Ad

Tag: indian railways

Now Pay Flexi Fare in 142 Premier Trains: Rajdhani+Duronto+Shatabdi

[New Delhi]Now Pay Flex Fare in 3 Premier Trains: Rajdhani[42]+Duronto[54+Shatabdi[46] This Is In Addition To The Other Supplementary Charges
Indian Railways have decided to put in place the flexi fare system for premier trains – Rajdhani, Duronto and Shatabdi from September 9.
The base fare for Rajdhani, Duronto and Shatabdi trains will be on flexi fare system, There are total 42 Rajdhani trains, 46 Shatabdi and 54 Duronto trains
However, there will be no change in the existing fare for 1 AC and Executive Class of travel in premier trains.
While 10 % of the seats will be sold in the normal fare in the beginning, it will go on increasing by 10 % with every 10 % of berths sold with the ceiling limit at maximum 50 % depending upon the demand.
For 2 AC and Chair Car, the maximum hike is 50 % while for 3AC, it is 40 %
Other supplementary charges like reservation charges, superfast charge, catering charges, service tax as applicable shall remain unchanged.

Prabhu Demands Land For New Railway Line At Leh=Close To Tibet

[New Delhi] Prabhu Demands Land For New Railway Line At Leh, Close To Tibet
, Railways has sought land from Ladakh Autonomous Hill Development Council (LAHDC) to set up camp office at Leh for 498 km long Bilaspur-Manali-Leh new railway line
Which would be close to Tibet
Apart from being of strategic importance, the Bilaspur-Manali-Leh railway line, is also expected to boost tourism potential of the area, right from Himachal Pradesh to Ladakh.
The cost of construction of the 498-km railway line has been estimated at Rs 22,831 crore.
As per sources,Northern Railway General Manager AK Puthia has visited Leh along with team of senior officers and discussed the issue of railway connectivity to Ladakh region with the local elected representatives and district administration recently.
Bilaspur-Manali-Leh rail line would pass through Bilaspur, Mandi, Kullu and Lahaul-Spiti districts of Himachal Pradesh to reach Leh.

“AAP”Now Targets Rahul Also Over SlumDemolition Issue:Calls Him a “Child”

[New Delhi] “AAP” Now Lashes out at Rahul Gandhi Also Over Slum Demolition Issue
As a political slugfest broke out over slum demolition issue, AAP today hit back at Rahul Gandhi alleging such actions were also carried out under Congress rule while Chief Minister Arvind Kejriwal called him a “child”.
Aam Aadmi Party and Trinammol Congress protested near the Mahatma Gandhi statue outside Parliament condemning the demolition by Railways in Shakur Basti area of West Delhi after it was blamed for the death of an infant.
AAP also protested in Parliament over the issue after Speaker Sumitra Mahajan rejected an adjournment motion moved by it.
Taking a swipe at Rahul Gandhi, who said that both Kejriwal government and Modi government were responsible for the situation after visiting the site, AAP leader Ashutosh said his statements reflect the reasons behind Congress’ defeat in Lok Sabha polls, in which it was reduced to 44 seats.
This is Rahul-used to talk about Kalavati,” AAP leader Ashutosh said on Twitter.
Lashing out at the Congress Vice President, Kejriwal tweeted, “Rahul Gandhi is still a child. His party probably did not tell him that Railway comes under the central government, and not under the Government of Delhi.”
Kejriwal’s remark came as Rahul Gandhi reportedly questioned why AAP MPs were protesting outside Parliament when it is their government that rules Delhi.
AAP leader Sanjay Singh said the Congress leader is suffering from “memory-loss” or his attacks on Kejriwal government are because of a possible “deal” struck between the Modi government and him in the Natioanl Herald case.
“Where were Congress activists when Home Minister Satyendar Jain and AAP Delhi unit convenor Dilip Pandey were at the site trying to halt the demolitions. Rahul Gandhi is suffering from memory loss. These jhuggis were demolished earlier as well and the Congress was in power both at the Centre and the state.
“Perhaps, a deal must been struck between Modi and Rahul Gandhi in the National Herald case which is why he is targeting the Kejriwal government,” Singh tweeted.
AAP sources said the matter will be raised in the Rajya Sabha by TMC and JD(U).
A fresh confrontation raged between the Arvind Kejriwal Government and Centre over the death of the infant girl at the slum cluster in West Delhi that was demolished by Railways.
The AAP government has ordered a magisterial inquiry into the demolition drive and death of the six-month girl though railways has said that the incident had “nothing to do with removal of encroachments”.
Kejriwal has also sought a meeting with Railway Minister Suresh Prabhu over the issue. .

