Ad

Tag: IndianewSatire

गांधियों को एक जुट होने की सलाह,यूं पी के यादवों के काम आई,लो स की बहस में डिंपल भी कूदी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो ये सपा वालों केलोक सभा में ओनली ३ सांसद हैं और इन्होने ही हसाड़ी नाक में दम कर रखा है|पहले मुलायम सिंह यादव और धर्मेन्द्र यादव और अब इनकी बहु श्रीमती डिम्पल यादव भी संसद में आकर अपने मुख्य मंत्री पति अखिलेश यादव की सरकार के बचाव में खड़ी हो गई| ठीक है इन्हें अपराध ग्रस्त उत्तर प्रदेश में अपने पति की सरकार का बचाव करना है, बेशक करें ,लेकिन हसाड़ी मध्य प्रदेश+राजस्थान आदि आदि सोणी सरकारों को क्यूँ कोसने लगती हैं

झल्ला

ओ सेठ जी कोई बात नहीं ,दरअसल कांग्रेस के सभी गांधियों को एक जुट होकर कांग्रेस का न्रेतत्व करने की सलाह दी गई थी उन्होंने तो अभी तक इस विषय में कोई प्रगति दिखाई नही लेकिन दूरद्रष्टा की तरह सपाई नेतागण उस सलाह को सर माथे लेकर संसद में जुड़ गए हैं

जिस कुरुछेत्र में कभी धर्म युद्ध लड़ा गया था वहां धर्म पर कब्जा करने के लिए महाभारत मैदान तैयार करा दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

नानक नाम लेवा चिंतित सिख

ओये झल्लेया हरियाणा में ये क्या पाप कमाया जा रहा है?जिस कुरुछेत्र में कभी धर्म युद्ध लड़ा गया था वहांकांग्रेस ने सियासी फायदे के लिए धर्म पर कब्जा करने को महाभारत मैदान तैयार करा दिया ओये जिस दिन सारी दुनिया हिरोशिमा में बम गिराये जाने की घटना से व्यथित है |शांति के लिए दुहाई देती फिर रही है उसी दिन हरियाणे के कुरुछेत्र में कांग्रेस के उकसावे में आए एच एस जी पी सी के सिखों ने कृपाणे चला दी और पोलिस ने भी लाठी+गोली+आंसू गैसके बम +तक चला दिए| | ओये ये तो हसाडे गुरुओं की शिक्षा दीक्षा का घोर अपमान है

झल्ला

भापा जी वाकई इस कुरुछेत्र में कभी धर्म युद्ध लड़ा गया और अब धर्म पर कब्जा करने के लिए छठी पादशाही के गुरुद्वारे पर युद्ध कराया जा रहा है यहां तक कि आधुनिक संजय “उवाच” रोकने के लिए मीडिया तक को अस्पताल पहुंचा दिया |शायद इसीलिए इस युग को कलयुग कहा गया है

एस पी सांसदों का हाजमा हुआ कमजोर,संसद की कैंटीन में एक दिन खाना खा कर प्रो. के बाद ऐक्ट्रेस भी बीमार

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये संसद की कैंटीन वालों की हमने कौन सी भैंस खोली है जो ये हसाडे नेताओं को बासी खाना खिला कर बीमार करने पर तुले हुए हैं |ओये यहाँ खाना खा कर पहले प्रो राम गोपाल यादव और फिर जया बच्चन भी बीमार पड़ गई हैं| इस पर ये पूर्व कांग्रेसी संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला संसद में नंगई से बता रहे हैं कि कैंटीन में खाना तो जी सुबह छह बजे मंगा लिया जाता है उसी को पूरे दिन खिलाया जाता है |अब जब सुबह छह बजे खाना मंगवाया जाता है तो उससे पहले बनवाया जाता होगा और ये दादागिरी पिछले पांच सालों से चल रही है |ओये कांग्रेस हमसे समर्थन लेने के लिए अब क्याहसाडे सांसदों को बीमार करने वाले हथकंडे अपनाएगी ?ओये हम लोग शांति प्रिय हैं इसीलिए शिव सैनिकों वाली भाषा में जवाब भी नहीं दे सकते |

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी पहले आप ये बताओ कि आप लोगों की इस पीड़ा को उठाने के लिए बिहार से जे डी यूं के के सी त्यागी को आगे क्यूँ आना पढ़ा ? अरे भापा जी आप लोगों के कमानियाँ +पट्टे तो ऐतिहासिक मजबूत हैं फिर ये लोक सभा के चुनाव हारते ही आप लोगों का हाजमा इतना कमजोर कैसे हो गया ?

