Ad

Tag: IndiaAgainstCorruption

“आप”को सबक सिखाने के लिए”निष्काषित”योगेन्द्र यादव बनाएंगे नयी पोलिटिकल पार्टी

[नयी दिल्ली] “आप” को सबक सिखाने के लिए आप से निष्काषित योगेन्द्र यादव अब बनाएंगे नयी पोलिटिकल पार्टी|पंजाब में उपचुनावों में स्वराज द्वारा एक प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा मात्र से ही “आप” ने पुंजाब के उप चुनावों से हाथ खींच लिया है
आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि वह एक नई पार्टी बनाना चाहते हैं जो आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करे।
स्वराज अभियान के संयोजक योगेन्द्र ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ पार्टी का गठन करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वराज अभियान स्वतंत्र रूप से काम करता रहे और इसका प्रस्तावित पार्टी में विलय न हो । ’’ उन्होंने इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की मूल संस्था ‘इंडिया एगेंस्ट करप्शन’ का जिक्र करते हुए कहा कि उसे समाप्त करना एक भूल थी जिसके कारण पार्टी पर नजर रखने और मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं रह गया ।
आप के पूर्व नेता ने कहा, ‘‘ हमारी नीति स्पष्ट है और हम एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति विकसित करना चाहते हैं और पार्टी बनाना चाहते हैं। हम इसके द्वारा आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करना चाहते हैं। इस दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं । ’’ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से पार्टी बनाना और चुनाव लड़ना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस विषय पर जो भी होगा, सार्वजनिक तौर पर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये होगा ।
स्वराज अभियान का जिक्र करते हुए योगेन्द्र ने कहा कि यह एक प्रयास है.. देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में जो अद्भुत उर्जा पैदा हुई थी, उस उर्जा को बनाए रखकर राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग किया जाए
फाइल फोटो

कपिल मिश्रा [३४]बने दिल्ली के नए कानून मंत्री :तोमर का इस्तीफा मंजूर

[नई दिल्ली]कपिल मिश्रा बने दिल्ली के नए कानून मंत्री :तोमर का इस्तीफा मंजूर
कपिल मिश्रा[३४] को जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर आज दिल्ली सरकार का नया कानून मंत्री नामित किया गया ।
तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद कल रात पद से इस्तीफा दे दिया था।श्री मिश्रा वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड [डीजेबी] के उपाध्यक्ष हैं
केजरीवाल के पक्के समर्थक समझे जाने वाले श्री मिश्रा इंडिया एगेंस्ट करप्शन[आईएसी]के दिनों से उनके साथ जुड़े हैं।
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बगावत के समय भी मिश्रा सभी विधायकों से केजरीवाल का समर्थन करने की अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान में आगे रहे थे।एक इंटरनेशनल संगठन से जुड़े रहे मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 44000 से अधिक वोटों के अंतर से करावल नगर सीट जीती थी और उन्होंने विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली थी।
तोमर को स्नातक और विधि के अंकपत्रों एवं माइग्रेशन सर्टिफिकेट में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कल अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
उन्होंने कल रात हिरासत से ही अपने वकील के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।तोमर के कथित फर्जी डिग्री मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। इस मामले में और साक्ष्य जुटाने के लिए तोमर को आज उत्तर प्रदेश के फैजाबाद ले जाया गया। .