Indian Railways Ordered Probe into Local Train Accident At Churchgate Station

[Mumbai]Railway Minister Prabhu Orders Probe into Local Train Accident At Churchgate Station
Indian Railways Minister Suresh Prabhu today ordered a probe into the accident at Churchgate Station here wherein a local train crashed into the dead end, injuring five passengers and disrupting suburban services on the Western Railway line.
Minister Tweeted “Ordered enquiry into freak accident at Churchgate. All lapses of any kind… responsibility will be fixed, action will be taken,”
Following the incident, Western Railway (WR) had launched an inquiry and suspended motorman L S Tiwari, guard Ajay Gohil and loco inspector M G Verma of the locomotive yesterday.
The speeding train, coming from Bhayander, rammed into the dead end on platform number 3 of Churchgate station at about 11.20 AM, as the motorman failed to stop the train in time. As a result, its first coach jumped onto the south-end concourse of the platform.
Due to the impact, the wheels of the first coach were seen hanging in the air, ripping apart all the technical equipment in its lower part and also the overhead wire on upper side.
According to Shailendra Kumar, Divisional Railway Manager (DRM), Mumbai Division the reason for the motorman not being able to halt the train in time is yet to be ascertained.
In order to check whether Tiwari was drunk, a breath analyser test was conducted, which proved negative. However, for further assurance, his blood sample has been collected, the DRM had said.
The mangled coach was removed from the track and work to restore services for train operations from platform number 3 were still on.
File Photo Budget Session

Acting Arunendra Kumar Is Now Chairman Of Indian Railway Board

Shri Arunendra Kumar has been appointed as Chairman of Railway Board (Ministry of Railways) and ex-officio Principal Secretary to Government of India.
Shri Kumar took charge as Chairman Railway Board today i.e. 16th October 2013. Prior to this Shri Arunendra Kumar had been holding additional charge of Chairman, Railway Board since Ist July 2013 besides his regular posting as Member (Mechanical) Railway Board and ex officio Secretary to the Government of India. Shri Arunendra Kumar joined Railway Board as Member (Mechanical) on 1st May 2013. Prior to this Shri Arunendra Kumar was General Manager, South East Central Railway (SECR) (Headquarter: Bilaspur, Chhattisgarh) from 9th November 2011 to 30th April 2013.
An officer belonging to 1976 batch of Indian Railways Service of Mechanical Engineers (IRSME) (Special Class Railway Apprentice Examination 1971),
Shri Kumar is an outstanding athlete and excellent player of Badminton. Shri Kumar has featured on National Geographic Channel in the serial “Seven Mega Cities of the World” and holds a record of longest Live TV Interview by a Railway Officer on National TV Channel.

खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रेल यात्री

ओये झल्लेया शुक्र है आज तो बाल बाल बच गए |ओये अच्छे खासे राजधानी एक्सप्रेस से न्यू दिल्ली आज रहे थे कि असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुँचते ही डब्बे में हाहाकार मच गई कच्ची पक्की नीद से जाग कर देखा तो पैंट्री कार में आग लगी हुई थी|ओये यारा ये रेलवे वाले आये दिन किसी न किसी बहाने से किराया बढ़ाते जा रहे हैं लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए कोई इन्तेजाम नहीं कर रहे अब देखो खाने के दाम बढ़ा दिए और इनकी नालायकी के कारण पैंट्री कार में आग लग गई |

झल्ला

भापा जी आप जी भी अजीब अजीब गल्लां करने लग पए हो| खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?ओ जी खाने के दाम बढ़ाये तो खाना भी तो देंगे के नहीं |अब सुरक्षा के लिए तो आपसे कोई फीस नहीं ले रहे इसीलिए जी सुरक्षा कैसी?हाँ एक बात की गारंटी है कि अगर कोई मर मरा गया होगा तो दो तीन लाख रुपये की इमदाद जरूर मिल जायेगी घबराओ नही इसके लिए बहुतेरे फंड्स हैं|