अखिलेश यादव जी प्रदेश में कानून व्यवस्था पर आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो इन भाजपाइयों ने हसाडे नाल ही दादा गिरी दिखानी शुरू कर दी ||ये राम नाइक ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर बनते ही यहां की कानून व्यवस्था को समस्या बता दिया और इसे मुद्दा बनाने की सियासी मुहीम शुरू कर दी |अरे भाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी भी है दम क्योंकि यहाँ जुर्म हैं सबसे कम |लगता है नाइक जी प्रॉपर होम वर्क करके नहीं आये

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आप जी के वयोवृद्ध नेता जी का सम्मान करते हुए केसरी नाथ त्रिपाठी के बजाय भोले भाले राम नाइक को आप की यूं पी का गवर्नर बनाया गया है इस पर भी आप लोगों ने लखनऊ हाई कोर्ट में जनहित याचिका डाल कर राम+नाइक की नियुक्ति को ही चुनौती दे डाली|अब शुरुआत जब आप लोगों ने की है तो भुगतनी भी तो आप को ही पढ़ेगीइसीलिए झल्लेविचारानुसार आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो

गाजा पट्टी पर वोट बैंक की फ्लाइट को लैंड करने की कांग्रेसी उड़ान को सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में रोका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार ने राज्य सभा को मखौल बना कर रख छोड़ा है|देख तो इजराइल के हमलों से लहू लुहान पश्चिम एशिया की मशहूर+मारूफ गाजा पट्टी+फिलिस्तीन पर चर्चा कराने को लेकर इनके अपने मंत्रियों में ही एका नहीं दिख रहा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के ब्रिक्स सम्मलेन में अफगानिस्तान से अफ्रिका में फैली अशांति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और यहाँ अपने देश में उनके अपने विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में चर्चा कराने से ही इंकार कर दिया जबकि बुधवार को इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा निर्धारित थी |ओये अब क्या आगे से ऐसे ही चलेगी राज्य सभा ?पहले चर्चा के लिए समय देंगे फिर मुकर जायेंगे ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपकी कांग्रेस और सहयोगी लेफ्टिस्ट लोग अपने वोट बैंक की फ्लाइट को मुस्लिम छेत्र की गाजा पट्टी पर लैंड कराना चाह रहे हैं और आपकी इस उत्साहित उड़ान के लिए संसदीय मामलों के मंत्री ने गलती से निशुल्क ऐ टी ऍफ़ ATF दे दिया |अब इस गलती को दुरूस्त करने के लिए विदेश मामलों की मंत्री ने क्लियरेंस नहीं दी तो क्यूँ आप लोग इसका पहाड़ बना कर देश का समय और धन बर्बाद कर रहे हो ?

कांग्रेस और “आप” ने मोदी का विरोध करने के लिए अदला बदली किये अपने गोल पोस्ट

cartoon bjp cheeyar leader

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी वाले आखिर कार निकले न मौसेरे मौसेरे |ओये हसाडे बैलेंस्ड रेल बजट के खिलाफ भी एक दूजे के स्वर में स्वर मिला कर वातावरण को इम्बैलेंसड किये जा रहे हैं |एक मौसेरा सड़क पर हसाडे गौड़ा की सरकारी नाम प्लेट को गर्व से तोड़ा जा रहा है तो दूसरे मौसेरे चिट्ठियों पर चिट्ठियां लिखे जा रहे हैं और “हाथ” मजबूत करने पे तुले हैं| cartoon cheeyar leader aap party

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आज कल राजनीती भी फुटबॉल की तरह ही हो गई है इसीलिए हाफ मैच के बाद “आप” पार्टी और कांग्रेस ने गोलपोस्ट बदल लिए हैं कांग्रेस जो पहले मीडिया में ब्यान बाजी में बिजी रहती थी वोह अब ऐ सी की ठंडक छोड़ कर गर्म सडकों परप्रदर्शन करती दिख रही है और कल तक प्रदर्शन से मीडिया को बांधे रखने में माहिर “आप”वाले अब ऐ सी में बैठ कर चिट्ठियां लिख मीडिया में छाए हुए हैं |cartoon4

स्थापना दिवसों पर मोदी भापे के ट्वीटों का असर राज्यों पर भी पढ़े तो हो जाये न सोने पे सुहागा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ा सोणा नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी सभी संस्थाओं को सम्मान देने के लिए, बिना किसी भेद भाव के, उनके स्थापना दिवसों पर नियमित रूप से बधाई सन्देश ट्वीट कर रहे हैं
इसी हफ्ते मोदी जी ने[१] सांख्यिकी दिवस[२]चिकित्‍सक दिवस[३]चार्टर्ड एकाउंटेड दिवस[४]रमजान दिवस [५] और यहाँ तक कि कनाडा दिवस पर भी समान रूप से बधाई ट्वीट की है

