Ad

Tag: Indian union Muslim league

इंडियन यूनियन मुस्‍लिमलीग ने भी पीएम राहत कोष में दिए 25 लाख रुपए

[NewDelhi]इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने भी राष्ट्रीय आपदा से जूझने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दिए
सांसद व इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग के अध्‍यक्ष श्री ई. अहमतद ने आज प्रधानमंत्री को 25 लाख रुपए का चेक भेंट किया। प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में यह राशि बाढ़ राहत +पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदान की गई है। इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने राहत कार्यों के लिए प्रधानमंत्री को हर संभव सहयोग देने का आश्‍वासन भी दिया है|

,

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. .यु. मु एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक जियाउल हक़ की ड्यूटी पर निर्मम हत्या के आरोपी पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की मांग इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ने उठाई है|मोहम्मद उवेस एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन में यह मांग उठाई गई है|नईम अंसारी के न्रेतत्व में कचहरी परिसर पहुंचे लीग के सदस्यों ने मुस्लिम उत्पीडन के विरुद्ध भी आवाज़ उठाई प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव तथा उनके भाई सुरेश के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच तथा मदद की जो भी मांगें रखी थीं, उन्हें सरकार ने बिना वक्त गंवाए पूरा किया है।इससे पूर्व प्रदेश मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा का दौरा किया और डी एस पी हक़ की विधवा की मांग पर केस को सी बी आई को दिए जाने की घोषणा के साथ उन्हें सम्मान जनक नौकरी देने का आश्वासन दे दिया है|