Ad

Tag: IndianExpress

भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये

[नई दिल्ली] भाजपा ने राहुल के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के पुराने मामले खोलने शुरू किये
बीते दिन जो मुद्दे रवि शंकर प्रसाद ने उठाये थे आज प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें आगे बढ़ाते हुए राहुल गाँधी को लैंड स्कैम्स में मुख्य लाभार्थी बताया |उन्होंने आरोप लगाया के रोबर्ट वाड्रा की आड़ में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने यह खेल खेला है| संबित पात्रा ने पुछा के वर्ष २००४ में राहुल गाँधी ने अपनी सम्पत्ति रु ५५ लाख बताई थी लेकिन २०१४ में यह सम्पत्ति ९ करोड़ में कैसे बढ़ गई|अपने इस आरोप के समर्थन में प्रवक्ता ने महरौली के फ़ार्म हाउस का उद्धारहण भी दिया |उन्होंने बताया के ५ एकड़ की इंद्रा फार्म हाउस नामक इस सम्पत्ति के माध्यम से प्राप्त काळा धन को सफ़ेद करने का प्रयास किया गया |इस इंद्रा फार्म हाउस के मालिकाना हक़ गाँधी परिवार का बताते हुए संबित पात्रा ने इसे दागी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड[एफ टी आई एल ] से भी जोड़ते हुएचेतावनी दी के अगर उनके यह तथ्य गलत हैं तो गाँधी परिवार उन पर मान हानि का केस दर्ज कर सकते हैं|
गौरतलब हे के ये मामले वर्ष २०१० में इंडियन एक्सप्रेस में छप चुके हैं |

ला कृ आडवाणी के आपातकाल की स्मृति में दिए गए ब्यान को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज

[नई दिल्ली] वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आपातकाल की स्मृति में दिए गए ब्यान को लेकर राजनितिक अटकलें तेज हो गई हैं|भारत में [अब स्वर्गीय] श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा २५-२६ जून को इमरजेंसी लगाई गई थी जिसकी स्मृति में इंडियन एक्सप्रेस ने वयोवृद्ध नेता एल के अडवाणी का इंटरव्यू छापा है |इसमें स्वाभाविक रूप से उन्होंने इमरजेंसी लगाये जाने और उससे बचने के अनेको पहलुओं पर राजनीतिक चर्चा की है|यदपि उन्होंने वर्तमान पीएम या व्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष टिपण्णी नहीं की है लेकिन कांग्रेस द्वारा उसे नरेंद्र मोदी के संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है |
अंग्रेजी के एक अखबार में दिए इंटरव्यू में अडवाणी ने कहा कि इमरजेंसी के पश्चात से अभी तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि १९७५-७७ की भांति लोक तंत्र दोबारा कुचला नहीं जाएगा जबकि लोक तंत्र को कुचलने वाली ताकतें प्रबल हुई है |
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा इस इमरजेंसी के बयान को हाथो हाथ लेकर इसे पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रित बताने का प्रयास किया जा रहा है|
पूर्व उपप्रधानमंत्री और अभी बीजेपी के मागदर्शक मंडल के सदस्य श्री आडवाणी ने यदपि इमरजेंसी को दोबारा लगाये जाने की संभावनाओं को बल नहीं दिया मगर यह जरूर कहा कि वास्तव में, कोई आसानी से ऐसा नहीं कर सकता है,मगर दोबारा ऐसा नहीं होगा यह नहीं कहा जा सकता ।१९७५-७७ में लगाईं गई इमरजेंसी में श्री आडवाणी सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को जेल में कैद करके रखा गया था।भाजपा और समर्थक दल इसे सामान्य बता कर संस्था केंद्रित अभिव्यक्ति बता रहे हैं जबकि कांग्रेस+आप+जे डी यूं +वाम पंथी आदि द्वारा अडवाणी की इस नवीनतम संशा को पीएम नरेंद्र मोदी का संदर्भ दिया जा रहा है |वरिष्ठ भाजपा के एक नेता ने अपना नाम नहीं बताने कि शर्त पर चुटकी ली है कि ये कांग्रेस यहीं नहीं रुकेंगे शीघ्र ही अडवाणी के बयान को सुषमा स्वराज से जोड़ते हुए भाजपा में दो गुट साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा सकता है |

Dr.A.Surya Prakash To Chair Prasar Bharti Board For 3 Years

Dr.A.Surya Prakash To Chair Prasar Bharti Board For Three Years
Dr.A.Surya Prakash [ExEditor Of Zee News] has been appointed as Chairman, Prasar Bharti Board for a full term of 3 years,
Three member committee headed by the Hon’ble Vice President, Hamid M Ansari recommended this appointment
Dr.A.Surya Prakash has vast experience of both TV and print media.
He has held key positions in several print and electronic media organizations.
He was Editor, Zee News, a 24-hour TV News Channel; Executive Editor, The Pioneer; India Editor, Asia Times, a business and political daily published from Bangkok and Singapore; Political Editor, Eenadu Group of Newspapers; and Chief of Bureau, Indian Express, New Delhi.
He is also known for his well-researched interventions on national political issues.
He is the Founder-Director of the Film and Media School at the Institute of Integrated Learning in Management, New Delhi and Founder-Director of the Pioneer Media School. He is currently Consulting Editor of the Pioneer and a Distinguished Fellow at the Vivekananda International Foundation, a New Delhi based Think-Tank.
The decision of the committee was communicated by the Hon’ble Vice President.

केजरीवाल जी अगर आप को जेड प्लस सिक्यूरिटी स्वीकार्य नहीं थी तो धरना या प्रदर्शन क्यूँ नहीं किया ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो हसाडे अरविन्द जी केजरीवाल साहब को बेफालतू में ही बदनाम किया जा रहा है ओये केजरीवाल साहब ने अपने लिए जेड प्लस सिक्यूरिटी ना तो कभी मांगी और नाही स्वीकार की अब इंडियन एक्सप्रेस वाले हम पर इल्जाम लगा रहे हैं कि केजरीवाल साहब ने ये वी आई पी सिक्यूरिटी स्वीकार की है ये तो हमें बदनाम करने की साजिश है

झल्ला

अरे भाई मियाँ आपने बेशक मांगी नहीं लेकिन आपजी के अरविन्द केजरीवाल साहब ने जेड प्लस सिक्यूरिटी का उपभोग तो किया |ये तो वोही बात हो गई कि भाई मैंने रिश्वत नही मांगी कोई जबरदस्ती रिश्वत दे गया तो मैंने रिश्वत जेब में रख ली इसमें मेरा क्या कसूर ?अगर आप लोगों को सिक्यूरिटी स्वीकार्य नहीं थी तो सिक्यूरिटी देने वालों के खिलाफ कोई धरना या प्रदर्शन क्यूँ नहीं किया ?