनों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने में अमरीका के भागीदार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन, भारत में अमरीका की राजदूत सुश्री नैंसी पावेल, अमरीकी गृह मंत्रालय में सहायक मंत्री श्री डेविड हेमैन, गृह सचिव श्री अनिल गोस्वामी, सीमा प्रबंधन की सचिव सुश्री स्नेह लता कुमार, अतिरिक्त सचिव श्री खुर्शीद अहमद गनई, राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस सम्मलेन में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल में मुख्‍य शहरों के पुलिस प्रमुख तथा उनके प्रौद्योगिकी सहभागी शामिल हो रहे हैं भारतीय शिष्‍ट मंडल के प्रतिनिधियों में भारतीय राज्‍य पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, प्रौद्योगि‍की सहभागी तथा कानून लागू करने वाली अन्‍य एजेंसियां शामिल रहेंगी|
सम्‍मेलन का लक्ष्‍य दोनों देशों के प्रौद्योगिकी सहभागियों का मार्ग प्रशस्‍त करना रहेगा जिससे अपराधों में प्रत्‍यक्ष कमी लाए जाने के लिए सतत प्रौद्योगिकी में सुधार तथा नागरिकों को अधिक सुरक्षित व जीने योग्‍य वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत रहकर एक संस्‍थागत तंत्र विकसित किया जा सके। अपराध की जांच से संबद्ध सत्‍यता का निर्धारण करने के लिए साइबर सुरक्षा तथा फोरेंसिक विज्ञान का प्रयोग सम्‍मेलन के मुख्‍य बिन्‍दु रहेंगे।
दो दिन के सम्‍मेलन के दौरान समूह में हुई आकस्मिक घटनायें, सामुद्रिक सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना (यात्री तथा माल सुरक्षा), शहरी पुलिसीकरण में निगरानी तथा कमांड नियंत्रण, सामूहिक पारवहन प्रणाली में सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना, कानूनी रोक (ख़ुफिया) तथा जांच, अपराध संबंधी जांच और बहु अधिकार-क्षेत्र वाले जटिल वातावरण में फोरेंसिक तथा सामुदायिक नियंत्रण के प्रत्‍युत्‍तर में दोनों पक्ष अपना-अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्‍व में गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि मंडल आंतरिक सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए मई, 2013 को अमेरिका गया था। विचार-विमर्श, दोनों देशों की कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच परिचालन संबंधी समन्‍वय पर केंद्रित रहा। भारतीय पक्ष ने नई दिल्‍ली में पुलिस प्रमुखों का सम्‍मेलन आयोजित किए जाने का प्रस्‍ताव दिया जिसमें बड़े शहरों में पुलिसीकरण, महत्‍वपूर्ण आधारभूत ढांचा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा संबंधित अन्‍य मामलों के संदर्भ में सफलता, सर्वोत्‍तम कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा हासिल हुई जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सके।
फ़ोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde lighting the lamp to inaugurate the India-US Police Chiefs Conference, in New Delhi on December 04, 2013.
The Ambassador of USA in India, Ms. Nancy J. Powell is also seen.