Ad

Tag: IndianewSatire

नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने जशोदा बेन नहीं मांगी १०० दिन का ओनली राजनीतिक हनीमून ही तो माँगा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो ये ५६ इंच के सीने वाले भाजपाई नरेंद्र मोदी के सुशासन के सारे दावे एक ही महीने में ध्वस्त हो गए |अब कैसा तड़प कर अपने ब्लॉग में १०० दिन का हनीमून मांग रहा है|ओये दूर के ढोल सभी को सुहावने ही दीखते हैं नजदीक आते ही सारी गलतफहमियां दूर होजाती हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी को अपनी पत्नी जशोदा बेन से १९६८ से अलग रखा जा रहा है इस पर अब मांगने पर भी राजनीतिक हनीमून और ओनली १०० दिन का हनीमून देने में भी आप लोग कांग्रेसियाये जा रहे हो | ६० महीने के जनादेश से सुशोभित सरकार का ओनली एक महीने में ही पोस्ट मार्टम करने लग गए,अब क्या बच्चे की जान ही ले लोगे?

महंगी “रसोई” में गैस कम खपेगी,ऐसे में मोदी भापा गैस के दाम बढ़ा कर राजनीतिक घाटे का सौदा क्यूँ करेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन महीने तक रसोई गैस+केरोसिन तेल के दाम नहीं बढ़ाने की घोषणा कर दी है| हम लोग पिछली यूं पी ऐ सरकार के झांसे में नहीं आने वाले |उन्होंने तो१० जनवरी को दाम बढ़ा कर मॉडल कोड आफ कंडक्ट के नाम पर हसाडे लिए पेंडिंग में डाल दिए थे | ओये खुश हो जा अब तो हसाड़ी CCEA ने भी कह दिया है कि रसोई गैस के दाम[ MMBTU] सितम्बर तक ४.२ $ ही रहेंगे|झल्ला

ओ मेरे सेठ जी कर दी न आपने व्यपारियों वाली बात| अरे फ़िलहाल महंगाई के कारण आम रसोई ठंडी चल रही हैं सो गैस की खपत भी कम होगी और ऐसे में गैस कंपनियों की आमदनी भी तो कम ही होगी | जाहिर है महंगी “रसोई” में गैस कम खपेगी, मोदी भापा तो ठहरा गुज्जू खुर्राट सो गैस के दाम बढ़ा कर राजनीतिक घाटे का सौदा क्यूँ करेगा |

हरियाणवी हुड्डा के हाथ में जमाई राजा है तो कांग्रेस की बेचारी “हाई कमान” क्यूँ हटाएँगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे हरियाणवी चौधरी भूपिंदर सिंह हुड्डा को हटाने की रोजाना नई ख़बरें फैलाई जा रही हैं|ओये हसाड़ी हाई कमान ने फैंसला ले लिया है ये भाजपाई लाख कहते फिरें हमने हरियाणा तो क्या महाराष्ट्र +असम में भी अपने सिपह सालार बदलने नहीं हैं

झल्ला

चतुर सुजाण सुणो जराखोल के दोनों कान |हरियाणा में ही हुआ करते थे एक चौधरी बंसी लाल उन्हों का गुरु मंत्र था कि जब मेरे पास बछड़ा[ अब स्वर्गीय संजय गांधी ] है तो माँ [ अब स्वर्गीय इंदिरा गांधी] कहाँ जाएगी यही गुरु मंत्र का जाप करते हुए हुड्डा ने भी दामाद [रोबर्ट वढेरा]को काबू किया हुआ है ऐसे में सास [हाई कमान]कहाँ जाएगी ?जहाँ तक बात महाराष्ट्र की है तो वहां चुनाव सर पर है ऐसे में जोखिम उठाना कोई नहीं चाहता| असम में कोई नई असामी मिलने पर तरुणाई के बारे में सोचा जाएगा