Ad

Tag: IndianGovt

पनामा+माल्टा ट्रेजेडी के फलते फूलते जा रहेअपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग

[नई दिल्ली,जालंधर]पनामा+माल्टा ट्रेडेजी के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग पनामा नाव दुर्घटना में २५ पंजाबी युवकों की मौत ने एक बार फिर समाज के साथ ही प्रदेश+राष्ट्रीय+अंतराष्ट्रीय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं |इस दुर्घटना में २५ पंजाबी नवयुवकों के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है |ये सभी पश्चिमी विकास की चकचौंध से मुग्ध थे और इन्हें गैरकानूनी ढंग से विकसित देश में प्रवेश कराया जाने का प्रयास किया जा रहा था |इसे पूर्व भी ऐसी घटनाएँ होती आ रही हैं |
दो दशक पूर्व माल्टा में भी ऐसे मार्मिक दुर्घटना घट चुकी है |जिसमे पौने तीन सौ बेशकीमती जिंदगियां काल के गाल में असमय ही समा गई| दुर्भागयवश इससे पंजाब+भारत और विकसित देशों द्वारा कोई सबक नही लिया गया जिस लापरवाही का परिणाम पनामा की दुर्घटना के रूप में सामने आया है |
यह कहना तर्क सगत ही होगा के इसमें यु एस अमेरिका जैसे देशों की एम्बेसी भी उतनी ही जिम्मेदार है जितने उनके अविभावक|प्रदेश के साथ राष्ट्रीय व्यवस्था का घिनौना अव्यवस्थित रूप भी उजागर हुआ है |पंजाब सरकार के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से पनामा बोट पीडितो के लिए सहायता मांगी है |उनसे प्रदेश भर में फैले अवैध व्यापारियों पर लगाम कसने की भी उम्मीद की जाती है |इसके लिए गोल्डन टेम्पल जैसे धार्मिक मंचों का प्रयोगभी किया जाना चाहिए
युवाओं के परिजन सोना उगल रही अपनी कृषि भूमि को गिरवी रख कर या ओने पौने भाव बेच कर स्वयं ही अपने भविष्य को तथाकथित ट्रेवेल एजेंटों को थमा देते हैं| ऐसा नहीं के कानूनी तरीके से अमेरिकन एम्बेसी से भी अनेकों द्वार सम्पर्क किया जाता है लेकिन दिल्ली स्थित अमेरिकन एम्बेसी द्वारा विशेषकर नई मेक्सिको के लिए बिना कारण बताये स्टूडेंट वीसा तक रिजेक्ट कर दिया जाता है |बेशक पंजाब में सोना खेतों में उगता है उसके बावजूद विकसित देशों की चका चौंध में अंधे युवकों की भी यहां कोई कमी नहीं है|एम्बेसी के अड़ियल रुख + अवैध आव्रजन का अपराधिक व्यापारी भरपूर लाभ उठाते हैं |प्रदेश और केंद्र के ख़ुफ़िया विभाग की अकर्मण्यता के फलस्वरूप ट्रेवेल एजेंटों की बन आती है और नवयुवकों को गुमराह करना आसान हो जाता है| इन दुर्घटनाओ की पुनरावृति को रोकने के लिए जहाँ अमेरिकन एम्बेसी को समझदारी दिखानी होगी वहीं युवाओं के परिजनों को भी ट्रेवल एजेंटों की ठोस जांच पड़ताल करके ही अपना भविष्य उनके हाथों सौंपना होगाइसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकारों को भी अपना ख़ुफ़िया तंत्र मजबूत करके इस अवैध अपराधिक कारोबार की रीड तोड़नी होगी |माल्टा +पनामा के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाना वक्त की मांग बन गई है |

विश्व बैंक हिमाचल प्रदेश में पनबिजली विकास के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

विश्व बैंक हिमाचल प्रदेश विकास के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा|
भारत सरकार+विश्व बैंक+हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच 10 करोड़ $ के विश्व बैंक ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
समझौते पर[१] भारत सरकार की ओर से आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव सुश्री उषा टाइटस [२]हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सचिव ( वित्त) श्रीकांत बालडी और [३]विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर श्री ओन्नो रूहल ने हस्ताक्षर किये।
इस ऋण समझौते का वित्तपोषण क्लीन टेक्नोलोजी फंड (सीटीएफ) द्वारा किया जाएगा। इससे हिमाचल प्रदेश में बेहतर नीतियां लागू करने और टिकाऊ पनबिजली संयंत्रों के विकास के मार्गदर्शन की परंपराओं+जलवायु परिवर्तन के प्रभावों में कमी लाने+ जलाशयों के बेहतर संरक्षण में स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण+ औद्योगिक उत्पादन की अपेक्षाकृत स्वच्छ विधियों को बढ़ावा देने+ पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने और निर्णय प्रक्रिया में जीआईएस को समायोजित करने में मदद मिलेगी।