Ad

Tag: IncomeTax

पैन कार्ड देने पर ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ,रिटर्न में ,एच आर ऐ की छूट के क्लेम को सच मानेगा:अभी तक सब कुछ फर्जी ही था क्या ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी सरकारी किरायेदार

ओये झल्लेया ये तो बड़ा जुल्म हो गया| यारा ये इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट अब हसाड़े जैसे नौकरी पेशा लोगों के सच्चे इनकम टैक्स रिटर्न पर भी शक करने लग गया है|
देश में महंगाई तो कम हो नहीं रही | दिल्ली जैसे शहरों में एक से डेड लाख रुपयों से कम मकान नहीं मिलता|अब कहा जा रहा है कि एक लाख तक का किराया देने वालों को मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर भी लेना पडेगा |सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की अगर चल गई तो हम जैसे बेचारे लगभग सभी टैक्सपयेर्स को जिन्हें अभी तक किराये की रसीद ही लेने में मकान मालिकों के लाखों नखरे सहने पड़ते थे अब मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर लेने के लिए उनके पावँ भी पकड़ने पड़ेंगे तब जाकर हमारे रिटर्न को असली समझा जाएगा ओये ये कैसी सरकारी ईमानदारी है ?

झल्ला

हैं ?तो क्या अभी तक सब कुछ फर्जी ही चल रहा था ?

आयकर रि‍टर्न भरने की अंति‍म ति‍थि‍ को ३१ जुलाई से बढ़ा कर 5 अगस्‍त, 2013 किया गया

आयकर रि‍टर्न भरने की अंति‍म ति‍थि‍ ३१ जुलाई को 5 अगस्‍त, 2013 तक बढ़ाया गया |आयकर रि‍टर्न भरने की देय तारीख पर ई-रि‍टर्न भरने वालों की अत्‍यधि‍क संख्‍या को देखते हुए तथा कुछ के ई-रि‍टर्न भरने में पहुंच न होने के कारण, अंति‍म देय तारीख को 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्‍त, 2013 कर दि‍या गया है।
इस वर्ष आयकर ई-रि‍टर्न भरने वालों की संख्‍या में अत्‍यधि‍क वृद्धि‍हुई है।
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जुलाई, 2013 तक 92.03 लाख आयकर ई-रि‍टर्नस भरे जा चुके हैं जो कि‍पि‍छले वि‍त्‍तीय वर्ष की संबंधि‍त अवधि‍के दौरान भरी गई ई-रि‍टर्नस से 46.8 प्रति‍शत अधि‍क हैं।

भाजपाई मुंडे की खींची १८ करोड़ की लाइन को छोटा करने के लिए कांग्रेसी वीरेंदर ने १०० करोड़ का रहस्य उगला भई जांच तो इसकी भी बनती ही है


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओय झल्लेया देखा इन कांग्रेसियों की असलियत सामने आ ही गई ना| ओये इनके अपने सांसद और कद्दावर नेता विरेंदर सिंह ने राज्य सभा की सदस्यता के लिए १०० करोड़ का खर्चा आने का एलानिया रहस्योद्घाटन किया है और इस खर्चे को अपने रसूख से ८० करोड़ करवाने का दावा भी किया है| इसका मतलब तो यह हुआ कि ये महाशय जी राज्य सभा की सदस्यता के लिए दलाली कर रहे हैं |ओये इस पर अब कोई कांग्रेसी कुछ नही बोल रहा | सबकी घिग्गी क्यों बंध गई | हसाड़े बीड से सांसद और लोकसभा में उप नेता गोपी नाथ मुंडे जी ने पिछले महीने तैश में आकर ये क्या कह दिया कि २००९ के चुनावों में उन्होंने १८ करोड़ रुपये खर्च किये थे तो इन कांग्रेसियों ने उनका जीना हराम कर दिया| सत्यव्रत चतुर्वेदी जैसे , खुडे लेन लगे हुए , नेता भी कहने लग गए कि यह तो आयोग की सीमा से कहीं ज्यादा है | ये तो चुनाव कानून का उल्लंघन है और इनकम टैक्स वालों से नोटिस भी भिजवा दिया|

झल्ला

सेठ जी बेशक किलस के सही मगर बात तो आप ठीक ही कर रहे हो| भाजपाई मुंडे की खींची १८ करोड़ की लाइन को छोटा करने के लिए अब कांग्रेसी वीरेंदर ने १०० करोड़ के खर्चे का रहस्य खुद ही उगल दिया है सो भई जांच तो इसकी भी बनती ही है