झल्ला

सेठ जी मोदी भापे का आम जनता से सीधे संवाद का यह प्रयास वाकई भापे को अमेरिकन बराक ओबामा के समतुल्य खड़ा करता है लेकिनसेठ जी मजा तब है कि जब इन संदेशों का राज्यों के कर्णधारों पर भी असर पढ़े| उदहारण के तौर पर अब देखो बिहार में भी सांख्यिकी दिवस धूम धाम से मनाया गया लेकिन उसके अगले दिन ही प्रदेश की राजधानी पटना में अपना वेतन मांग रहे सांख्यिकी विभाग के कर्मियों को लाठियों से निर्ममता पूर्वक पीटा गया|भाग दौड़ में जो बेचारे गिर गए उन्हें तो घेर कर पीटा गया|
अगले डाक्टर दिवस पर अगर देश में डाक्टर बनाने वाले कारखानो में लाखों रुपयों की कैपिटेशन फी के चलन का टंटा खत्म हो जाये तो समझो सोने पे सुहागा
रमजान के महीने में साफ़ सफाई हो जाये बिजली मिल जाये और पानी पीने को हो तो दुआएं मिल जाएँ
चार्टर्ड एकाउंटेंट कौन सा सस्ते में बन रहे हैं|
अगले कनाडा दिवस पर वीजा मिल जाये तो कहने ही क्या

पश्चिमी बंगाल में तापस पाल जैसे मुल्क के अली कुली ही सों बिन्ध्यो अब आगे कौन हवाल ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी पीड़ित महिला

ओये झेलता क्या बुरा जमाना आ गया है|देख तो पश्चिमी बंगाल की सत्ता रुड तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल ने फ़िल्मी विलेन का रोल निभाते हुए खुले आम जनसभा में विपक्षी माकपा की महिलाओं का बलात्कार करने और कार्यकर्ताओं की हत्या करने की धमकी दे डाली है|राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक महिला हैं और अन्याय के विरुद्ध लड़ती आ रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कराई|यहांतक कि मुल्क में ढेरों महिला सरंक्षक संघ हैं लेकिन किसी ने भी ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं कराई| सभी मीडिया में ब्यान देकर इतिश्री कर रहे हैं

झल्ला

ओ मेरी भैण प्यारिये हुन “अली कुली ही सो बिन्ध्यो तब आगे कौन हवाल”

अरुण जी जेटली जी बजट में बनिया बाजीगरी के बजाय ITकी सीमा को बढ़ाओ, सरचार्जेस को प्लीज हटाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया कभी तो हंस भी लिया कर देख हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली जी , महंगाई की मार का दर्द कम करने के लिए,अपने १० जुलाई के बजट में ८० सी में मिलने वाली टैक्स छूट को दोगुना करके २ लाख रुपये कर सकते हैं|ओये अब तो मानता है न कि हमने चुनावों में जो वायदे किये थे उनका पालन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि बनिया बाजीगरी दिखने के चक्कर में बेचारी कांग्रेस “न घर की रही और न ही घाट की” अब आप लोग भी वोही बाजी गरी दिखा रहे हो|अरे भापा जी इस छूट से फायदा तो सरकारी खजाने को ही होगा क्योंकि जिन संस्थाओं+योजनाओं में पैसा फंसाने की इजाजत है उन संस्थाओं के लाभांश का भी उपयोग आप जी के द्वारा ही किया जाना है| होम लोन में छूट का फायदा भी आप के चहेते बिल्डरों को ही होना है |इसीलिए झल्लेविचारनुसार यदि आप लोग वास्तव में मिडिल क्लास को कोई राहत देना चाहते हो तो प्लीज रिपीट प्लीज आय कर की सीमा को बढ़ाओ+ इनकम टैक्स पर लगाये गए सरचार्जेस को हटाओ फिर अपनी दरियादिली दिखाओ

अखिलेश यादव जी,कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता से फीस निर्धारित करो वरना भूल जाओ राइजिंग स्टेट

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

राइजिंग सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब हसाडे उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढाई सस्ती हो जाणी है| ओये हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने एम बी ऐ +इंजीनियरिंग की फीस कम करने का निर्णय ले लिया है|ओये अब तो मान ले ,हसाड़ा उत्तर प्रदेश बन रहा है राइजिंग प्रदेश

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आपजी के मुख से ये चतुराई वाली बातें हजम नहीं हो रही|आप जी के प्रदेश में फीस बढ़ाने की मांग करने वाले ५० कालेजों में पढाई का स्तर निम्न पाया गया है|इसके आलावा लगभग साढ़े आठ सौ कालेजों में दो लाख से ज्यादा सीटें हैं लेकिन जस्ट टेल मी के इनमे से पिछले तीन साल से कितने कालेजों में सीटें फुल रही हैं|अरे पहलवान जी खाली सीटों से त्रस्त इन कालेजों को फीस कम नहीं करनी पढ़े इसीलिए ये लोग उलटे फीस बढ़ाने को दबाब बनाते रहते हैं |झल्लेविचारनुसार सही मायने में यदि उत्तर प्रदेश को राइजिंग प्रदेश बनाना है तो जनता के पैसे देकर निजी मीडिया में अपनी फोटो छपवाने की मृग तृष्णा छोड़ो|छात्रों के भले के लिए सभी कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता के अनुसार फीस निर्धारित करवाओ|वरना तो याद करलो भाजपाई शाइनिंग इंडिया के नतीजों को|