किराये-भाड़े बढ़ाने के बाद अब रेलवे ने 17 अक्टूबर से कैटरिंग दरें भी बढ़ाने की घोषण की:रेल किराये में पुनः बढोत्तरी

किराये-भाड़े बढ़ाने के बाद अब रेलवे ने कैटरिंग दरें भी बढ़ाने का फैसला किया है। यह बढोत्तरी 17 अक्टूबर से राजधानी, शताब्‍दी, दूरंतो गाडि़यों में लागू होगी|क्योंकि कैटरिंग की दरें टिकट की कीमत में शामिल होती हैं इसीलिए अब किराये में भी वृद्धि होगी| इस बढोत्तरी के समर्थन में कैटरिंग मेन्‍यू में भी संशोधन का आश्वासन दिया गया है |
रेल मंत्रालय ने राजधानी/शताब्‍दी/दूरंतो गाडि़यों के लिए मेन्‍यू और दरों की समीक्षा करने का निर्णय किया है उल्‍लेखनीय है कि मेन्‍यू और दरें इन तीनों गाडि़यों के किराये में शामिल रहे हैं, जिनकी समीक्षा 1999 से नहीं की गई थी, जबकि इस दौरान कच्‍चे माल की कीमतों, सेवा खर्चों इत्‍यादि में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। इसके मद्देनज़र कीमतों और दरों की समीक्षा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक समिति का गठन किया था।
नई दरें इस प्रकार होंगी –
[१]एसी (राजधानी/दूरंतो)/ एक्‍जेक्यूटिव क्‍लास (शताब्‍दी) – सुबह की चाय और शाम की चाय की दरों में क्रमश: 35 प्रतिशत और 30 प्रतिशत कमी का प्रस्‍ताव किया गया है। नाश्‍ते, दोपहर/रात के भोजन की दरों में क्रमश: 35 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव है।
[२]एसी/3एसी (राजधानी/दूरंतो)/वातानुकूलित कुर्सी यान (शताब्‍दी)-सुबह की चाय और शाम की चाय की दरों में क्रमश: 40 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कमी का प्रस्‍ताव किया गया है। नाश्‍ते, दोपहर/रात के भोजन की दरों में क्रमश: 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव है।
[अ]राजधानी और दूरंतो गाडि़यों में ‘कॉम्‍बो मील’ की नयी अवधारणा वैकल्पिक भोजन के रूप में प्रस्तावित की गई है। इसकी कीमत नियमित दोपहर और रात के भोजन की कीमत की आधी होगी, ताकि खाद्य सामग्री व्‍यर्थ होने से बचायी जा सके।
[आ]एक्‍लेयर, टी-बैग, फलों के जूस आदि जैसी अतिरिक्‍त सामग्रियों को मेन्‍यू से हटाने के कारण दरों में कमी की गई है।
[क ]सेवा गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए निम्‍नलिखित उपाय किए जा रहे हैं –
रेलवे बोर्ड में एक खानपान सेवा निगरानी प्रकोष्‍ठ कायम किया गया है, ताकि यात्रियों की शिकायतें दूर की जा सकें।
लाइसेंसधारियों को रेलवे परिसर में यथासंभव आधुनिक बेस-किचन बनाना होगा, ताकि भोजन की गुणवत्‍ता सुधारी जा सके और उसकी निगरानी तथा निरीक्षण संभव हो सके। इन बेस किचन को आईएसओ 22000:2005 का प्रमाण-पत्र प्राप्‍त होना चाहिए। ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की साफ-सुथरी हालत में आपूर्ति के लिए कड़े गुणवत्‍ता मानदंड बनाये गये हैं। एफपीओ/एगमार्क द्वारा स्‍वीकृत पदार्थों की आपूर्ति अनिवार्य की गई है।
सेवाओं की गुणवत्‍ता की समय-समय पर प्रतिष्ठित और स्‍वतंत्र एंजेसी द्वारा खातों की जांच कराने का प्रावधान किया गया है, ताकि गुणवत्‍ता की जांच सुनिश्चित की जा सके। इन एजेंसियों की नियुक्ति क्षेत्रीय रेल विभाग करेंगे।

