Ad

Tag: IndianNationalCongress

शिवपाल चुनावों के बाद सपाई साईकिल का एक पहिया अलग करेंगे,बनाएंगे अपनी पार्टी!

shiv-pal-yadav-in-mawana[इटावा,यूपी]शिवपाल सपाई साईकिल का एक पहिया चुनावों के बाद अलग करेंगे,बनाएंगे अपनी पार्टी!
शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी[सपा] की रीढ़ कहा जाता रहा है लेकिन वर्तमान में सपा और कांग्रेस गठबंधन ने हाशिये पर पहुंच दिया हैं
सम्भवत इसी कुंठा के चलते शिवपाल सिंह यादव आगामी 11 मार्च के बाद अपनी नयी पार्टी बना सकते हैं
शिवपाल ने जसवन्तनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में एलान किया कि वह 11 मार्च के बाद नयी पार्टी बनाएंगे। इसी तारीख को विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे।
उन्होंने सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा आप [अखिलेश] देख लेना कि 11 मार्च के बाद आप सरकार बना लो।
हम 11 मार्च के बाद पार्टी बनाएंगे। हम पांच साल से मेहनत कर रहे हैं, आखिर हम कहां जाएं।’’ सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निकाले गये या बागी हुए उन समाजवादी नेताओं के पक्ष में प्रचार करेंगे, जो चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग किन्हीं कारणवश सपा से अलग हो गये हैं, उन्हें अपनी नयी पार्टी में शामिल करेंगे।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पहले ही सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध कर चुके हैं और सपा नेताओं से कांग्रेस की सीटों पर चुनाव लड़ने का आहवान कर चुके हैं \अब शिवपाल का नया एलान अखिलेश के लिये चुनावी गणित के लिहाज से मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
शिवपाल ने कहा ‘‘मैं हमेशा नेताजी के साथ रहूंगा लेकिन उनका अपमान बिल्कुल नहीं सहूंगा। मुझे अपने अच्छे कामों की सजा मिली है। जिन लोगों ने गड़बड़ियां की उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस में अपनी चुनावी रैली में शिवपाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि ‘साइकिल’ उनके हाथ में आ गयी है। जो भी लोग भितरघात कर रहे थे, वे साथ नहीं रह सकते।

पीएम”मोदी”ने बादल के समर्थन में जालंधर से शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया

Narendra Modi[जालंधर,पंजाब]प्रधान मंत्री “मोदी” ने जालंधर से बादल के समर्थन में शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रकाश सिंह बादल को किसानों+हिन्दू सिख एकता+गरीबों सच्चा हितेषी बताया|पीएम मोदी ने पंजाब को विदेशों में बदनाम करने वालों को भी आड़े हाथों लिया|
मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस चुनावी गठबंधन करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगी है, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी अंतिम सांसें ले रही है और इतिहास बन गई है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने तमाम तरह की रैलियां करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और सपा ने उसे चुनाव में जितनी सीटें दीं वह उतने पर ही राजी हो गई।
पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 40 साल तक जिन वामपंथियों के खिलाफ लड़ाई की, चुनावी लाभ के लिए उन्हीं वामपंथियों से हाथ मिला लिया।
पंजाब की जनता को कांग्रेस के इरादों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर अपना अस्तित्व बचाने की जुगत में लगी है और ऐसी पार्टी पर भरोसा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए भाजपा..शिअद गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।

राहुल को चमकाने के लिए सोणे मन मोहने एक्स पी एम की छवि खराब करने की जरुरत नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखणा अब हसाडे सोणे उपाध्य्क्ष राहुल गांधी जी के राष्ट्रीय जलवे ओये हसाड़ी पार्टी ने भी राहुल जी की छवि बनाने के लिए कमर कस ली है|
हरियाणा के सोहणा में शहरी + ग्रामणी+++ हिन्दू +मुस्लिम गरीबों के लिए क्वालिटी इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय खुलवाया है उससे सब तरफ वाहवाही हो रही है|लोक सभा में भी नारे लगवा दिए हैं अब तो चार राज्यों में होने वाले चुनावों में हसाड़ी हो जाणी है बल्ले बल्ले बाकि सारे हो जाणे हैं थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा गल हसाड़ी भी सुण खोल के दोनों काना| राहुल गांधी की छवि चमकाओं खुल के चमकाओ +जी भर के चमकाओं+ जम्म जम्म चमकाओं इसमें कोई बुराई नहीं हैं +कोई रुकावट भी नहीं है लेकिन अपने छुटभैय्यों को समझा दो कि इसके लिए डॉ मन मोहन सिंह की छवि बिगाड़ने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि अगर सोणे ते मन मोहने एक्स पी एम ने भीकोई किताब लिख डाली तो समझो आप जी की गई भैंस पानी में

