Ad

Tag: IncomeTaxLimitShouldBeRaised

अरुण जी जेटली जी बजट में बनिया बाजीगरी के बजाय ITकी सीमा को बढ़ाओ, सरचार्जेस को प्लीज हटाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया कभी तो हंस भी लिया कर देख हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली जी , महंगाई की मार का दर्द कम करने के लिए,अपने १० जुलाई के बजट में ८० सी में मिलने वाली टैक्स छूट को दोगुना करके २ लाख रुपये कर सकते हैं|ओये अब तो मानता है न कि हमने चुनावों में जो वायदे किये थे उनका पालन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि बनिया बाजीगरी दिखने के चक्कर में बेचारी कांग्रेस “न घर की रही और न ही घाट की” अब आप लोग भी वोही बाजी गरी दिखा रहे हो|अरे भापा जी इस छूट से फायदा तो सरकारी खजाने को ही होगा क्योंकि जिन संस्थाओं+योजनाओं में पैसा फंसाने की इजाजत है उन संस्थाओं के लाभांश का भी उपयोग आप जी के द्वारा ही किया जाना है| होम लोन में छूट का फायदा भी आप के चहेते बिल्डरों को ही होना है |इसीलिए झल्लेविचारनुसार यदि आप लोग वास्तव में मिडिल क्लास को कोई राहत देना चाहते हो तो प्लीज रिपीट प्लीज आय कर की सीमा को बढ़ाओ+ इनकम टैक्स पर लगाये गए सरचार्जेस को हटाओ फिर अपनी दरियादिली दिखाओ

अरुण जैटली ने आयकर में २ लाख रुपयों की वर्त्तमान सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता स्वीकार करके मैनिफेस्टो की झलक दिखलाई

राज्य सभा में भाजपा के नेता अरुण जैटली ने आज इनकम टैक्स की वर्त्तमान २ लाख रुपयों की सीमा को बढ़ाये जाने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए भाजपा के मैनिफेस्टो की झलक दिखाई
अरुणजेटली अमृतसर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं अपनी चुनावी अभियान डायरी में उन्होंने धीरे धीरे लेकिन उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाने की आवश्यकता को स्वीकार किया
जेटली ने लिखा है कि चुनावी अभियान के दौरान विभिन्न छेत्रों के हजारों लोगों से मुलाकात हो रही है सभी पर देश कीबिगड़ी अर्थव्यवस्था का प्रभाव दिखाई दे रहा है | इसीलिए इकनोमिक को सुधारने के लिए इन्वेस्टमेंट लाना जरूरी है उपभोक्ता के हाथों अधिक पैसा आने पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और गरीबों पर बोझ कम होगा |इसके अलावा जैटली ने निम्न आर्थिक बिंदुओं को भी महत्वपूर्ण बताया
[२]. ५ करोड़ रुपयों तक की टर्न ओवर वाले स्माल इंडस्ट्रियल यूनिट्स के लिए एक्साइज ड्यूटी की समाप्ति
[३]. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) [यूनिफार्म रेट ऑफ़ टैक्स इन आल स्टेट्स]
[४]. संपत्ति स्वामियों को जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल स्कीम से राहत
[५]टूरिज्म को बढ़ावा
[५]. सीमांत कृषकों को राहत