Ad

Tag: Indian Citizens in syria

गृह युद्ध से अभिशिप्त सीरिया में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को देश लौटने का परामर्श जारी

भारत सरकार ने सीरिया में फंसे अपने सभी नागरिकों को भारत लौटने का परामर्श दिया है| सीरिया में भड़की क्रांति की ज्वाला अभी शांत होती नही दिख रही भारत सरकार लगातार दमिश्क में अपने मिशन के संपर्क में हैं और मिशन भी सीरिया में लगभग 25-30 भारतीय नागरिकों के संपर्क में है। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं।
भारत सरकार ने इससे पहले भी सीरिया में सभी भारतीय नागरिकों को भारत लौटने का परामर्श दिया था।अब एक बार पुनः उन्हें: सीरिया छोड़ने का परामर्श दिया गया है। भारतीय राष्ट्रिकों को सीरिया की यात्रा न करने के लिए पहले दिया गया परामर्श अब भी प्रभावी है।
सीरिया की मौजूदा असद सरकार को घेरने के लिए अमेरिका अब फूंक फूंक कर कदम रखने लगा है| बराक ओबामा ने व्हाईट हॉउस के रोज गार्डन से अपने भाषण में सीरिया पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए कहा के बीते दिनों रासायनिक हमलों में एक हज़ार निर्दोष नागरिक मारे गए जिनमे १०० बच्चे भी थे |
[१]अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्होंने सीरिया पर हवाई हमले का फैसला किया है। यह किसी भी समय हो सकता है। इसके लिए उन्होंने ९ सितम्बर में लौटने वाली अमेरिकी संसद से इजाजत लेने की बात कही है|
[२]यूनाइटेड नेशंस की सिक्यूरिटी कौंसिल ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार द्वारा नागरिकों पर रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल की जांच पूरी कर ली है। शनिवार को लेबनान पहुंची यह टीम जल्द यूएन महासचिव बान की मून से मुलाकात करेगी।
[३]रूस ने इसके उलट ही रुख का प्रदर्शन किया है| राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रासायनिक हमले के आरोपों को बकवास करार देते हुए अमेरिका से इसका सुबूत देने को कहा है।रूस और चीन सीरिया पर अटैक को पहले भी वीटो कर चुके हैं|
[४]ब्रिटेन के प्रधान मंत्री डेविड कैमरन सीरिया पर अटैक करना चाहते हैं मगर वहां की पार्लियामेंट ने ऑपरेशन सीरिया में शामिल होने की इजाजत देने से मना कर दिया है।