Ad

Tag: IndiaAttackedPak

पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने वायुसेना को किया सलूट

[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक का भारत पर एलओसी के उल्लंघन का आरोप,राहुल ने भारतीय वायुसेना को किया सलूट
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।
सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्वीट के अनुसार ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। पाकिस्तान सूत्रों के अनुसार पुलवामा के पश्चात् भारतीय कढ़े रुख को देखते हुए सीमा के इन केम्पों से आतंकवादियों को हटा लिया गया था लेकिन भारतीय सूत्रों के अनुसार २०० से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’
गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।