Congress Celebrates Women’s Day By Showing Commitment For empowerment of women

Ruling Congress Party Is Celebrating Women Day By Showing Commitment For empowerment of India’s women
Congress party says “Today is about celebrating the women of India who make this country great.The Congress Party believes that India cannot become a superpower without the empowerment of its women. These are Rahul Gandhi’s words but we also believe in following them up with action”.In Its Blog Indian National Congress has claimed following achievements
[1] The Congress government has brought in a 50% quota for women in panchayats, which ushered in a silent revolution in rural India. By establishing a network of women self-help groups throughout India congress helped women stand on their feet.
[2] The Bharatiya Mahila Bank was established to provide women easy access to credit.
[3]With your support we were able to pass legislation that will begin to create a change – the landmark Anti-Rape Law and the Sexual Harassment of Women at Work place Act in 2013.
[4]We now need your support for the Women’s Reservation Bill, which will bring a 33% quota to all our state assemblies and to our nation’s parliament.
[5] But in addition to education and health, we know that women’s security is one of the biggest issues facing our society today. We have passed bills such as the Protection of Women from Domestic Violence Act, the Prohibition of Child Marriage Act and the Maternity Benefit Act.
[6]We stand with the thousands who have campaigned for a zero tolerance policy on rape. With your support we have worked hard to pass legislation that will begin to create a change passing the landmark Anti-Rape Law and the Sexual Harassment of Women at Workplace Act in 2013.
As Rahul Gandhi puts it, we look forward to a day when even more women become members of Parliament, chief ministers and even Prime Minister. of its women Bringing More Women’s Voices Into Politics
“When women, whom we all call abala becomes sabala, all those who are helpless will become powerful.” Mahatma Gandhi believed in the pivotal role of women in forging a new future for our country.
Since then, we have stood for the rights of women. We fought for a 33% quota for women in local self government. We stand with women in politics.
Courtesy Digital Team, INC
.

“पंजाब केसरी” लाला लाजपत राय को आज कृतघ्न राष्ट्र ने याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

“पंजाब केसरी” स्वर्गीय लाला लाजपत राय को आज कृतघ्न राष्ट्र ने याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की| लोक सभा स्पीकर श्रीमती मीरा कुमार ने आज सुबह संसद में देश के इस महान सपूत के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की |पंजाब के मोगा जिले में 28 जनवरी 1865 को जन्मे लालाजी स्वाधीनता संग्रामं में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं[बाल+पाल+लाल] में से एक नेता थे और पंजाब केसरी भी कहे जाते हैं|बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ इस त्रिमूर्ति को लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता था।
“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” का नारा देने वाले लाला लाजपत राय ने डीऐ वी स्कूल और पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना भी की थी।
30 अक्टूबर 1928 को इन्होंने लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन किया था जिसके दौरान हुए बर्बर लाठी-चार्ज हुआ जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए। इस प्रदर्शन में लगी चोटों से ही 17 नवम्बर 1928 को उनकौ देहान्त हो गया|उस समय उन्होंने कहा था “मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।” उनका यह कथन सत्य साबित हुआ और बहुत जल्द विदेशी शासक भारत छोड़ गए । शहीदे आजम भगत सिंह+ राजगुरू + सुखदेव लाला जी की मौत का बदला लेने के लिए 17 दिसंबर, 1928 को ब्रिटिश पुलिस के अफसर सांडर्स को गोली मार दी थी। सांडर्स की हत्या के मामले में ही राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
फ़ोटो कैप्शन
The Speaker, Lok Sabha, Smt. Meira Kumar paying homage to Lala Lajpat Rai on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on January 28, 2014.