दुरंतो एक्‍सप्रेस रेलगाड़ि‍यों के एसी श्रेणी के भाड़े को राजधानी-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस की श्रेणि‍‍यों के बराबर कि‍या गया

दुरंतो एक्‍सप्रेस रेलगाड़ि‍यों के एसी श्रेणी के भाड़े को राजधानी-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस की श्रेणि‍‍यों के बराबर कि‍या गया|
भारतीय रेल मंत्रालय ने दुरंतो रेलगाड़ि‍यों में एसी श्रेणी के भाड़े में और संशोधन करने का फैसला कि‍या है | इन भाड़ों को राजधानी शताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तुलनात्‍मक श्रेणि‍‍यों के बराबर बना दि‍या है। स्‍लीपर श्रेणी और गैर एसी चेयर कार श्रेणि‍‍यों के भाड़े में कोई परि‍वर्तन नहीं कि‍या गया। दुरंतो एक्‍सप्रेस के भाड़े में की गई नई तबदीली 10 अक्‍तूबर, 2013 से लागू होगी। अगर पूर्व संशोधि‍त दर पर पहले टि‍कट जारी की गई है तो 10 अक्‍तूबर, 2013 या उसके बाद की गई यात्रा के लि‍ए भाड़े के अंतर और अन्‍य शुल्‍क की वसूली की जाएगी। रेलगाड़ी में मौजूद डीटीई वसूली करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले बुकि‍न्‍ग/आरक्षण कार्यालय में भाड़े का अंतर वसूला जा सकेगा।

यात्री रेलों में भी तत्काल टिकट की योजना लागू होगी

भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने की घोषणा की है|रेल मंत्रालय ने तत्काल योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने का फैसला लिया है। यात्री रेलों की जिन आरक्षित श्रेणियों में तत्काल योजना उपलब्ध होगी वे हैं-
द्वितीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी. इकोनॉमी,
चेयर श्रेणी,
स्लीपर श्रेणी तथा
द्वितीय आरक्षित सिटिंग। इस कार्य के लिए श्रेत्रीय रेलवे यात्री रेल विशेष की पहचान करेगा तथा उस रेल/श्रेणी में तत्काल सेवा देने का फैसला लिया जाएगा, पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जिसका इस्तेमाल 60 % से अधिक इस्तेमाल हुआ हो। विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम तत्काल शुल्क सामान्य तत्काल शुल्क के अनुरूप ही होगा। चिन्हित की गयी यात्री रेल में सामान्य तत्काल योजना की सभी शर्तें लागू होंगी।
गौरतलब है कि तत्काल योजना को 1997 में उन यात्रियों की सुविधा के लिए आरंभ किया गया जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे यात्रियों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए यह सेवा शुरू की गई। वर्तमान में यह सेवा लगभग सभी मेल/एक्सप्रेस रेलों में प्रथम श्रेणी तथा ए.सी. प्रथम श्रेणी को छोड़कर सभी आरक्षित श्रेणियों में उपलब्ध है।
क्षेत्रीय रेलवे इस योजना के आरम्भ किये जाने की तिथि तथा विशेष अधिसूचना रेल विशेष को अपने स्तर पर जारी करेगा।

इज्‍जत'[MSC] मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये

‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये
रेल मंत्रालय ने ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन (इज्‍जत एम.एस.सी.) योजना के दुरुपयोग को रोकने और कम आय वर्ग तक इस योजना की वास्‍तविक पहुंच को सुनिश्चित करने के क्रम में नए कदम उठाए हैं।
नए उपायों के तहत निम्‍नलिखित निर्णय लिए गए हैं।
(1). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी करने हेतु प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, स्‍थानीय सरकारी अधिकारी जैसे बीडीओ, तहसीलदार आदि द्वारा भी सत्‍यापित किया जाएगा।
(2). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी कराने के लिए पहचान के तौर पर निवास स्‍थान, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली के बिल की फोटो कापी अनिवार्य है और इनके मिलान के लिए मूल दस्‍तावेजों की जांच भी की जानी आवश्‍यक है।
(3). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट योजना की अन्‍य शर्तो में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
(4). इज्‍जत मासिक सीजन टिकट योजना में उपर्युक्‍त बदलाव 15 अक्‍तूबर 2013 से प्रभावी होंगे।