Ad

Tag: IndianInstituteOfCharteredAccountants

स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का झाड़ू

[वाराणसी] स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी लगाएंगे क्लीन इंडिया के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी का झाड़ू
भारत के प्रधान मंत्री ने क्लीन इंडिया के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में आज स्टैंडिंग कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी शामिल किया|
प्रधानमंत्रीश्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बरसों से पढ़े मिट्टी +मलवे को हटाने और इसके पुराने पौराणिक वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट के पास जगन्नाथ गली में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने क्लीन इंडिया के अभियान में अनेकों प्रतिभाओं को शामिल करने की घोषणा भी की इनमे से कुछ नाम इस प्रकार हैं
नागालैंड के गर्वनर श्रीमान पद्मनाभाचार्य+डॉ. किरण बेदी+नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन करने वाली सोनल मान सिंह+कॉमेडी नाइट्स में प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा+खेल जगत में क्रिकेट के माध्यम से भारत को गौरव दिलाने वाले श्रीमान सौरव गांगुली+रामाजी राओ +आंध्र प्रदेश में इनाडु ग्रुप+ श्री अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप+इंडियन इंस्टिट्यूट ओफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI)+मुंबई के डिब्बे वाले+आदि
पी एम ने इस अवसर पर मीडिया और लोगों को सम्बोधित भी किया
“मैं विशेष रूप से काशी के नागरिकों का और स्वैच्छिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। बहुत वर्षों से यह घाट जो करोड़ों-करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केंद्र है, जो काशी की पहचान है, वो मिट्टी में दबे पड़े थे। नवंबर में जब मैं आया था तो, मैंने यहां पर श्रमानुभव का कार्यक्रम प्रारंभ किया था लेकिन बाद में लोगों ने, सामाजिक संस्थाओं ने, नगर निगम ने, सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना और आज हम देख रहे हैं कि सफाई के कारण जो घाट कभी मिट्टी के ढ़ेर थे वो अपने पुराने सौंदर्य के साथ मां गंगा के सामने प्रस्तुत हैं। मैं इस काम करने वाले सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर जो स्वच्छता का अभियान शुरू किया है उसे देश के सभी वर्गों ने सराहा है, अपना बनाया है और हर कोई सकारात्मक रूप से इस बात को आगे बढ़ा रहा है। मैं आज इस निमित्त मां गंगा के सामने खड़े रहकर के देश में इस काम को आगे बढ़ाने में, हर किसी की जो भूमिका रही है उनका भी अभिनंदन करता हूं, उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं आज फिर से एक बार मां गंगा के सामने प्रस्तुत होकर के उस श्रमानुभव का मैं आज भी लाभ उठाने वाला हूँ। लेकिन इसके साथ फिर एक बार कुछ लोगों को मैं फिर नॉमिनेट करने जा रहा हूं आज।इस बार व्यक्तियों को भी नॉमिनेट कर रहा हूं और कुछ संस्थाओं और संगठनों को भी नॉमिनेट करता हूं और वो संगठन और संस्थाएं ऐसी हैं जिनकी अपनी एक बहुत बड़ी ताकत हैं और वे बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।आज 25 दिसंबर है। मैं देश और दुनिया में सब को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और महाभारती के सपूत भारत रत्न श्रीमान अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उनको भी मैं हृदय से बुहत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 25 दिसंबर को काशी नरेश विभूति नारायण सिंह जी ने अपना देह छोड़ा था। उनका पुण्य स्मृतियां भी हमेशा काशी का गौरव गान बनी रही है। मैं उनको भी आदर पूर्वक अंजलि देता हूं।”
FILE PHOTO