Ad

Tag: incidents Indigo flights

एयर लाइन्स के लिए गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र नही चल पा रहा

लगता है कि गुड गवर्नेंस का मोदी मंत्र सिविल एविएशन में नहीं चल प् रहा तभी आये दिन विमान दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है |
इंडिगो+जेट+एयर इंडिया+स्पाइस जेट अर्थार्त कोई एयर लाइन्स दुर्घटना से अछूती नहीं रही है
लेटेस्ट एयर इण्डिया के दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे एक विमान को आपातकालीन स्थिति में सांगानेर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
भाषा ने सांगानेर हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से यह खबर रिलीज की है |इसमें सवार १०३ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|विमान के गेयर में खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है | इसीवर्ष के जनवरी माह के पहले सप्ताह में भी इसी एयर पोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का एक टायर फटने और और एक ब्लेड भी टूटने कि घटना घट चुकी है |
देश में ही नहीं विदेशों में भी एयर इंडिया दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है मार्च में न्यूयॉर्क के जॉन ऍफ़ केनेडी एयर पोर्ट पर AI के बोइंग विमान एक दूसरे विमान से टकरा गया |बीते दिनों सबसे महंगे ड्रीम लाइनर की दिल्ली कोलकता फ्लाइट के विंडशील्ड में क्रेक हो गया और उसे दिल्ली लौटाया गया जबकि दो अन्य जहाज़ों को यूं एस ऍफ़ ऐ ऐ द्वारा दुर्घटन की आशंका में रुकवा लिया गया यूं के +आस्ट्रेलिया में भी समान घटनाएँ रिपोर्ट की जा चुकी हैं|
इसके अलावा एक अन्य विमान में यात्री द्वारा उत्पात मचा कर विमान को खतरे में डालने कि घटना हुई है |
ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आ रहे एयरइंडिया के विमान में एक यात्रीको चालक दल के सदस्यों ने रस्सियों से बांधकर उसे काबू किया।नेबताया जा रहा है कि यात्री नशे में था|यह घटनाक्रम बीते बुधवार का बताया गया है।
एयरइंडिया का यह विमान मेलबॉर्न से नई दिल्ली आ रहा था।

इंडिगो एयर लाइन्स सबसे सस्ती+समय की पाबन्द होगी मगर क्या सुरक्षित भी है ?

इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा आये दिन सबसे सस्ती+सुरक्षित+समयानुसार उड़ान भरने वाली एक मात्र एयर लाइन होने का दावा किया जाता है लेकिन वास्तव में दिनों दिन इस एयर लाइन में हवाई सफर जोखिम भरा होता जा रहा है |इस महीने दूसरी बार इंडिगो एयर लाइन की फ्लाइट्स दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं |
बीते दिन भी मुंबई से आ रहे विमान के दिल्ली में लैंडिंग के समय विमान से धुआं उठ गया और यात्रियों को बमुश्किल स्लाईड शूट से उतारा गया |इस दौरान अनेकों यात्रियों के जख्मी होने के भी समाचार आये हैं |
यात्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में लैंडिंग के समय एटीसी ने धुआं उठने की जानकारी ‍दी। जिसके पश्चात एयर लाइन के कर्मचारी हरकत में आये और यात्रियों को स्लाइड शूट से बाहर निकाला गया|
बताया जा रहा है कि इंडिगो एयर लाइन्स के इस विमान में डेढ़ सौ यात्री और चालक दल के सभी सदस्य जीवित हैं |
इससे पूर्व काठमांडू में ८ मार्च को इसी कंपनी के विमान के ब्रेक में धुआं उठने के समाचार छप चुके हैं|
इससे पूर्व इसी माह १०१ यात्री लेकर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है | उसके लिए बिना जांच कराये ही पक्षी से टकराने का कारण बताया गया है|

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये नागरिक उड्डयन के महा निदेशक हसाडी सोणी जान के साथ कैसा घटिया मजाक कर रहे हैं|ओये इम्पोर्टेड खबरें आ रही हैं और हमारा दिमाग ख़राब कर रही हैं|अभी इस साल की शुरुआत में ही हसाडी राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया को विश्व में तीसरी सबसे असुरक्षित एयर लाइन्स बता कर हंगामा खडा कर दिया गया था और अब कुत्तों कि तरह से सूंघने वाली संयुक्त राष्ट्र एविएशन की इंटर नॅशनल सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन ICAO ने एयर लाइन्स की सुरक्षा के लिहाज़ से अब भारत को विश्व का सबसे असुरक्षित [१३वा] देश बता दिया है| ओये इसका मतलब ये हुआ कि हवाई जहाजों की सुरक्षा के लिए आधे आधे किलो के पे पॅकेज लेने वाले अधिकारी अपने वेतन के लिफाफों का वज़न ही तोलते रहते हैं?और आये दिन हवाई दुर्घटनाएं होती रहती हैं| कोई पूछने वाला नहीं है|

 आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ला

सर जी दरअसल ये सब पैसे का खेल ही है | सुलभ+किफायती का टैग लगा लो+एक आध मंत्री को अपनी जेब में रखो और स्टाफ को कम करके अपना मुनाफ़ा बड़ा लो|आये दिन स्टाफ की कमी +तनख्वाह में देरी + कर्मियों की छटनी का रौना रोया जाता है|कर्मियों की संख्या+ यात्रा के टिकेट्स +पायलट्स के वर्किंग हावर्स तक के लिए कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है| सुरक्षा व्यवस्था तो स्टाफ ही देखेगा लेकिन स्टाफ को लगातार कम करते जा रहे अधिकारी अपना वजन बड़ा रहे हैं और इस स्थिति को बनाये रखने के लिए दुर्घटना के आंकड़ों का खेल खेलते रहते हैं|ये केवल झल्ला ही नहीं कह रहा वरन मोहन रंगराजन भी मीडिया में कहते फिर रहे हैं|अब देखो न सबसे सस्ती और समयबद्ध एयर लाइन्स का दावा करने वाली इंडिगो और स्पाईस जेट के अलावा एयर इंडिया +जेट एयरवेज़ आदि के प्लेन लैंड करने के बाद भी आपस में टकराने लग गए हैं|कम्प्यूटरों में ग्लिच आने लग गए हैं| हद तो ये है कि पिछले दिनों एक भारतीय छोटे जहाज़ की खराबी के कारण उसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंड करवाया गया| जहां तक बात मंत्री जी कि है तो बेचारे चौधरी अजित सिंह अपने प्रदेश यहाँ तक कि गृह मंडल तक में अपनी चौधराहट बचाने के लिए दुबले हुए जा रहे हैं|ऐसे में आगे कौन हवाल?